Blog Details

Diwali Muhurat Trading

Diwali Muhurat Trading: Diwali वाले दिन Share Market में इस Time कर पाएंगे ट्रेडिंग! जाने Top Best 5 Information

Diwali Muhurat Trading: अगर आप Share Market में investor और trader हैं तो Diwali वाला दिन आपके लिए बहुत ज्यादा जरुरी होने वाला हैं क्योकि धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन किया हुआ कोई भी काम बहुत ज्यादा शुभ होता हैं। पर जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Indian Stock Market शनिवार/रविवार और किसी Festival वाले दिन Trading के लिए बंद रहता हैं।
इसलिए Diwali वाले दिन भी Share Market बंद ही रहता हैं पर यह तो आपको पता ही होगा कि भारत में Diwali वाले दिन माता लक्ष्मी जी की पूजा की जाती हैं। इसलिए यह दिन Share Market वालो के लिए काफी जरुरी हो जाता हैं और इसी कारण Diwali वाले दिन आपको कुछ Time के लिए Trading और stock खरीदने का मौका मिलता हैं। ताकि आप इस शुभ दिन का Benefit उठा सके और Share Market से अच्छे पैसे कमा सके।
Diwali वाले दिन आपको शाम को मुहूर्त Trading (Diwali Muhurat Trading) का Time मिलता हैं, और इस Time में आप Share Market में कोई भी share Purchase सकते हैं और Trading कर सकते हैं। तो चलिए इस Diwali Muhurat Trading के बारे में जानते हैं।

 

Diwali Muhurat Trading
Diwali Muhurat Trading

 

Diwali Muhurat Trading क्या हैं?

आप इसके Naam से ही यह समझ पा रहे होंगे कि यह एक तरह के मुहूर्त की तरह हैं, जैसे कोई भी good work जब हम करते हैं तो उसका मुहूर्त निकाला जाता हैं इसी तरह Diwali वाले दिन Share Market बंद रहता हैं पर इस दिन शाम को मुहूर्त का Time होता हैं। जिसमे आपको 1 घंटे का Time मिलता हैं और इस 1 घंटे के Time में आप Share Market में Trading और stock खरीद/बेच सकते हैं।

 

 

 

Diwali Muhurat Trading Time – 

Diwali Muhurat Trading Time शाम 6:15 से लेकर 7:15 PM तक चलता हैं, जिसमे Share Market सभी investors के लिए खोल दिया जाता हैं और इस 1 घंटे के Time में आप कोई भी share Purchase सकते हैं और Trading भी कर सकते हैं।
इस Diwali Muhurat Trading Time में सभी तरह के Share Market investor कोई न कोई share जरूर खरीदते हैं क्योकि ऐसा करना Diwali वाले दिन शुभ माना जाता हैं। इस Time में आप Trading equity, equity Future and Option, Currency and Commodity Market all three formats में Trading कर सकते हैं।
Event
Diwali Muhurat Trading
Time
06:15 PM – 07:15 PM

 

 

इस Time से चलती आ रही हैं परंपरा –

आपको यह भी बता दें कि Share Market में Diwali वाले दिन Diwali Muhurat trading की परंपरा बहुत Time से चलती आ रही हैं। लगभग पिछले पांच दशक से हर Diwali वाले दिन 1 घंटे के लिए Share Market Trading के लिए शाम को मुहूर्त के लिए खोला जाता हैं। Diwali Muhurat Trading का चलन BSE market में साल 1957 और NSE market में साल 1992 में शुरू हुआ था, जो अभी तक चलता आ रहा हैं।

 

इस दिन ज्यादातर लोग उन share को खरीदते होते हैं जिन्हे वो लम्बे Time तक अपने पास रख के profit कमा सके। इसमें investors का यह मानना हैं कि इस दिन Share Market से share खरीदना काफी शुभ होता हैं।

 

 

इन्हें भी पढ़ें – Diwali Offer On FD: खुशखबरी! यह Bank दे रहा हैं FD पर 8.25% का RETURN, जाने Top Best Details!

 

 

Diwali Muhurat Trading में कैसे मिलेगा फायदा?

अगर हम Diwali Muhurat Trading के बीते पिछले 10 साल के रिपोर्ट्स के बारे में बात करें तो Diwali मुहूर्त Trading के दिन Share Market ने investors को 10 में से 8 बार फायदा दिलवाया हैं। इसमें से Only दो बार ही सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने Share Market के investors को नुकसान पहुंचाया है।
इसलिए यह Diwali Muhurat Trading में आप profit कमा सकते हैं, पर इसके लिए Share Market के investors के अनुसार आपको Only लम्बे Time तक रखने वाले shares पर ही अपना focus करना चाहिए।

 

हम आशा करते हैं कि इस Post से आपको Diwali Muhurat Trading की Information मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी इस मुहूर्त Trading के बारे में Information मिल सके। ऐसे ही Post पढ़ने के लिए हमारे “Finance” पेज पर जरूर जाएँ।
Disclaimer: Share Market में निवेश करना/ Trading करना जोखिम भरा हो सकता हैं, इसलिए यह करने से पहले किसी से सलाह जरूर लें। यह Post आपको Only इस विषय के बारे में Information देने के लिए हैं, कोई भी किसी तरह की सलाह/सुझाव नहीं हैं।

Popular Category

Popular Category