Blog Details

A3R Mushroom Farms Success Story

A3R Mushroom Farms Success Story: इन 2 भाइयों ने मिलकर मशरूम बेचकर खड़ी कर दी करोड़ो की Company, पढ़े पूरी कहानी!

A3R Mushroom Farms Success Story: Business और Startup की दुनिया में आपने कई सारी Stories पढ़ी होंगी, पर आज हम आपके लिए एक ऐसे Business की कहानी लेकर आए हैं जिसमे आगरा के रहने वाले 2 भाइयों ने मिलकर सिर्फ मशरूम की मदद से करोड़ो की Company बना डाली है।

A3R Mushroom Farms Success Story
A3R Mushroom Farms Success Story

A3R Mushroom Farms Success Story

आज हम यहां पर बात कर रहे A3R Mushroom Farms की, जिसकी शुरुवात Rishabh Gupta और Ayush Gupta ने मिलकर की थी। इनके इस Business की सबसे खास बात यह रही कि इसे इन्होंने कुछ साल पहले ही मिलकर शुरू किया और 2024 के अंदर इनका ये Mushroom Farm करोड़ो की Value का बन चुका है।

ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो A3R Mushroom Farms Success Story के बारे में जानना चाहते हैं कि कैसे Ayush और Rishabh दोनो भाइयों ने मिलकर सिर्फ मशरूम की मदद से करोड़ की Company बना डाली है। इस Post के अंत तक बने रहे ताकि आपको A3R Mushroom Farms Success Story के बारे के जानकारी हो सके।

 

ऐसे हुई A3R Mushroom Farms की शुरुवात!

A3R Mushroom Farms की शुरुवात उत्तर प्रदेश के आगरा में रहने वाले 2 भाईयों Ayush Gupta और Rishabh Gupta ने मिलकर की हैं, इस Company को इन्होंने साल 2021 में शुरू किया था। Rishav Gupta इस Business से पहले दुबई में काम करते थे, पर जब विश्व में COVID 19 की बीमारी फैली तो Rishabh भारत वापस लौट आए थे। भारत आने के बाद Rishabh ने अपने परिवार के 3 Acre Land पर Organic Farming करनी शुरू की क्योंकि Farming में Rishabh का पहले से ही Interest था।

Rishabh ने जब Farming करनी शुरू की थी, उसी समय उनके भाई Ayush ने अपना BBA का कोर्स भी पूरा कर लिया था। इसी कारण Rishabh ने अपने भाई Ayush को Organic Farming में जोड़ लिया था और फिर दोनो भाइयों ने मिलकर सबसे पहले Cucumbers की Farmy करनी शुरू की। हालांकि Cucumbers के Farmy में इन्हे अधिक सफलता नही मिलती, इसी कारण 2 भाइयों ने मशरूम की Farming करनी शुरू की।

भारत में मशरूम की Farming करनी Easy नहीं होती क्योंकि भारत का मौसम मशरूम के लिए Friendly नहीं होता हैं, इसलिए दोनो भाइयों ने International Expert से मशरूम की Farming के बारे में Training लेनी शुरू की। जिसके बाद दोनो भाइयों ने Button मशरूम की Farmy के लिए Cold chamber और अलग अलग Facility बना ली और मशरूम की Farmy इन्होंने Good ways से शुरू कर दी।

A3R Mushroom Farms
A3R Mushroom Farms

शुरुवात ने आई कई दिक्कतें!

मशरूम की Farmy शुरू करने के बाद Rishabh और Ayush दोनो को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, और कई बार तो इनकी मशरूम की Crop भी Bad हो गई थी, पर इन्होंने कभी भी हार नही मानी और अपने Farmy के Project पर लगे रहे।

जिसके कारण साल 2021 में इन्हे बार बार कोशिश करते करते मशरूम की Farmy में सफलता मिल गई और इनके Farm में अच्छे और Excellent Quality के मशरूम बनने शुरू हो गए।

 

आज बन चुकी हैं करोड़ो की Company

साल 2021 में शुरू हुई Company A3R Mushroom Farms आज करोड़ो की बन चुकी हैं, Ayush और Rishabh दोनो भाई आज लगभग 1600 KG मशरूम की Crop हर दिन उगाते है। साथ ही में इनके Farm के मशरूम की Demand भी बहुत ज्यादा हैं, जिसके कारण आज के समय में यह दोनो भाई मिलकर दिन का लगभग 2 लाख रुपए कमा रहे है।

वही अगर इनके सालाना कमाई के बारे में बात करें तो हर साल इन दोनो भाइयों की A3R Mushroom Farms Company लगभग 7 करोड़ से अधिक का Revenue बना रही हैं, जिसके कारण A3R Mushroom Company की Valuation करोड़ो में पहुंच चुकी है।

तो इस तरह Ayush और Rishabh दोनो भाइयों ने मिलकर सिर्फ मशरूम बेचकर करोड़ो की Company बना डाली है।

हम आशा करते हैं कि इस Post से आपको A3R Mushroom Farms Success Story के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी Share करें ताकि उन्हें भी A3R Mushroom Farms के Success Story बारे में जानकारी मिल सके।

 

Read More –

Popular Category

Popular Category