Bikaji Success Story: अगर आप तरह-तरह के भोजन खाने के शौकीन हैं तो आपने कभी न कभी अपने evening meal में यानी Snacks में या ऐसे ही Bikaji Namkeen जरूर खायी होगी। आज के समय में Bikaji Namkeen बनाने वाली Company Bikaji Foods पुरे India में काफी मशहूर हैं।
Bikaji Foods India की कुछ बड़ी Companies में से एक हैं, इस समय इसकी Valuation 1000 करोड़ से ज्यादा की हैं। पर क्या आपको यह पता हैं कि आज Bikaji Foods इतनी बड़ी company कैसे बन गयी? अगर नहीं तो आज हम आपको Bikaji Success Story के बारे में बताने वाले है कि कैसे आज Bikaji Foods ने Success हासिल की हैं।
इस company के Founder Shivratan Agarwal हैं, जो कि Gangabishan Agarwal के पोते हैं। वही Ganga Bishan जिन्होंने India की सबसे बड़ी Namkeen ब्रांड ‘Haldiram’ की शुरुवात की थी। Shivratan के पिता जी Moolchand भी Namkeen बनाने वाले Business में शामिल थे।
पर Shivratan ने ‘Haldiram’ छोड़ कर अपना ‘Bikaji’ ब्रांड को शुरू किया, पर ऐसे उन्होंने क्यों किया और कैसे उन्होंने Bikaji को शुरू से लेकर आज एक 1000 करोड़ की company में बना दिया। यह सभी चीजे आज हम यहाँ पढ़ने वाले हैं।
इस तरह हुई Bikaji Foods की शुरुवात –
Bikaji Foods के Founder और director दोनों Shivratan Agarwal हैं, इनके पिता जी और दादा जी दोनों Namkeen बनाने वाला Business करते थे और इनकी company का नाम ‘Haldiram’ हैं। बचपन से अपने दादा और पिता को देखते हुए Shivratan में Namkeen और snacks बनाने का इंटरेस्ट (रूचि) बन गया था।
यही कारण हैं कि इन्होने सिर्फ 8वीं Class तक ही अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर उसके बाद अपने Family के साथ ‘Haldiram’ में इन्होने Work करना शुरू कर दिया। Haldiram company की जब शुरुवात हुई थी तब उन्हें बहुत जल्दी कम समय में Success प्राप्त हो गयी थी जिसके कारण Family में कई चीजों के लिए झगडे होने शुरू हो गए थे, और यही से Shivratan ने खुद का अलग Business शुरू करने का प्लान बनाया।
साल 1993 में Shivratan ने Bikaji Foods company की शुरुवात की, जिसके लिए सबसे पहले वो विदेश गए और वहाँ से उन्होंने कई ओर Snacks बनाना सीखा और तरह तरह के मशीनों की Information प्राप्त की।
बनाने शुरू किए अलग-अलग Snacks –
Bikaji Foods की शुरुवात करने के बाद Shivratan ने अपनी इस company को आगे बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी शुरू कर दी। आपको ये भी बता दें कि Shivratan ने इस company को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए company में अलग-अलग प्रकार के Snacks बनवाने शुरू कर दिए। इस समय Bikaji Foods Namkeen और अलग अलग तरह के मिठाई Snacks बनाती हैं।
अपने Business के पहले 10 वर्षो के अंदर ही Bikaji Foods ने अपने Snacks को UAE और Australia में भी एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया था, जिसके कारण इनकी ग्रोथ तेजी से होनी शुरू हो गयी थी।
आज बन चुकी हैं 1000 करोड़ की Company –
1993 में शुरू हुई Bikaji company आज एक 1000 करोड़ से अधिक Valuation वाली company बन चुकी हैं। आज के समय में Bikaji 300 से अधिक वैरायटी वाली Namkeen बनाती हैं लगभग 200 टन से ज्यादा Snacks रोजाना बनाती हैं। इसके आलावा आज Bikaji Food का Business 40 देशो में फैला हुआ हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार साल FY22 में Bikaji company ने लगभग 1600 करोड़ का रेवेन्यू बनाया था और company की Valuation 1 billion dollars से अधिक की हैं। आज Bikaji Food company ने इतनी बड़ी सफलता इसलिए हासिल की हैं क्योकि Shivratan ने कभी भी हार नहीं मानी और लगातार आगे बढ़ते रहे।
Bikaji Success Story Overview –
Article Title | Bikaji Success Story |
Startup Name | Bikaji Foods |
Founder | Shivratan Aggarwal |
Homeplace | Udaipur, Rajasthan, India |
Bikaji Revenue (FY 2022) | ₹1600 Crore |
Official Website | https://bikaji.com/ |
इन्हें भी पढ़ें – Royal Enfield Himalayan Electric Version में मचाएगी तबाही, बेहतरीन पावर और दमदार फीचर्स के साथ, जाने Top Best 5 Information
Bikaji Success Story YouTube –
हम आशा करते हैं कि इस Post से आपको Bikaji Success Story के बारे में Information हो गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ ताकि उन्हें भी Bikaji Success Story के बारे में Information हो सके। ऐसे ही ओर भी Post पढ़ने के लिए हमारे “Business” पेज पर जरूर जाएँ।