Amitabh Bachchan 5 Best Movies: सदी के महानायक Amitabh Bachchan पिछले 5 दशकों से अपने दमदार अभिनय से अपने Fan का दिल जीतते आ रहे हैं. वह अपने करियर में एक से बढ़कर एक Movies में काम किया और कई बार Box office के बादशाह बनकर सामने आए. Amitabh Bachchan की Movies को आज भी काफी पसंद किया जाता है, क्योंकि उन्होंने समय के साथ-साथ अपने किरदार को भी बदला है।
Amitabh Bachchan 5 Best Movies
Bollywood के दिग्गज अभिनेता Amitabh Bachchan (Amitabh Bachchan) की दुनियाभर में गजब की Fan Following हैं और यही वजह है कि आज भी लोग उनकी Movies के इंतजार में बैठे रहते हैं. उनकी हालिया Movie ‘बह्मास्त्र’ और ‘ऊंचाई’ को भी लोगों का भरपूर प्यार मिला था.
आज हम आपके लिए Amitabh Bachchan की उन 5 बेहतरीन Movies की List लेकर आए हैं, जिसमें Amitabh के अभिनय को हद से ज्यादा पसंद किया गया था, जिसकी न सिर्फ कहानी अच्छी थी, बल्कि उन Movies की कहानियों ने दर्शकों का दिमाग हिला दिया था. तो आइए, जानते हैं Amitabh की उन 5 Best Movies के बारे में….
बदला
Amitabh Bachchan की यह Movie साल 2019 में आई थी, जो एक Suspense Thriller Movie थी, जो सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित थी. इस Movie को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. इस Movie को काफी पसंद किया गया था. इसमें Amitabh Bachchan के अलावा तापसी पन्नू, टोनी ल्यूक और अमृता सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आई थीं. यह Movie वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स, रेड चिलीज Entertainment और Azure Entertainment द्वारा निर्मित थी और यह Movie स्पेनिश Movie ‘The Invisible Guest’ की रीमेक थी. इस Movie का बजट सिर्फ 10 करोड़ था और इसका टोटल Box office Collection 138.49 करोड़ रुपये था.
वजीर
साल 2016 में आई Amitabh Bachchan की एक्शन थ्रिलर Movie ‘वजीर’ Release के साथ ही Box office पर धमाल मचाने लगी थी. यह Movie बेजॉय नांबियार द्वारा निर्देशित और विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित थी. इस Movie में Amitabh Bachchan के साथ फरहान अख्तर, अदिति राव हैदरी, मानव कौल और नील नितिन मुकेश भी नजर आए थे. वहीं, Movie में जॉन अब्राहम की विशेष उपस्थिति रही थी. wikipedia के आंकड़ों के अनुसरा, इस Movie को बनाने में Makers के 35 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और Movie की world Wild कमाई 78.7 करोड़ रुपये हुई थी.
पिंक
साल 2016 में Amitabh Bachchan की एक legal thriller Movie ‘पिंक’ से Box office पर Release के साथ ही तहलका मचा दिया था. यह Movie अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित और शूजीत सरकार, रितेश शाह और अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा लिखित थी. Movie का निर्माण राइजिंग सन Movies द्वारा 30 करोड़ के कुल बजट पर किया गया था, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया गया था, इसलिए Box office पर इसकी कुल कमाई 157.32 करोड़ हुई थी. इस Movie में Amitabh Bachchan के अलावा तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, एंड्रिया तारियांग, अंगद बेदी, तुषार पांडे, पीयूष मिश्रा और धृतिमान चटर्जी अहम भूमिकाओं में थें.
पीकू
Amitabh Bachchan की यह Movie साल 2015 में सिनेमाघरों में Release हुई थी, जो एक Comedy-drama Movie थी. इस Movie को भी काफी पसंद किया था, जो शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित और एनपी सिंह, रोनी लाहिड़ी और स्नेहा रजनी द्वारा निर्मित थी. इसमें Amitabh Bachchan के अलावा इरफान खान, दीपिका पादुकोण, मौसमी चटर्जी और जिशु सेनगुप्ता भी अहम Characters में थें. इस Movie की स्क्रिप्ट जूही चतुवेर्दी ने लिखी थी. वहीं, महज 42 करोड़ में बनकर तैयार हुई इस Movie का कुल Box office Collection 141 करोड़ रुपये था.
सत्याग्रह
यह Movie प्रकाश झा द्वारा निर्देशित 2013 की राजनीतिक ड्रामा Movie थी, जिसमें Amitabh Bachchan, अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन रामपाल, अमृता राव, मनोज बाजपेयी और विपिन शर्मा लीड रोल में थें. इस Movie को भी काफी पसंद किया था. Release के साथ ही यह Movie Box office पर छा गई थी. इस Movie को बनाने में Makers के 73 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और इसकी कुल कमाई 97.1 करोड़ रुपये हुई थी.
Employees DA Hike: कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अच्छी News! DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी
Don 3 movie: रणबीर कपूर की Movie ‘Don’ का आया बड़ा Update! जानें कब होगा इसका इंतजार पुरा
One Electric Motorcycles Kridn: मिलेंगे 96 Km घंटा की रफ्तार और शानदार Features
Poonam Pandey Death Fake News : पूनम पांडे होंगी गिरफ्तार? मरने का नाटक पड़ा महंगा
Anushka Sharma Pregnancy: दूसरी बार कोहली और अनुष्का के घर में पधारेंगे नन्ही मेहमान!