Anushka Sharma Pregnancy: दुनिया के सबसे बेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली और Bollywood की चर्चित अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को बेस्ट कपल में से एक माना जाता है। यह दोनों कपल काफी खूबसूरत लगते हैं,और एक दूसरे से काफी ज्यादा प्यार भी करते है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अक्सर News में बने रहते है। Internet पर काफी लंबे समय से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने Pregnancy की खबर को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में है।
News ऐसी आ रही है कि यह दूसरी बार माता-पिता बनने जा रहे है। हालांकि अभी तक विराट कोहली या फिर अनुष्का शर्मा ने इस खबर को official Announcement नहीं दिया है। लेकिन अब एक Cricketer ने इस बात को लेकर बहुत बड़ा खुलासा कर दिया है। यदि आप भी इस खबर को विस्तार में जानना चाहते हैं,तो इस Post के अंत तक बने रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है।
इस Cricketer ने किया Confirmed दूसरी बार विराट बनेंगे पापा
अफ्रीका के पूर्व कप्तान AB de villiers ने इस बात की Confirmation की है। Bollywood अभिनेत्री अनुष्का शर्मा लंबे समय से अपनी दूसरी Pregnancy की News को लेकर काफी सुर्खियों में बनी है, लेकिन अभी तक विराट कोहली या अनुष्का शर्मा की तरफ से इस News को लेकर कोई Confirmation नहीं हुई थी. लेकिन अब धुरंधर बल्लेबाज AB de villiers ने इस बात को लेकर काफी बड़ा खुलासा किया है।
उन्होंने इस बात की Confirmation कर दी है, यह कपल सच में अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे है। कहां जा रहा है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अब दूसरी बार माता-पिता बनने जा रहे हैं, जिसको लेकर काफी ज्यादा Excited है।
AB devilliers ने किया खुलासा
दरअसल AB de villiers ने शनिवार को अपने YouTube Channel पर Question आंसर सेशन के दौरान इस बात का खुलासा किया है। जिसमें यह Confirmation की गई है, कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने दूसरे बच्चे की Planning कर रहे है। जब एक Fan ने England के खिलाफ पहले 2 Test में जो में कोहली की अनुपस्थिति और अंतिम 3 माचो में उनकी संभावित वापसी के बारे में पूछा तो devilliers ने शेयर किया।
मैं उन्हें Text किया था उनसे सुना था मैं बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता। मैं बस इतना बता सकता हूं कि वह ठीक है, और अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता रहे हैं England के खिलाफ कुछ Test match में पहली बार ना आने का यही कारण है।
विराट के घर आने वाला है मेहमान (Anushka Sharma Pregnancy)
इसके बाद Devillers ने कहा कि मैं उन्हें मैसेज किया था। मैंने उन्हें लिखा कुछ समय आपसे मिलना चाहता था, बिस्कुट। आप कैसे हैं? फिर devilliers ने कोहली का मैसेज पढ़ते हुए उनका जवाब बताया कोहली लिखा अभी बस अपने परिवार के साथ रहने की जरूरत है।
मैं अच्छा हूं devilliers ने कोहली द्वारा परिवार को प्राथमिकता देने पर उनका Support किया और कहा हां उनका दूसरा बच्चा आने वाला है हां यह परिवार का समय है, और चीज उनके लिए महत्वपूर्ण है। अगर आप खुद के प्रति सच्चे और सच्चे नहीं है तो आप Track को देते हैं आप यहां किस लिए है। मुझे लगता है कि ज्यादातर लोग की प्राथमिकता परिवार है आप इसके लिए विराट को जज नहीं कर सकते है।
Biggies Burger Story: इस सख्श ने सिर्फ 2000 रुपए से बना डाली 100 करोड़ की Company, पढ़े पूरी कहानी!
Akshara Singh Income: बिहार की ये अभिनेत्री कमाती हैं करोड़ो रुपए, जाने पूरी Details!