Blog Details

Apple Vision Pro Price

Apple Vision Pro Price: देश विदेश के Location को घर बैठे करे Experience इस Apple Gadget से, Price है सिर्फ इतनी!

Apple Vision Pro Price: आज दुनिया में AI यानी Artificial Intelligence के आने के बाद कई नई नई चीजे आती जा रही हैं, जिसमे से एक Virtual Reality भी है। कई बड़ी कंपनिया जैसे Google, Apple, Facebook Virtual Reality Space में लंबे समय से काम कर रह है।

पर इसी बीच Apple ने Virtual Reality से जुड़ा अपना एक नया Gadget सभी के सामने पेश कर दिया हैं, जिसे देखकर सभी लोग हैरान हो गए है। Apple ने हाल ही में अपना नया Apple Vision Pro Market में launch कर दिया हैं, जिसकी मदद से अब आप कही भी पर Virtual Reality का आनंद ले सकते हैं और सिर्फ इस Gadget का इस्तमाल करके दुनिया के किसी Location में जा सकते है।

Apple Vision Pro Price
Apple Vision Pro Price

ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो Apple Vision Pro Price के बारे में जानना चाहते हैं कि भारत में इसकी Price हैं, इसलिए आज के इस Post में हम आपको Apple Vision Pro Price के साथ Apple Vision Pro के अन्य चीजों के बारे में भी आपको जानकारी देने वाले है।

Apple Vision Pro क्या हैं?

Apple Vision Pro Apple Company द्वारा तैयार किया गया प्रो Headset हैं जो AR और VR Technology की मदद से बनाया गया है। Apple के इस Product की मदद से आप कही पर भी बैठ कर किसी भी अन्य Location का Experience Virtual Reality द्वारा कर सकते है।

इसके साथ ही Apple का ने Apple Vision Pro iPhone के साथ भी Connect हो जाता हैं जिसकी मादा से आप Virtual दुनिया में अपना iPhone एक अलग Experience के साथ इस्तमाल कर पाते है।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by iJustine (@ijustine)

यह Apple का Gadget एक Headset के रूप में आता हैं, जिसे User को अपनी आंखो में लगाना होता हैं और इसके बाद जैसे ही एक User इसे Activate करता हैं तो उसके आंखो के सामने एक Virtual दुनिया शुरू हो जाती हैं जहा पर आपको सभी चीजे 3D में दिखाई देती है। इसके साथ ही आप इस Headset के द्वारा अपने iPhone का कोई भी काम आसानी से कर सकते है।

Apple Vision Pro Price
Apple Vision Pro Price

Apple Vision Pro Specification

Apple Company ने अपने इस नए Gadget को AR और VR Technology की मदद से तैयार किया हैं, जिसके कारण आपको इसमें Multiple Virtual Reality Touch Interface देखने के लिए मिल जाएगा। इसके साथ ही Apple Company ने इस Gadget को पहला 3D Camera का नाम दिया दिया है।

नीचे हमने Apple Vision Pro Specification के बारे में पूरी जानकारी Tabel द्वारा दी हुई हैं, जिसे आप पढ़ सकते है।

Feature Specification
Display 23 million pixels Micro‑OLED 3D display system
Video Playback Supports 24Fps and 30fps For Multiple Playback
Processor Apple R1 dual-chip with Apple M2 
Memory and Storage 16GB Unified memory, 256GB / 512GB / 1TB storage
Input Methods Hand, Eye, Voice Input
Sensors 2 x High-Resolution Main Camera, 4 x Eye-Tracking Camera, LiDAR Scanner, 4 x IMUs, Flicker Sensor, Ambient Light Sensor
Connectivity Wi-Fi 6 (802.11ax), Bluetooth 5.3
Weight 600-650 g
Battery Life 2 hours, Video Watch

Apple Vision Pro Price

Apple Company ने अपने नए Apple Vision Pro को सबसे पहले United States में 3,500 डॉलर की Price में launch किया हैं जिसे अभी तक हजारों लोगो ने खरीद भी लिया हैं और सभी लोगो को Apple का ये Product खूब पसंद भी आ रहा है। पर अभी तक इसे भारत में launch नही किया गया है।

पर अगर Apple Vision Pro Price के बारे में बात करें तो भारत में इसकी Price 2.8 लाख रुपए $3500 के हिसाब से हो सकती है। कुछ Reports के अनुसार कहा जा रहा हैं कि Apple Vision Pro आने वाले समय में भारत में भी जल्द launch हो सकता है।

Product Apple Vision Pro
Price in India Approx. ₹2.8 Lakhs

हम आशा करते हैं कि इस Post से आपको Apple Vision Pro Price के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी Share करें ताकि उन्हें भी Apple Vision Pro Price के बारे में Details मिल सके।

Best Gifts for Girlfriend: Girlfriend को पहली बार मिलने पर क्या Gift देना चाहिए? जाने सबसे Best Gifts के बारे में!

Samsung Galaxy A35 Launch Date: मिडरेंज के बजट में मचाएगा तहलका Samsung का ये SmartPhone, आएगा 5000 mAh Battery और 128GB Storage के साथ

Mukesh Ambani Bahu Viral Video: Black Dress में Event में आग लगाने पहुंची मुकेश अंबानी की बहु, वीडियो हुआ Viral

Poco F6 Launch in India: 80W फ़ास्ट चार्जर और 8GB RAM के साथ आ रहा है Poco का नया SmartPhone देखे सारे Features

Yes Bank Share Deal Details: इस डील से Yes Bank के Share ने 20% का मारा उछाल, जाने पूरी डिटेल्स!

Popular Category

Popular Category