Blog Details

ClearDekho Success Story

ClearDekho Success Story: चश्मे बेचकर इन दोनो लडको ने बनाई करोड़ो की कंपनी, जाने 5 Success डिटेल्स!

ClearDekho Success Story: हमारे देश भारत में कई सारे नए Business और Startup खुल चुके हैं, जिसके कारण दूसरे लोगों को भी अपना खुद का Business शुरू करने का Incentive मिलता है। भारत में रोजाना Startup की गिनती इसलिए भी बढ़ती जा रही है क्योंकि आज इंटरनेट के ऊपर हमें कई सारी Business के Success की Stories पढ़ने के लिए मिलती है।

इसलिए आज हम आपके लिए एक ओर कमाल के Business की Success की Story लेकर आए हैं, जिसमें इस Business के Founders ने चश्मो को बेचकर करोड़ की कंपनी खड़ी कर डाली है। यहां पर बात कर रहे हैं ClearDekho Business की जिसे साल 2016 में शुरू किया गया था और आज यह Business करोड़ का बन चुका है।

ClearDekho Success Story
ClearDekho Success Story

ClearDekho Startup एक Eyewear Company है जो लोगो को आंखो के चश्मे और अलग प्रकार के चश्मे बेचता हैं। आज के इस पोस्ट में आप ClearDekho Success Story पढ़ने वाले हैं और आप जानेंगे कि कैसे इस Business के Founders ने चश्मो को बेचकर करोड़ की कंपनी बना दी है।

ClearDekho Success Story की शुरुआत

ClearDekho कंपनी को 2016 में दो लड़कों द्वारा शुरू किया गया था, जिनका नाम है शिवी सिंह और सौरभ दयाल, यह दोनों लड़के बचपन से ही काफी अच्छे दोस्त थे और इसी कारण आगे जाकर दोनों ने मिलकर Business करने का प्लान बनाया। शिवी सिंह के बारे में आपको बता दे कि यह पहले से एक बहुत अच्छी Job कर रहे थे पर इन्होंने देखा कि छोटे गांव और छोटे शहरों में Eye Wear की एक बहुत बड़ी दिक्त है।

ClearDekho Success Story
ClearDekho Success Story

जिसके कारण वहां के लोग सही अपनी आंखों के लिए सही और अच्छे quality के चश्मे नही ढूंढ पाते हैं और इसी कारण उन्होंने CleanDekho Business को शुरू करने का Decision किया, ताकि वह छोटे गांव और शहरों तक अच्छे quality के चश्मे पहुंचा सके।

ClearDekho Success Story

वही आपको सौरभ दयाल के बारे में बताए तो वह भी विप्रो, एचसीएल और पेटीएम जैसी कंपनियों में काम कर चुके थे और जब उनके दोस्त शिवी ने उन्हे इस EyeWear Business idea के बारे में बताया तो दोनो ने मिलकर ClearDekho Business पर काम करना शुरू कर दिया और इस तरीके से ClearDekho Business की शुरुवात हो गई।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बेचते हैं चश्मे!

ClearDekho के Founder सौरभ और शिवी दोनों को अपने-अपने Field का काफी अच्छा Experience था और उन्होंने अपने उसी Experience को ClearDekho Business में लगाया, जिसके कारण शुरुआत से ही इन्हें काफी अच्छा response आने लगा था। इस समय ClearDekho अपने चश्मो को Online और offline दोनों mediums से लोगों तक पहुंचता है।

शुरुआत में इन्होंने चश्मो को Online ही बेचना शुरू किया था और उसके बाद 2018 में इनका पहला Store भारत में open किया था और अभी तक इनके लगभग 100 से ज्यादा Store भारत में open हो चुके हैं।

वहीं अगर हम ClearDekho के चश्मों की Price के बारे में बात करें तो इनके चश्मे ₹200 से ₹600 के बीच में मिल जाते हैं और यही कारण है कि छोटे शहरों और गांव के लोग भी इनके चश्मो को आसानी से Purchase पाते हैं।

आज बन चुकी है करोड़ों की कंपनी!

साल 2016 में शुरू हुई ClearDekho कंपनी आज करोड़ों की कंपनी बन चुकी है, Last year FY2022 में ClearDekho कंपनी ने 7.50 करोड रुपए का Revenue बनाया था। इस कंपनी का यही Gol है कि वह छोटे शहरों एवं गांव के लोगों तक अच्छे quality के Eyewear को पहुंचा सके।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Singh Shivi (@singhshv222)

वहीं अगर ClearDekho कंपनी के Funding की बात करें तो अभी तक यह कंपनी Startup investors से 13 मिलियन डॉलर की Funding उठा चुकी है, जिसके कारण इस कंपनी की Valuation भी करोड़ो में पहुंच चुकी हैं।

ClearDekho Success Story Overview

Aspect Details
Problem Addressed छोटे शहरों और कम आय वाले समुदायों में किफायती आईवियर की कमी के कारण दृष्टि हानि हो रही है
Founder शिवि सिंह
Company Name ClearDekho
Year Founded 2017
Market Focus उत्तर भारत में टियर III और IV शहर, देश भर में विस्तार
Business Model फ्रैंचाइज़-स्वामित्व वाली कंपनी-संचालित (FOCO) मॉडल
Pricing Range चश्मे और धूप के चश्मे के लिए 200 रुपये से 600 रुपये
Geographic Presence यूपी, दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, एमपी, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, असम तक विस्तार
Financial Performance (FY22) परिचालन राजस्व: 7.5 करोड़ रुपये, हानि: 6.4 करोड़ रुपये
Growth Strategy गुणवत्ता, सामर्थ्य और उपयोगकर्ता आधार के विस्तार पर ध्यान दें
Future Prospects भारतीय आईवियर बाजार में अनुमानित वृद्धि, विशेष रूप से किफायती लेकिन स्टाइलिश आईवियर के लिए

ClearDekho के Founder शिवी सिंह ने अपने Interview में बताया कि आने वाले 2 सालों के अंदर वह अपने Business में कोई ओर भी बदलाव करने वाले है, ताकि उनकी कंपनी एक big levels पर छोटे शहरों के लोगों तक अच्छी quality के EyeWear पहुंचा सके।

https://youtu.be/pGv0CGk-7Vs

हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट से आपको ClearDekho Success Story की Information मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो और परिवार के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी ClearDekho Success Story की Information मिल सके। ऐसे ही ओर भी Business से जुड़ी Success की Stories पढ़ने के लिए Acwebsolution.in के साथ जुड़े रहे।

इन्हें भी पढ़ें – Biryani Business दो बहनों ने बिरयानी बिजनेस से बनाएं 1 साल के अंदर 10 करोड़ रुपए, जाने Top Best Information

Bikaji Success Story: 8वीं पास सख़्श ने सिर्फ भुजिया बेचकर बना डाली 1000 करोड़ की कंपनी, जाने पूरी कहानी!

Popular Category

Popular Category