Chinu Kala Success Story: इस समय हमारे देश भारत में Startups और Business की एक लहर चल रही हैं, अधिकतर लोग अपना आज खुद का Business शुरू करना चाहते है। क्योकि रोजाना नए Startup की Success Story लोगो के सामने आ रही हैं, जिससे सभी को लग रहा हैं की Startup शुरू करके भी Carrier बनाया जा सकता है।
इसलिए आज हम आप सभी के लिए एक ओर बड़ी प्रेणना दायक Business Success Story लेकर आए हैं, जिसमे एक Girl ने अपना घर छोड़ने के बाद अपने Startup को शुरू करके उसे करोड़ो का बना दिया है। यहां तक कि इस Women Startup Founder के पास ना ही कोई बड़ी डिग्री है और ना ही इन्होंने अपनी School पढ़ाई पूरी की है। पर फिर भी इन चीजों के बिना ही इन्होंने अपनी Company को करोड़ो का बना दिया है।
यहां पर हम बात कर रहे हैं Chinu Kala की जो Ruban Accessories की Founder हैं, जिन्होंने अपने इस Business को बिना किसी School और College के डिग्री के बिना शुरू किया था और आज ये Business करोड़ो का बन चुका है। इसलिए आज के इस Post में हम Chinu Kala Success Story के बारे में पढ़ने वाले हैं कि Chinu ने कैसे आज एक करोड़ो की Company खड़ी कर दी है।
15 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर
Chinu Kala का शुरुवाती जीवन अच्छा नहीं था, 15 साल की हि उम्र में उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था क्योंकि उनके परिवार में समस्याएं चल रही थी। जिसके कारण छोटी उम्र में ही अपना घर छोड़ना पड़ गया था, इसकी वजह से Chinu सड़क पर आ गई थी।
ऐसे में उस समय Chinu के पास ना ही कोई रहने की जगह थी और जेब में सिर्फ 300 रुपए थे। उस समय उन्हें रहने के लिए भी Rent के रूम में रहना पड़ता था जिसके लिए उन्हें दिन के 20 रुपए खर्चने पड़ते थे। इसलिए उनका शुरुवाती समय अच्छा नहीं था।
शुरुवाती में करी थी Sales Girl की Job
अपने शुरुवाती समय में जब Chinu पैसे और अपने रहने के लिए Struggle कर रही थी तो उन्होंने साथ में अपने लिए Job ढूंढना शुरू किया, और काफी ढूंढने के बाद उन्हें एक Sales Girl की Job मिली। जिसमे उन्हें लोगो के घर जा जा का चाकू के Set और दूसरी चीजे बेचनी पड़ती थी।
Chinu ने काफी ज्यादा Struggle किया उन्होंने इन Situation से हार नहीं मानी और लगातार अपना काम करती रही। जिसके कारण कुछ समय बाद उन्हें उसी Job में Supervisor बना दिया गया।
उन्हें आगे 3 Girls को Training देने के पैसे मिलने शुरू हो गए जिससे धीरे धीरे करते उनकी आर्थिक स्थिति सही होनी शुरू हो गई क्योंकि अब उन्हें पहले से ज्यादा पैसे मिलने शुरू हो गया थे। हालांकि Chinu का बहुत पहले से हमेशा खुद का Business करने का ही Plan था, पर छोटी उम्र में घर छोड़ने के कारण उनकी Study भी पूरी नहीं हो पाई थी।
इस तरह की Ruban Accessories की शुरुवात
Chinu ने कई Jobs करने के बाद जब वो आर्थिक स्तिथ से मजबूत हो गई तब उन्होंने साल 2004 में अपने दोस्त Amit kala से शादी करने का मन बना लिया, जिसके बाद दोनो की शादी हो गई और इसके बाद दोनो Bengaluru में shift हो गए। शादी के बाद Chinu की किस्मत ही बदल गयी, शादी के बाद Chinu ने साल 2006 में Modeling प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे उन्होंने Top 10 का स्थान हासिल किया।
Modeling प्रतियोगिता के कारण Chinu को एक Jewelry business शुरू करने का Idea आया, जिसके बाद उस Idea पे काम करते हुए Chinu ने 2014 में Ruban Accessories की शुरुवात की जिसमे यह Western और नए Design के Jewelry Set लोगो को बेचते है। इस Business के शुरुवात के बाद महज कुछ सालो में Chinu ने Ruban Accessories का पहला Store भी खोल दिया था।
आज बना डाली हैं करोड़ो की Company
Ruban Accessories के शुरुवात के बाद Chinu ने कुछ सालो बाद अपना पहला Physical Store खोला और उसके बाद इनकी Company के Growth का रास्ता अपने आप खुलता रहा। आज इनके सभी Products Online Portal जैसे – Amazon, Flipkart और Myntra पर भी बिकते है। इनकी Company के अनुसार काफी ज्यादा लोग इनके Products इन्ही Online Portal से इनके Products खरीदते है।
आज के समय में Ruban Accessories Company की Valuation 100 करोड़ से अधिक की हैं, और इस समय यह Company हर महीने करोड़ो रुपए कमा रही है।
Chinu Kala Success Story Overview
Article Title | Chinu Kala Success Story |
Startup Name | Ruban Accessories |
Founder | Chinu Kala |
Homeplace | India |
Thela Gadi Revenue (FY 2022) | ₹35 Crore |
Official Website | https://www.rubans.in/ |
Chinu Kala के जीवन की शुरुवात अच्छी नहीं थी, पर उनके मेहनत और धर्ये के कारण आज उन्होंने एक करोड़ो की Company बना डाली है। हम आशा करते हैं कि इस Post से आपको Chinu Kala Success Story के बारे में पता चल गया होगा, ऐसे ही ओर Post पढ़ने के लिए हमारे ‘Business’ Page को जरूर विजिट करें।
इन्हें भी पढ़ें –
Sandeep Gajakas Story: जूते पॉलिश कर इस सख्श ने बना डाली करोड़ो की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी
Dividend Stocks: ये 5 कंपनियां लोगों में बांटने जा रही 100 अरब डॉलर, क्या आपके पास भी हैं इनके शेयर
The Greatest Of All Time New Posters: ‘लियो’ के बाद इस Movie में धांसू एक्शन दिखाएंगे थलापति विजय