दोस्तों आज हम आपको ऐसी दो बहनों के बारे में बताएंगे जिन्होंने 1 साल में बिरयानी बिजनेस से 10 करोड रुपए कमा लिए है और अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है। कि उन्होंने यह पैसे कैसे कमाए है। तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए जानते है….
Biryani Business से दो बहनों ने कमाए 1 साल में 10 करोड रुपए –
दोस्तों दो बहनों इस बिजनेस की शुरुआत की थी। इन्होने बिरयानी बिजनेस (Biryani Business) की शुरुआत की थी। इस Business में इन्होने 5 लाख Investment किया था।
इस Business के शुरुआती 6 महीने में ही इन्होने 8 करोड कमा लिए थे और एक साल खत्म होते होते इन दोनों बहनों ने 10 करोड कमा लिए थे।
राम्या और श्वेता दोनों ने इस “RNR Donne Biryani” की शुरुआत नवंबर 2020 में की थी।
इन्होने Lockdown के समय में इस Business को शुरू किया था। इसीलिए इनको Covid – 19 का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बावजूद इनके लिए यह एक बेहतरीन अवसर साबित हुआ था।
Lockdown के समय में लोग खाना घर बैठे – बैठे Order करते थे और उन दोनों ने इस अवसर का बेहतरीन फायदा उठाया और अपनी GrandMother की बिरयानी रेसिपी के जरिए अपनी बिरयानी को ब्रेंड बना दिया था।
इन्होने अपने Business को ब्रेंड कैसे बनाया –
इसके तरीके निम्न प्रकार से है –
- Market Gap
- Grandmother Recipe
- Packaging
- Price
Market Gap –
इन्होंने सबसे पहले इन्होने मार्केट के रुझान को समझा और उन्होंने देखा कि मार्केट में सबसे ज्यादा हैदराबादी बिरयानी और लखनऊ बिरयानी Famous है।
इन्होंने इस चीज का फायदा उठाया और बिरयानी में हरे धनिए के साथ अपनी बिरयानी लांच कीया और यह धीरे – धीरे Successful भी हुई।
Grandmother Recipe –
यह बिरयानी रेसिपी राम्या की GrandMother ने उसे बनाकर खिलाया करती थी। उस समय राम्या की GrandMother बिरयानी में अपने घर के मसाले और हरा धनिया का Flavor डाला करती थी।
इसी रेसिपी को दोनों बहनें अपनी बिरयानी में शामिल किया था। जिसकी वजह से उनकी बिरयानी और भी ज्यादा स्वादिष्ट बनने लगी। इस वजह से लोगों को यह और भी पसंद आने लगी।
Packaging –
जब भी किसी Product को मार्केट में उतारा जाता है तो सबसे पहले लोगों की नजर उस Product की पैकेजिंग पर पड़ती है। तो दोनों ने मिलकर इसकी पैकेजिंग पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया।
इन्होंने सबसे पहले Steel Box में बिरयानी को पैक करना शुरू किया और इन्होंने इस Box का Design भी इसी तरीके से बनाएं।
जिससे लोग इस Box को एक बार देखे और उनकी नजर इस पर टिकी ही रह जाती इसीलिए सबसे बड़ा हाथ इनकी पैकेजिंग का भी था।
Price –
जब भी मार्केट में अपना कोई भी Product लांच किया जाता है तो आपको यह देखना होता है कि आपके मुकाबले में जो भी दुकानदार है।
उसका उस Product के क्या Rate चल रहे है। तो इसलिए इन दोनों बहनों ने इस चीज का विशेष ध्यान दिया था। इसी कारण ग्राहक इनके पास बार-बार आते थे।
क्या भारत में Biryani Business लाभदायक है? –
भारत में बिरयानी बिजनेस बहुत ही लाभदायक है। यह बिजनेस हर शहर में और हर राज्य में आपको देखने को मिलेगा।
आपने अपने आस – पास भी कई सारी बिरयानी स्टॉल को देखा होगा। यह सभी स्टॉल वाले महीने में 30 से 50 हजार रुपये तक कमाते है।
आपको इस बिजनेस में 30 से 40% तक प्रॉफिट देखने को मिलता है। खाने के मामले में यह Business सबसे ज्यादा Profitable Business है।
कम Investment में सबसे अच्छा Business कौन सा होगा –
अगर आप भी कम इन्वेस्टमेंट में बिजनेस करना चाहते हो तो सबसे अच्छा बिजनेस खाना बनाने का बिजनेस है। अगर आप किसी भी प्रकार के खाने का स्टॉल खोलते है।
तो उसमें आपका ज्यादा से ज्यादा 10,000 से लेकर ₹50,000 रुपए का इन्वेस्टमेंट लगेंगे। इस काम में आप महीने के 50 हजार रुपए से 10,0000 रुपए तक आसानी से कमा सकते हो।
आज के समय में सबसे ज्यादा Fast Food का बिजनेस चल रहा है। अगर आप Fast Food बिजनेस में छोटा – सा काम शुरू करते है, तो आप 8 महीने में ₹50,000 रुपए आसानी से कमा सकते हो।
इन्हें भी पढ़ें – Bikaji Success Story: 8वीं पास सख़्श ने सिर्फ भुजिया बेचकर बना डाली 1000 करोड़ की कंपनी, जाने पूरी कहानी!
निष्कर्ष (Conclusion) –
बिरयानी बिजनेस से दो बहनों ने कमाए 1 साल में 10 करोड रुपए – दोस्तों आज हमने आपको “बिरयानी बिजनेस से दो बहनों ने कमाए 1 साल में 10 करोड रुपए” के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है।
अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो इसे अपने Friends के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है।
तो हमे Comment Box में Message करें और अगर आप इस तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Website Acwebsolution के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !