Blog Details

Arbaaz Khan Wedding

Arbaaz Khan Wedding : पिता की शादी में पहुंचा बेटा, 57 साल की उम्र में की दूसरी शादी!

Arbaaz Khan Wedding : Bollywood Actor अरबाज खान ने अपनी Girlfriend शूरा खान से शादी कर ली है। Malaika Arora से तलाक के बाद 56 साल के अरबाज ने दूसरी शादी की है। अरबाज के बेटे अरहान खान भी शादी में शामिल हुए।

अरबाज खान की शादी में Genelia D’Souza से लेकर Bollywood के कई Legendary Stars ने शिरकत की। अरबाज खान और शुरा खान की शादी 24 दिसंबर 2023 को Salman Khan की बहन अर्पिता खान के घर पर हुई। इस शादी में कई सेलिब्रिटीज ने शिरकत की। सेलिब्रिटीज के Strange look ने लोगों का ध्यान खींचा है।

 

Arbaaz Khan Wedding: अरबाज खान की शादी में रवीना टंडन से लेकर Bollywood के Legendary Stars शामिल हुए थे

Actress रवीना टंडन अरबाज खान की Very good friend हैं। अरबाज की शादी में रवीना ने blue colour का Sharara पहना था। रवीना की बेटी राशा थडानी और बेटा रणबीर थडानी भी शादी में शामिल हुए थे। इस शाही शादी में Farah khan भी मौजूद थीं। फराह के Off white Color के Cord set ने सभी का ध्यान Attract किया।

Arbaaz Khan Wedding
Arbaaz Khan Wedding

Farah khan के भाई साजिद खान भी अरबाज खान की शादी में शामिल होने के लिए अर्पिता खान के घर आए थे। Marathi और Hindi movie के Famous Actor रितेश देशमुख अपने Entire family के साथ अरबाज और शुरा की शादी में शामिल हुए थे। अरबाज खान के बेटे Arhaan Khan भी अपनी पिता की Second Marriage में शामिल हुए थे।

Arbaaz Khan Wedding
Arbaaz Khan Wedding

अरबाज खान की जिंदगी के इस Important Days पर उनके भाई सलमान खान और सोहेल खान, पिता सलीम खान, मां सलमा खान और उनका बेटा Arhaan Khan पूरे खान परिवार के साथ अरबाज के साथ थे। अरबाज और शूरा खान की Marriage का एक Video सामने आया है, जिसमें सलमान खान और अरबाज का बेटा Marriage में Dance करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

पिता की शादी में पहुंचा बेटा!

अरबाज खान की Second Marriage में उनका बेटा अरहान खान भी शामिल था। अरहान अपने पिता की Marriage में बहुत खुश दिख रहा था। Social Media पर वह Enjoy करते हुए Photo और Video Viral हो रहे हैं। Wedding Ceremony में अरहान ने सलमान खान के साथ ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’ गाने पर Dance किया है।

अरबाज खान ने पहली बार Malaika Arora से शादी की थी। उनकी शादी 12 दिसंबर 1998 को हुई थी। फिर 2017 में वे अलग हो गए। उनके बेटे का नाम अरहान खान है। मलाइका से अलग होने के बाद और शूरा से शादी करने से पहले Arbaaz Georgia Andriani को date कर रहे थे। अरबाज की पत्नी शूरा एक makeup artist हैं। इसलिए उनके wedding ceremony में film industry के कई लोग Present थे।

 

भाई की शादी में Dance किया सलमान ने 

भाई की शादी में Dance किया सलमान ने 
भाई की शादी में Dance किया सलमान ने

अरबाज की शादी में रवीना टंडन, रितेश देशमुख सहित कई b town stars ने शिरकत की। अपने भाई की शादी में सलमान खान ने जमकर Dance किया। उनका एक Video सामने आया है, जिसमें वो शूरा के साथ Dance करते देखे जा सकते हैं। सलमान ने ‘दिल दियां गल्ला’ और ‘तेरे मस्त, मस्त दो नैन’ पर शूरा, अरहान और बाकी लोगों के साथ Dance किया। भाभीजान के साथ सलमान के Dance ने Praise लूट ली। 

 

शूरा से पहले मलाइका अरोड़ा के साथ जुड़ा था नाम

अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से 1998 में Marriage की थी। दोनों करीब 19 साल बाद अलग हो गए। मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज का नाम georgia andriani के साथ long time तक जुड़ा रहा। Georgia के बाद अरबाज ने शूरा को Date किया। दोनों की friendship एक movie set पर हुई थी और यहीं से इनका Love भी परवान चढ़ने लगा।

 

 

आज के इस Post में आपको Arbaaz Khan Wedding के बारे में Information बताई गई। उम्मीद है इस Post को पढ़ कर आपको इस फोन से जुड़े सभी Information मिल गए होंगे। 

अगर ये पोस्ट आपको पसन्द आया हो तो इसे अपने friends के साथ और social media पर शेयर ज़रूर करें। और ऐसे ही मनोरंजन के न्यूज़ को पढ़ने के लिए  Acwebsolution से जुड़े रहिए।

 

FAQs – Arbaaz Khan Wedding

Q. 1 Arbaaz Khan की Wedding कब हुई?

Ans. 24 दिसंबर 2023

Q. 2 Arbaaz Khan की पहली शादी किसके साथ हुई थी?

Ans. मलाइका अरोड़ा

Q. 3 Arbaaz Khan की पहली शादी कब हुई थी?

Ans. 12 दिसंबर 1998

Q. 4 Arbaaz Khan के बेटे का नाम क्या है?

Ans. अरहान खान

 

इन्हें भी पढ़ें – 

Motorola Edge Plus Launch Date, Motorola का ये बवाल स्मार्टफोन

Shahrukh Rejects Rajinikanth Movie: शाहरुख़ ने रिजेक्ट की रजनीकांत की फ़िल्म, जाने क्या थी वजह!

Off Air TV Shows List 2023: गिरती TRP के कारण बंद हुए 7 शानदार शो!

Popular Category

Popular Category