Blog Details

Ayodhya Ram Mandir Viral Video

Ayodhya Ram Mandir Viral Video: इस आदमी ने पुरे शरीर पर बनाया रामलला का टैटू!

Ayodhya Ram Mandir Viral Video: अयोध्या में बने राम मंदिर ने कई सारे इतिहास बना दिया है। इस मंदिर का उद्घाटन हुआ है, उसके बाद से प्रतिदिन लाखों में श्रद्धालुओं का भीड़ देखा जा रहा है। 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हजारों लोगों की वीर अयोध्या पहुंची थी। बड़े-बड़े Celebrity भी रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा में शिरकत किया और बिल्कुल आम नागरिक की तरह इस भव्य आयोजन का आनंद उठाया।

कई लोग ऐसे हैं, जो अयोध्या नहीं पहुंच सके उन्होंने रामलाल को इस कदर अपने अंदर बसा लेने की कोशिश की है, जिसे देखकर लोग हैरान है। इन दिनों Social media पर एक Video Viral हो रहा है। जिसमें एक शख्स ने अपनी पीठ पर ही भगवान राम और राम मंदिर का टैटू करवा लिया है। फिलहाल यह Video Internet के सभी Platform पर काफी तेजी से Viral हो रहा है। यदि आप भी इस वाले Video को पूरा देखना चाहते हैं, तो इस Post के अंत तक बन रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है।

Ayodhya Ram Mandir Viral Video

Social media पर Viral इस Video को लोग तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं दे रहे है। शख्स के लिए Social media पर कई लोग तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो कई Users इस लोगों की साहस के लिए तारीफ कर रहे है। वही भगवान की राम अपने पीठ पर बनवाने के लिए कई लोग उन्हें आलोचना भी कर रहे है। बरहाल जिस तरह की छवि शख्स ने अपने पीठ पर बनाई है, उसे देखकर लोग हैरान है। 22 जनवरी को Share किए गए इस Video में अब तक 10 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके है। इस Video को Instagram Platform पर Upload किया गया है।

Ayodhya Ram Mandir Viral Video
Ayodhya Ram Mandir Viral Video

Viral हो रहे इस Video पर लोगों की प्रतिक्रियाएं की बात करें तो एक User ने Video पर Comment लिखते हुए माना कि आप राम जी के भक्त हैं, लेकिन भक्ति दिखाने के लिए सही जगह नहीं है। वहीं दूसरे User ने लिखा नसीहत देते हुए कहा कि अगर आप भगवान राम के लिए कुछ करना ही चाहते हैं, तो उनकी Photo नहीं बल्कि उनके चरित्र को अपने जीवन में उतारे!

ये हैं Video

दरअसल यहां Viral Video में आप देख सकते हैं, कि एक लड़का अपने पीठ पर भगवान राम लाल की प्रतिमा को बनाए हुए हैं और अयोध्या मंदिर का भी Photo अपने पीठ पर टैटू करवाया हुआ है। फिलहाल इस Video को लोगों द्वारा काफी ज्यादा प्यार भी मिल रहा है। वही भगवान राम के चाहने वालों को यह बुरा भी लग रहा है। कई लोगों का मानना है, कि यह सही जगह नहीं है। भगवान राम लाल के प्रतिमा को बनाने के लिए।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ranjeet (@ranjeet_rajak_15)

दोस्तों इस पूरे मुद्दे पर आपका क्या राय है नीचे Comment में जरूर लिखें। आपने अभी तक इस Video को देखा है या नहीं नीचे Comment में इस बात का भी खुलासा जरूर करें।

Honor Pad 9 Launch in India: आ रहा है Honor का नया Tab, मिलेगा 8GB RAM और 8300 mAh Battery देखे कितनी होगी Price

Amitabh Bachchan 5 Best Movies: Box office पर जमकर मचा था हंगामा

Employees DA Hike: कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अच्छी News! DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी

Don 3 movie: रणबीर कपूर की Movie ‘Don’ का आया बड़ा Update! जानें कब होगा इसका इंतजार पुरा 

One Electric Motorcycles Kridn: मिलेंगे 96 Km घंटा की रफ्तार और शानदार Features

Popular Category

Popular Category