Blog Details

Bigg Boss 17 Wild Card: Contestants को मिर्ची लगाने आ रहे हैं Bigg Boss में ये 8 Wild Card? अब  मचेगी तबाही

Bigg Boss 17 Wild Card Entry Salman Khan के विवादित Show Bigg Boss 17 के इस Season को दिलचस्प बनाने में Manara Chopra से लेकर Munawar Faruqui तक सभी Contestants कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। हालांकि Show की TRP लगातार नीचे ही है जिसके बाद Reports की मानें तो Makers ने एक बड़ा निर्णय लिया है और वह Show में 8 Wild Card Entry लेकर आ रहे है।

 

Bigg Boss 17 Wild Card
Bigg Boss 17 Wild Card

Bigg Boss 17 में होगी 8 Wild Card Entry –

  1. एक से बढ़कर एक Contestants सलमान के Show में आ सकते हैं नजर
  2. ये actress तो करेगी मनारा से लेकर अंकिता की नाक में दम
Entertainment desk, नई दिल्ली। Bigg Boss 17 Wild Cards: Bigg Boss Season 17 में शुरुआत से ही drama देखने को मिल रहा है। Manara Chopra जहां अपने expression को लेकर अक्सर चर्चा में आ जाती हैं, तो वहीं खानजादी भी किसी से हार नहीं मानती है। इसके अलावा Abhishek Kumar के लगातार झगड़ों के बाद अब Arun Mashetti aka Suddenly-Awesome और तहलका भी ताव में आ चुके है।
हालांकि, इन सबका audience पर कुछ खास असर नहीं हो रहा है और ये Show TRP में लगातार नीचे बना हुआ है। Show को दिलचस्प बनाने के लिए Bigg Boss twist एंड Turns तो लेकर आएंगे ही, लेकिन उसके साथ ही Makers इस बार एक या दो नहीं, बल्कि आठ Wild Card को अपने Show में Entry देने वाले है।

 

Bigg Boss 17
Bigg Boss 17

एक से बढ़कर एक ड्रामेबाज हैं ये 8 Wild Card –

Bigg Boss 17 को दिलचस्प बनाने के लिए Makers तीसरे हफ्ते में ही दो Wild Card Entry घर में लेकर आए थे। Isha Malviya के Boyfriend Samarth Jurel और Manasvi Show में बतौर Wild Card आए थे। हालांकि, Manasvi Mamgai का सफर तो Bigg Boss के घर में एक हफ्ते में ही खत्म हो गया, तो वहीं समर्थ के आने से भी Show में कुछ खास रौनक नहीं आई।
अब Bigg Boss के एक Instagram Page पर जानकारी share करते हुए बताया है कि Show में twist लाने हुए Makers एक साथ 8 Contestantsको Wild Card के तौर पर Entry देंगे। Wild Card के तौर पर जो Contestants Show में नजर आ सकते हैं, उसमें Social media Influencers Bhavin Bhanushali, Luv Kataria, Tasneem Nerurkar, Bangladeshi cricketer Jahanara Alam, Flora Saini शामिल है।

 

इन्हे भी पढ़े –

Virat Kohli

Satish Kushwaha

Bigg Boss 17
Bigg Boss 17

Bigg Boss 17 में तबाही मचाने आएंगी Drama Queen –

आपको अभी तक अगर Wild Card के तौर पर Contestants के नाम ज्यादा दिलचस्प नहीं लगे हैं तो जरा थम जाइए, क्योंकि इस List में एक नाम Rakhi Sawant और Poonam Pandey का भी है। अपनी boldness के लिए मशहूर Poonam Pandey इस Show से पहले जहां kangana ranot के Reality Show lock up का हिस्सा रह चुकी हैं, तो वहीं Rakhi Sawant का Bigg Boss से काफी पुराना नाता रहा है, जो लगभग हर Season में नजर आती है।
Munawar Faruqui और Poonam Pandey दोनों ने kangana ranot का show ‘lock up’ एक साथ किया था। इन नामों के अलावा एक नाम Rakhi Sawant के Ex-husband Adil Khan Durrani का है, जिनके Bigg Boss में Wild Card Entry बनकर आने की चर्चा है। हालांकि Makers की तरफ से Wild Card Entries पर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी share नहीं की गयी है।

Popular Category

Popular Category