Big Boss 17: इन दिनों Salman Khan का शो Big Boss Season 17 काफी शानदार चल रहा है। हमेशा की तरह इस Season में भी कई सारे लड़ाइयां हमें देखने को मिल रही है। इस Season में एक Contestant ने अब सबका ध्यान अपनी और खूब खींचा और सुर्खियां भी बटोर जिसका नाम है, Munawwar Farooqui।
आपको पता हो कि Munawwar Farooqui एक मशहूर Stand up Comedian Singer और rapper भी है। Munawwar Farooqui ने Big Boss Season 17 के हाउस में लोगों का ध्यान अपनी और खूब खींचा।
इसके जीवन से संबंधित कई सारे बड़े खुलासे हुए इस शो में बात और Wild Card Contestant के रूप में Ayesha Khan की Entry हुई और इन्होंने Clam किया कि यह Munawwar Farooqui की करंट Girlfriend है। इन्होंने उसे पर कई सारे बड़े आरोप लगाए उन्होंने उनसे जीवन संबंधित कई सारे बड़े खुलासे किया, लेकिन एक खुलासा जो किया सब ने लोगों का ध्यान अपनी और खूब खींचा।
अभी फिलहाल यह खुलासा Social media पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यदि आप भी इस खुलासे को डिटेल में जानना चाहते हैं, तो इस Post के अंत तक बन रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है।
Ayesha Khan ने Munawwar पर लगाए गंभीर आरोप (Big Boss 17)
आपको बता दूं कि Big Boss Season 17 के हाउस में Munawwar Farooqui काफी शानदार खेल रहे थे और सभी को ऐसा भी लग रहा Season के Munawwar Farooqui ही विनर हो सकते हैं, लेकिन जब से Ayesha Khan ने Big Boss Season 17 में Entry ली उनका चेहरा बदल गया। Ayesha Khan का कहना है, कि वह एक साथ कई लड़कियों को Date करते थे। ऑडियंस ने उन्हें “womanizer” कहना शुरू कर दिया है, Social media पर लगातार Munawwar Farooqui को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
Ayesha Khan ने खुलासा किया कि Munawwar एक समय में कई लड़कियों के साथ रिश्ते में थे। वह नाजिला के साथ भी Relationship में रहते हुए लड़कियों से बातचीत कर रहे थे। उनकी शादी के बाद भी विवादित हरकतों का नाजिला के पास Screenshot और Record है।आयशा ने भी यह बताया कि Munawwar और नाजिला का साथ आठ बार ब्रेकअप और पैचअप हो चुका है। Ayesha Khan ने आगे कहा कि Munawwar की हरकतों के सभी काला चिट्ठा का Screenshot है, आयशा के मुताबिक Anjali Arora के साथ भी उनके कुछ रिश्ते रहे है।
Music Videos के बहाने बनाता था संबंध (Big Boss 17)
Ayesha Khan ने गंभीर आरोप लगाया कि Munawwar और उनकी Team लड़कियों के Music Videos में काम करने के लिए Call करते थे, लड़की ज्यादा पैसे डिमांड करती थी तो Munawwar उसे Relationship बनाने की कोशिश करता ताकि पैसे काम हो जाए फिर अगले Project में वह Free में ही काम कर ले।
पोल खोलने के बाद Munawwar Farooqui काफी ही ज्यादा परेशान नजर आए। इतना ही नहीं वह National tv पर रोते हुए भी दिखाई दिए उनके घर वालों को सफाई देने की भी कोशिश की लेकिन घर वालों ने उन पर विश्वास नहीं किया।
शादी टूटने की कहानी
आपको जानकर हैरानी होगी कि Munawwar पहले से ही शादीशुदा है, और उनका एक बेटा भी है। Munawwar ने Big Boss के Episode में अपनी शादी टूटने का कारण बताया था। उन्होंने बताया था कि उनकी शादी बचपन में ही हो गई थी लेकिन आयशा ने एक अलग कहानी Share की है। आयशा के अनुसार Munawwar ने शादी के बाद किसी और लड़की को Date कर रहे थे, जिसकी वजह से उनकी पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई।
इन्हें भी पढ़ें –
Sandeep Gajakas Story: जूते पॉलिश कर इस सख्श ने बना डाली करोड़ो की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी
Dividend Stocks: ये 5 कंपनियां लोगों में बांटने जा रही 100 अरब डॉलर, क्या आपके पास भी हैं इनके शेयर
The Greatest Of All Time New Posters: ‘लियो’ के बाद इस Movie में धांसू एक्शन दिखाएंगे थलापति विजय