Attero Success Story: आज एक Startup की हम कहानी आपके सामने लेकर आये हैं, जिनके Innovative Idea के कारण उन्होंने अपने Startup की Value को 300 करोड़ रुपए तक बना लिया है।
साथ ही में इनके इस Startup की मदद से हमारे Environment पर एक बहुत Positive एफकेट भी पड़ रहा हैं, जिससे कई लोग इस Startup की तारीफ़ करते हुए भी नहीं थक रहे है। जी हम बात कर रहे हैं Attero Startup की जो एक नॉएडा बेस्ड Startup हैं, जिनका मुख्य काम electronic waste को Recycle करना हैं और उसमे से कीमती धातु को बाहर निकालना है।
Electronic Waste का मतलब ख़राब पड़े हुए Laptops और Phones है। इस Startup ने किस तरह शुरुवात की और आज कैसे यह 300 करोड़ का Startup बना, चलिए यह जानते है।
ये हैं Attero के Founder: Attero Success Story
Attero Startup को साल 2008 में भारत के Nitin Gupta और Rohan Gupta द्वारा शुरू किया गया था। Nitin Gupta एक MBA Graduate हैं London Business School से और Rohan Gupta एक Engineering Graduate है। दोनों ने इस Startup को उस समय शुरू करने का ठाना जब पूरी दुनिया के e-waste में भारत का एक बहुत बड़ा योगदान था।
साथ ही में उस समय भारत में e-waste की मात्रा भी बढ़ती जा रही थी क्योकि उस समय Laptop, Mobiles की Demand ओर अधिक बढ़ रही थी। इसी चीज को देखते हुए दोनों ने Attero को शुरू किया ताकि e-waste की मदद से ये एक अच्छे पैसे कमा सके और इससे हमारे Environment को भी फायदा मिल सके।
Mobile Phones, Televisions और Tablets के Waste की मदद से उनमे से कई तरह के धातु को बाहर निकालते है।
Article Title | कूड़े से सोना बनाकर बना डाली 300 करोड़ की Company |
Startup Name | Attero Recycling |
Founder | Rohan Gupta & Nitin Gupta |
When Started | In 2008 |
FY22 Revenue | 214 Crore |
Based In | In Noida, India |
Official Website | https://attero.in/ |
Li-ion Battery भी करते हैं Recycle
समय के साथ आगे बढ़ते हुए दोनों Founder नितिन और रोहन ने e-waste इंडस्ट्री में बढ़ते हुए Opportunities को देखते हुए Li-ion Battery को किस तरह Recycle किया जा सकता हैं, इसके ऊपर भी बहुत Research करना शुरू कर दिया था। जिसके कारण कुछ समय बाद जब उनकी Research सफल हुई तो साल 2019 में उन्होंने Li-ion Batteries को भी Recycle करना शुरू कर दिया था।
E-Waste में Li-ion Batteries की बहुत बड़ी मात्रा में Wastage होती हैं, और Attero के इस Li-ion Batteries के Recycle Processor के बाद अब Li-ion Batteries की मदद से Company को एक अच्छा फायदा हो रहा है।
Company ने करवाए हैं 38 Patent
आपको यह भी बता दें कि Attero ने आने वाले समय में आने वाले Challenges को टैकल करने के लिए अपने 38 Technologies पर Patent भी करवाया हुआ हैं, ताकि उनकी Technology कोई चोरी ना कर सके।
Company द्वारा Li-ion Battery Recycle करने के Processor को भी Attero ने Patent करवाया हुआ हैं क्योकि ये Company एक बिलकुल नए Technology का इसके लिए इस्तमाल करती है।
कमा चुके हैं 300 करोड़ रुपए तक
Inc42 के Report के अनुसार Attero इस समय एक Profitable Business हैं जिसने पिछले FY22 में 40 करोड़ रुपए का Profit कमाया था और लगभग 214 करोड़ रुपए का Revenue बनाया था।
अगर बात करें इस FY23 की तो Company के Reportes के अनुसार अभी तक इन्होने लगभग 300 करोड़ रुपए का Revenue बनाया हैं और ये रकम आगे बढ़ती जा रही है।
Company बनाती हैं ये Products
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि Attero डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्किट में अपने हाई क्वालिटी Products भी देती हैं जिसमे 99% Pure Cobalt Chips और Pharmaceutical grade lithium carbonate Products शामिल है। इनके भी Consumers भी इनके इन Products से काफी खुश है।
8000 करोड़ का करेगी Company Revenue
Attero इस समय बहुत ही limited जगहों पर काम कर रही हैं पर आने वाले समय में यह Company internationally एक बड़े लेवल पर अपने काम को बढ़ाने वाली हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि Company अपने Revenue को अगले 3 सालो के अंदर लगभग 8,000 करोड़ के पास लेकर जा सकती है।
Attero Success Story
हम आशा करते हैं कि इस लेख की मदद से आपको Attero Business के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, अगर आपको इनकी कहानी पसंद आयी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी Website Acwebsolution के साथ जुड़े रहे।
इन्हें भी पढ़ें –
Sandeep Gajakas Story: जूते पॉलिश कर इस सख्श ने बना डाली करोड़ो की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी
Dividend Stocks: ये 5 कंपनियां लोगों में बांटने जा रही 100 अरब डॉलर, क्या आपके पास भी हैं इनके शेयर
The Greatest Of All Time New Posters: ‘लियो’ के बाद इस Movie में धांसू एक्शन दिखाएंगे थलापति विजय
LG Introduced Ai Robot: LG ने पेश किया इंसानों की तरह काम करने वाला AI Robot, जानें इसके फीचर्स
Kia Ray EV: मात्र 40 मिनट के चार्ज में चलेगा 233 Km Kia का ये Electric Car