Beyond Snack Success Story: आज हमारा देश भारत स्टार्टअप और व्यापार की दुनिया में बहुत तेजी से आगे बढ़ता जा रहा हैं और यही रीज़न हैं कि आज हमारे देश में 100 से अधिक यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स भी बन चुके हैं। जिसके रीज़न के चलते अधिक से अधिक लोग अपना स्टार्टअप शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
इसी स्टार्टअप की दुनिया से आज हम आपके लिए एक Success की Story लेकर आए हैं, जिसमे एक व्यक्ति ने ओनली अजीबो गरीब तरीके से केले के चिप्स को बेचकर करोड़ो की कंपनी बना दी हैं। आज हम यहां पर बात कर रहे हैं Beyond Snack Company की जिसे आपने business reality show शार्क टैंक भारत पर भी देखा होगा।
Beyond Snack Company के फाउंडर मानस Madhu ने अपनी इस कंपनी को करोड़ो का बना दिया हैं, ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो Beyond Snack Success Story के बारे में जानना चाहते हैं की कैसे मधु ने ओनली केले के चिप्स बेचकर Beyond Snack को करोड़ो की कंपनी बना दी हैं। इस पोस्ट के अंत तक बने रहे ताकि आपको Beyond Snack Success Story के बारे में Information मिल सके।
Beyond Snack Success Story की शुरुवात ऐसे हुई
Beyond Snack Company की शुरुवात साल 2020 में केरला के रहने वाले मानस मधु द्वारा हुई थी, मानस ने शिक्षा में MBA की हुई थी जिसके बाद इन्होंने कई MNCs कंपनियों में business consultant के तौर पर भी काम किया था। पर मानस का बचपन से सपना था कि वो बड़े होकर अपना खुद का Business Start करेंगे और इसी कारण 2018 में इन्होंने Dr. Jackfruit नाम से अपनी एक कंपनी Start की थी जिसमे ये कटहल को बेचते थे।
पर मानस का यह first business बुरी तरह फेल रहा पर इसके बावजूद इन्होंने हार नही मानी और साल 2020 में जब इन्हे केले के चिप्स का idea आया कि मैं अपने केरला के स्वादिष्ट केले के चिप्स को पूरी दुनिया तक पहुचाऊंगा क्योंकि उस time market में कोई भी quality के केले के चिप्स नही बना रहा था। इसी जज्बे और idea से मानस ने Beyond Snack Company की beginning की।
मानस ने अपनी Beyond Snack Company द्वारा top quality के केले के चिप्स तैयार करने शुरू किए और उन्हें भारत के हर राज्य तक पहुंचाना का काम भी शुरू कर दिया, पर शुरुवाती समय में इन्हे कुछ ज्यादा अच्छे आदेश नही आते थे। पर आज के समय में मानस की ये कंपनी करोड़ो की बन चुकी हैं।
शार्क टैंक भारत से मिली दुनिया में पहचान
जब साल 2020 में मानस ने Beyond Snack की beginning की थी तब इन्हे बहुत ही कम Orders मिलते थे, पर समय के साथ साथ इनके Orders बढ़ते गए। पर जब भारत में सोनी नेटवर्क द्वारा Shark Tank India Show शुरू किया गया तो मानस को भी अपने Business के लिए Investment लेने के मौका यहां से मिला।
मानस Shark Tank India season 1 के आंठवे Episode में आए थे, जहा पर इन्होंने Beyond Snack के लिए सभी शार्क से अपनी कंपनी के 2.5 equity पर 50 लाख रुपए का Investment मांगा था। shark Tank पर सभी शार्क को इनकी स्टार्टअप पिच पसंद आई थी जिसके कारण इन्हें अश्नीर ग्रोवर और अमन गुप्ता से 50 लाख रुपए का Investment भी मिल गया था।
आपको बता दें की जब Beyond Snack का यह episode television और इंटरनेट पर लाइव हुआ था तो इनके episode पर उस समय लाखो में व्यूज आये जिसके कारण उस साल इनकी Sales 10 गुना से अधिक बढ़ गई और बाद में इन्हे कई दूसरे investors से भी और Investment भी मिल गया। यानी Shark Tank India पर आने के बाद Beyond Shark Company की ग्रोथ और तेज़ी से बढ़ने लगी।
आज बन चुकी हैं करोड़ो की कंपनी
आज के समय मानस की Beyond Snack Company हर महीने केवल केले के चिप्स को बेचकर करोड़ो रुपए का रेवेन्यू बना रही हैं, और अभी तक Beyond Snack को स्टार्टअप investors से कुल 4 million dollars से भी अधिक की funding मिल चुकी हैं।
वही अगर Beyond Snack Company के Valuation के बारे में बात करें तो आज इनकी ये कंपनी करोड़ो की बन चुकी हैं और इनके चिप्स हजारों लाखो की संख्या में बिकते हैं। अगर आप भी Beyond Snack के केले के चिप्स को ट्राई करना चाहते हैं आप इन्हे Online आसानी से Purchase सकते हैं।
हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट से आपको Beyond Snack Success Story के बारे में Information मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी Share करें ताकि उन्हें भी Beyond Snack Success Story के बारे में पता चल सके।
Kya 12th Fail IAS Kar Sakta Hai, जाने पूरी Details
Black Movie OTT Release: 19 साल बाद OTT पर Release हुई अमिताभ-रानी की ‘ब्लैक’
Vivo X100 Pro+ अप्रैल में होगा SmartPhone launch! जानिए क्या होगी कीमत और Specification