Blog Details

Diwali Dhamaka Sale KTM 390 Duke

Diwali Dhamaka Sale KTM 390 Duke – घर ले जाए आसान किस्तों के साथ | Top 10 + Specification

Diwali Dhamaka Sale KTM 390 Duke –

Diwali Dhamaka Sale KTM 390 Duke – लौंडो की पहली पसंद केटीएम 390 ड्यूक को इस दीपावली कंपनी ऑफर के साथ पेश करने जा रही है। दीपावली और धनतेरस के शुभ अवसर पर सारी कंपनियां अपनी अपनी बाइकों पर ऑफर लॉन्च करती है।

Diwali Dhamaka Sale KTM 390 Duke
Diwali Dhamaka Sale KTM 390 Duke

जिसमें केटीएम भी अपनी बाइक पर ऑफर लॉन्च कर रही है। इस ऑफर के तहत आप केटीएम को सबसे कम Down Payment के साथ खरीद सकते है।  

 

दिवाली धमाका सेल केटीएम 390 ड्यूक डाउन पेट्रोल –

केटीएम 390 ड्यूक की Price  3,59,270 से (on road price) शुरू होती है। अगर आप इसे कम down payment के साथ 20,000 रुपए की down payment कर खरीदते हैं। तो यह 3 साल के कार्यकाल के लिए 8% की ब्याज दर से 11,686 रुपए प्रति महीने की emi बनती है।

जिसे आप आसानी से हर महीने की तौर पर देखकर ktm 390 duke को अपने घर ले जा सकते हैं। इस संबंधीत और Offers, अधिक information के लिए आप अपने नजदीकी KTM Dealership पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। 

Diwali Dhamaka Sale KTM 390 Duke
Diwali Dhamaka Sale KTM 390 Duke

 

KTM 390 Duke Specification –

केटीएम 390 ड्यूक एक street bike है जिसके चाहने वालों की संख्या India में बहुत ज्यादा है। इसे सबसे ज्यादा India में riding में दिलचस्पी रखने वाले लोग और styling दिखाने के लिए खरीदते हैं। यह एक variants और दो रंग Option के साथ मौजूद है।

इसमें आपको‌ 398.63 सीसी का इंजन मिलता है। जो काफी पावरफुल टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ राइडिंग करने में बहुत मजा आता है। इसलिए लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं। 

 

KTM 390 Duke Design –

केटीएम अपनी segment को ड्यूक 390 के साथ सबसे Powerful और उन्नत Motorcycle को विकसित किया है। यह Motorcycle 168.3 Kg के साथ इसकी fuel tank capacity 15 लीटर की आती है। केटीएम को styling look देने के लिए इसकी LED headlight को निखार है।

इसके साथ बूमरैंग के आकार के लिए डीआरएल को शामिल किया है। इसके ईंधन टैंक को भी उभारा है। जो आगे की तरफ फैला हुआ नजर आता है। कुल मिलाकर यह देखने में काफी आक्रामक लगता है।

Diwali Dhamaka Sale KTM 390 Duke
Diwali Dhamaka Sale KTM 390 Duke

 

KTM 390 Duke Features –

केटीएम 390 ड्यूक के साथ 5 इंच टीएफटी डिस्पले मिलता है। जिसमें काफी सारे रीड आउट को दर्शाये जाते हैं। जैसे स्पीडोमीटर, टेकोमीट, ट्रिप मीटर, ईंधन गेज, गियर पोजीशन, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट, टर्न इंडिकेटर, समय देखने के लिए घड़ी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसके अलावा इसमें आपको आधुनिक फीचर्स के तौर पर Bluetooth Connectivity, Smartphone Connectivity, Call Alert, SMS Alert, Email Notification के साथ-साथ Turn by Turn Navigation System जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Feature Specifications
Engine 398.63 cc, Single-Cylinder, Liquid-Cooled
Power 44.25 bhp
Torque 39 Nm
Transmission 6-Speed Gearbox
Display 5-inch TFT
Fuel Tank Capacity 15 litres
Headlight LED with DRL
Suspension (Front) Rebound & Compression Adjustable (33 mm USD Forks)
Suspension (Rear) Monoshock (Rebound Adjustable)
Brakes (Front) 320 mm Single Disc
Brakes (Rear) 240 mm Disc
ABS Dual-Channel ABS, Cornering ABS, Supermoto ABS
Special Features Ride Modes, Bluetooth Connectivity, Smartphone Connectivity, Turn-by-Turn Navigation, Call Alerts, SMS Alerts, Email Notifications, Slipper Clutch, Quickshifter, Launch Control (Street, Rain, Track)
Weight 168.3 kg

 

KTM 390 Duke Engine –

केटीएम 390 ड्यूक को पावर देने के लिए इसमें 399 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड मोटर को जोड़ा गया है। जो 44.25bhp की पावर और 39nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसे 6 speed gear box के साथ जोड़ा गया है।

इसके साथ राइडर को स्लिपर क्लच और क्विकशिफ्टर जैसे आधुनिक फीचर्स की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा इसमें एक Advanced Features Launch Control और Ride Modes (Street, Rain and Track) मिलता है।  

 

KTM 390 Duke Suspension and Brakes –

केटीएम 390 ड्यूक को नियंत्रित करने के लिए इसके सस्पेंशन में  रिबाउंड और कम्प्रेशन एडजस्टबिलिटी के साथ 33 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और पीछे की ओर रिबाउंड एडजस्टमेंट के साथ मोनोशॉक का प्रयोग किया गया है।

और इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए सामने की ओर 320mm सिंगल डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर 240mm डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है। और इसके सुरक्षा सुविधा में डुएल चैनल ABS, कॉर्नरिंग और सुपरमोटो AB  के साथ ट्रेक्शन कंट्रोल जैसी सुरक्षा सुविधा दी गई है। 

 

इन्हें भी पढें – Honda Electric Bike launch की खबरआयी सामने, सस्ती कीमत के साथ 2024 तक लॉन्च, जाने Top Information 

 

KTM 390 Duke Rival –

केटीएम 390 ड्यूक का मुकाबला भारतीय बाजार में BMW G310R से होता है। 

Popular Category

Popular Category