Blog Details

Dividend Stocks

Dividend Stocks: ये 5 कंपनियां लोगों में बांटने जा रही 100 अरब डॉलर, क्या आपके पास भी हैं इनके शेयर

Dividend Stocks: दुनिया की 5 बड़ी companies ने लोगों को New Year का तोहफा देने की पूरी तैयारी कर ली है। ये दिग्गज कंपनियां 100 Arab Dollar से ज्यादा के Dividend और Share Buyback प्लान बनाए बैठी है। 

Dividend Stocks
Dividend Stocks

ये पांचों कंपनियां दुनियाभर में Criticism का शिकार होती रहती है। मगर, इनके Shareholders की जेबें हमेशा भरी रहती है। आइए जान लेते हैं ऐसी वो कौन सी कंपनियां हैं जो लगतार controversies में रहने के बावजूद इतना profits कमा रही हैं और अपने Shareholders को भी प्रसन्न रखती है। 

 

Criticism का शिकार होते रहते हैं इनके तौर तरीके (Dividend Stocks)

Dividend Stocks
Dividend Stocks

हम बात कर रहे हैं दुनिया की दिग्गज Oil companies बीपी (BP), शेल (Shell), शेवरॉन (Chevron), एक्सॉन मोबिल और टोटल एनर्जीस की। इनका Business दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है। ये कच्चे तेल की Production से लेकर Refining तक के सारे काम संभालती है। कच्चे तेल के Business में इनके द्वारा अपनाए जा रहे तौर तरीकों और Projects से पर्यावरण को हो रही हानि जैसे कई कारणों से इनका Oppose होता रहता है। 

 

2022 में दिया था 104 Arab Dollar का Dividend 

अब The Guardian ने IEEFA (इंस्टीट्यूट फॉर एनर्जी इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंशियल एनालिसिस) के हवाले से छापी Report में बताया है कि ये कंपनियां अपने Shareholders को 2023 के लिए लगभग 100 अरब डॉलर Dividend बांट सकती है। इन companies ने 2022 में लगभग 104 Arab Dollar का Dividend और Share Buyback भी किया था। 

 

Brent crude और यूरोप में गैस की प्राइस में रिकॉर्ड वृद्धि

According to the report, यूक्रेन पर रूस के हमले के चलते तेल और गैस Companies के लिए पिछला साल भारी उठापटक का रहा। Brent crude के रेट तेजी से बढ़े और यूरोप में गैस की प्राइस में रिकॉर्ड वृद्धि हुई।

Dividend Stocks
Dividend Stocks

IEEFA के विश्‍लेषक Trey Cowan ने कहा कि commodity market की प्राइस में गिरावट के कारण मुनाफा कम होने के बावजूद कंपनियां इस साल और भी ज्‍यादा Dividend दे सकती है। ये पांचों दिग्गज Share Buyback और Dividend देने का Record बना सकते है। यह आंकड़ा 2022 के दौरान Expenditure किए गए 104 billion dollars से ज्यादा हो सकता है। 

 

Buyback और Dividend की योजना बना चुकी हैं कंपनियां 

शेल ने नवंबर में 23 billion dollars Dividend बांटने की Plan का खुलासा किया था जबकि कंपनी का profit कम हुआ है। यह रकम कंपनी द्वारा green energy पर किए जा रहे Expenditure से 6 गुना ज्यादा है। शेल को 2022 में 40 billion dollars का profit हुआ था। बीपी ने 10 फीसदी Dividend देने का announcement पहले ही कर दिया था। शेवरॉन ने 75 billion dollars और एक्सॉन मोबिल ने 50 billion dollars के Share Buyback की Plan बनाई हुई है। 

 

₹6 per share का अंतरिम Dividend 

कंपनी की ओर से दी गई इनफार्मेशन के मतुाबिक, Hindustan Zinc अपने investors को 6 रुपए per share की दर से अंतरिम Dividend दे रही है। ये 2 रुपए per share की face value के आधार पर दिया जाएगा और इस हिसाब से investors को 300 फीसदी Dividend का फायदा मिलेगा। 

 

रिकॉर्ड डेट क्या है?

कंपनी ने exchange filing के दौरान बताया कि अंतरिम Dividend के लिए रिकॉर्ड डेट 14 दिसंबर 2023 है। जिन investors के पास 14 दिसंबर से पहले Hindustan Zinc के share होंगे, ओनली उन्हें Dividend का फायदा मिलेगा। बता दें कि Dividend के announcement के दौरान रिकॉर्ड और x date का बहुत बड़ा Contribution रहता है। 

 

इन्हें भी पढ़ें –

Puranpoli Ghar Success Story: साइकिल पर पुरनपोली बेचते-बेचते, बना डाली करोड़ो की कंपनी!

BharatGPT Launch Date: ChatGPT की छुट्टी करेंगे आ रहा हैं ‘Bharat GPT’, जाने पूरी डिटेल्स

Azad Engineering Share: आज हुई लिस्टिंग, सचिन तेंडुलकर ने कमाया 531% रिटर्न

Captain Vijayakanth passes away: एक्टर और DMDK पार्टी के चीफ विजयकांत का निधन, कोविड पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में थे भर्ती

Dua Lipa: भारत में छुट्टियां मनाने आईं दुआ लीपा, Photos में राजस्थान में मस्ती करती आईं नजर

Volvo EM90 luxury Electric MPV करने Toyota का खेल खत्म, आ रही है 5 Star जैसे Features के साथ 

MV Agusta Limited-Edition Adventure Tourer के साथ घमंड चूर करने हिमालय 450 की, आ रही है, जल्द होगी लॉन्च | जाने Best Information

Popular Category

Popular Category