Blog Details

Crepdog Crew Story

Crepdog Crew Story: इंस्टाग्राम पर सिर्फ जूते सेल करके बना डाली 100 करोड़ की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी!

Crepdog Crew Story: हमारे देश भारत में आए दिन न्यू स्टार्टअप शुरू होते रहते हैं, और यही कारण हैं कि आज हमारे देश में Startups की गिनती day to day बढ़ती जा रही हैं। साथ ही में According to a report आज के समय में भारत के Young career में अपना खुद का स्टार्टअप ही शुरू करना चाहते हैं।

ऐसा इसलिए भी हो रहा हैं क्योकि हर दिन कोई न कोई स्टार्टअप के Success की स्टोरी बाहर आती रहती हैं, इसलिए आज हम आप सभी के सामने एक ओर नए स्टार्टअप की Success की स्टोरी लेकर आये हैं। जिसमे कुछ Young लोगो ने सिर्फ social media platform instagram की हेल्प से एक 100 करोड़ की Company को खड़ा कर दिया हैं।

Crepdog Crew Story
Crepdog Crew Story

यहाँ पर हम Crepdog Crew Story की बात कर रहे हैं जो कि एक वस्त्र एवं ई-कॉमर्स स्टार्टअप हैं जिसे 2019 में कॉलेज में पढ़ रहे 3 दोस्त अंचित कपिल, भरत मेहरोत्रा और शौर्य कुमार द्वारा एक Instagram Page पर शुरू किया गया था। तो चलिए Crepdog Crew Story के बारे में पूरी Information पढ़ते हैं।

Instagram पर शुरू किया था Business: Crepdog Crew Story

साल 2019 में जब अंचित, भरत और शौर्य साथ में बैठे थे तो इनके दिमाग कोई Business करने का idea आया जिसके बाद तीनो ने सोचने समझने के बाद क्रेपडॉग क्रू को शुरू किया जिसमे इन्होने प्रीमियम स्नीकर्स और Streetwears को बेचना शुरू किया।

क्रेपडॉग क्रू की शुरुवात करने के लिए तीनों ने इस ब्रांड नाम से एक Instagram Page बनाया ताकि वह अपने products को Online ही बेच सके क्योकि तीनो को ऑनलाइन प्लेटफार्म की ताकत के बारे में अच्छे methods से पता था।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by CREPDOG CREW | CDC (@crepdogcrew)

पेज बनाने के कुछ दिनों बाद Instagram पर क्रेपडॉग क्रू पेज को अच्छा response मिलना शुरू हो गया था जिसके कारण इन्हे कई स्नीकर्स और Streetwears के orders मिल गए थे और इन तीनो दोस्तों का ये Business शुरू में ही काफी profitable बन गया था।

दिल्ली में बना डाली फिजिकल स्टोर

क्रेपडॉग क्रू के Founder अंचित कपिल और शौर्य कुमार ने जब देखा कि उन्हें Instagram पर से बहुत अच्छा response मिल रहा हैं तो आगे जाकर Company के Founders ने क्रेपडॉग क्रू का एक physical store खोलने का प्लान बनाया ताकि लोग उनके store में भी आकर अपने लिए स्नीकर्स और Streetwears खरीद सके।

Crepdog Crew Story
Crepdog Crew Story

इनके इस दिल्ली वाले Outlet पर लगभग daily हजारों की संख्या में लोग अपनी Shopping करने के लिए दूर दूर से आते हैं।

Physical store के अच्छे response के कारण अब Crepdog Crew के Founders अपने इस Business का second outlet मुंबई जैसे शहर में ओपन करने का प्लान कर रहे हैं। ताकि other cities के लोग भी इनके Physical store में जाकर अपनी Shopping कर सके।

बन चुकी हैं करोड़ो की कंपनी

2019 में शुरुवात के बाद Crepdog Crew Company शुरू से ही एक profitable Company थी क्योंकि इसके Founders ने इस Business को social media platform Instagram पर शुरू किया था। साथ में अपने Business के पहले ही साल में इन्होंने सिर्फ Instagram की हेल्प से अपने Sneakers और दूसरे products को by selling करोड़ो की Sales बना दी थी।

https://youtu.be/gfyHxFFICBg

इसके आलावा Crepdog Crew को startup investors से funding भी मिल चुकी हैं और यही कारण हैं की आज Company की value 100 करोड़ से ज्यादा की हैं।

Crepdog Crew Funding Update

According to reports अभी हाल ही में Crepdog Crew को कई Famous Startup Investors जैसे राहुल कायन, हरमिंदर साहनी, निखिल मेहरा आदि से Company के Seed Round में funding भी मिली हैं।

इस funding round  में Company को investors से कितना पैसा मिला हैं, इसे अभी Secret हो रखा गया हैं।

आपको यह भी बता दें कि Sneakers Market हमारे देश भारत में very fast से आगे बढ़ता हुआ जा रहा हैं और इस market में Crepdog Crew ने अपना अच्छा खासा नाम बना लिया हैं। यह Company आज 100 करोड़ की इसलिए बन पाई क्योंकि इनके Founders ने खुद पर विश्वास रखा।

Crepdog Crew Story Overview

Article Title Crepdog Crew Story
Startup Name Crepdog Crew
Founder अंचित कपिल, भरत मेहरोत्रा और शौर्य कुमार
Homeplace Mumbai, India
Crepdog Crew Revenue (FY 2023) ₹100 Crore
Official Website https://crepdogcrew.com/

हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट से आपको Crepdog Crew Story के बारे में Information मिल गई होगी, इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी Crepdog Crew Story से कुछ नया सीखने को मिले।

इन्हें भी पढ़ें –

Puranpoli Ghar Success Story: साइकिल पर पुरनपोली बेचते-बेचते, बना डाली करोड़ो की कंपनी!

BharatGPT Launch Date: ChatGPT की छुट्टी करेंगे आ रहा हैं ‘Bharat GPT’, जाने पूरी डिटेल्स

Azad Engineering Share: आज हुई लिस्टिंग, सचिन तेंडुलकर ने कमाया 531% रिटर्न

Captain Vijayakanth passes away: एक्टर और DMDK पार्टी के चीफ विजयकांत का निधन, कोविड पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में थे भर्ती

Dua Lipa: भारत में छुट्टियां मनाने आईं दुआ लीपा, Photos में राजस्थान में मस्ती करती आईं नजर

Popular Category

Popular Category