Diwali Offer On FD: हमारे देश India में पैसो के Investment का सबसे बेहतरीन और सबसे Safe Way Fixed Deposit को माना जाता हैं। पर Fixed Deposit में कई लोगो का यह कहना होता हैं कि यहाँ पर कुछ ज्यादा अच्छे Return नहीं मिलते होते, पर जैसा कि आप सभी जानते हैं की India में Diwali आने वाली हैं।
इसलिए Diwali के कारण Financial Market में कई Bank ढेर सारे Offers लेकर आ रही हैं। पर बहुत सारे लोगो को Bank के नए Offers के बारे में कोई भी Information नहीं हैं, इसलिए आज के इस Article द्वारा हम आपको एक ऐसे Bank के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस Diwali के मौके पर आपको हर साल Fixed Deposit पर 8.25% का Profits देने वाली हैं।
यानी आप इस Bank में अपने पैसो की Fixed Deposit करवा कर 8.25 फीसदी का Profits कमा सकते हैं। पर ये कौन सी Bank हैं जो Diwali Offer On FD लेकर आयी हैं जिसके Help से आप इतना ज्यादा Profits Fixed Deposit पर कमा सकते हैं, इसी चीज की Information आज हम इस Article में पढ़ने वाले हैं।
Diwali Offer On FD पर ये Bank दे रहा हैं 8.25% का Return –
मुंबई बेस्ड State Bank of Mauritius (SBM) इस Diwali के मौके पर आप सभी के लिए एक Special Offer लेकर आई हैं जिसमे यह Bank Fixed Deposit पर 8.25 फीसदी का Profits देने वाली हैं। यह Offer सभी Indian Citizen और NRI (Non Resident of India) Citizen के लिए Available हैं।
साथ में आपको ये भी बता दें कि State Bank of Mauritius (SBM) Diwali Special FD Rate Offer Only कुछ Time के लिए लेकर आयी हैं और इनके दिए हुए Time में जब आप इनके FD में Investment करेंगे तभी आपको यह Bank 8.25% का Return देगी। Bank के अनुसार यह Diwali Special FD Rate Only 3 नवंबर से लेकर 17 नवंबर तक ही लागु रहेगा, यानि इस Time में कोई भी इनके Bank में जब Fixed Deposit Investment करेगा तो उन्हें Special 8.25% का Return FD पर मिलेगा।
अगर आप SBM Bank की यह Special Diwali Offer का Benefit उठाना चाहते हैं तो आपका इस Bank में खाता जरूर होना चाहिए। इसके आलावा यह Special Offer Only 2 करोड़ से कम की Amount पर ही लागु होगा।
SBM Bank से Special Diwali Offer On FD लेने के Conditions –
अगर आप इस Bank के Diwali Offer on FD का Benefit उठाना चाहते हैं तो बिलकुल आप इस Bank के Fixed Deposit में अपना पैसा Investment कर सकते हैं। पर इसमें Investment करने से पहले आपको इनके Rule एवं Conditions के बारे में Information जरूर होनी चाहिए।
- सबसे पहला कि आपके पास SBM Bank में खुद का Account होना चाहिए।
- SBM Bank से 8.25% का FD Return लेने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 3 साल 2 दिन या कम से कम 5 Year तक के लिए FD में अपना पैसा Investment रहने देना पड़ेगा।
- यह Special Diwali Offer यह Bank आपको Only 3 नवंबर से लेकर 17 नंबर तक की Duration के लिए ही दे रहा हैं, यानी इसी समय के बीच जब आप इस Bank के FD में Investment करते हैं तभी आपको 8.25% का Return मिलेगा।
- इसके साथ अगर आप Only 391 दिनों से लेकर 15 महीने तक के Duration के लिए भी इस Diwali Offer on FD में Investment करते हैं तो आपको 8.10% तक का Profits मिल जाएगा।
- 2 करोड़ से नीचे की Amount पर ही आप इस Diwali Offer का Benefit उठा सकेंगे।
SBM Bank के इस Diwali Special FD Rate के यह कुछ Main Conditions हैं, इसके आलावा जब आप इनके Fixed Deposit में Investment करेंगे तो आपको इनके दिए हुए सभी Rule एवं Conditions को Sure अच्छे से पढ़ना हैं।
इन्हें भी पढ़ें – Bikaji Success Story: 8वीं पास सख़्श ने सिर्फ भुजिया बेचकर बना डाली 1000 करोड़ की कंपनी, जाने पूरी कहानी!
Senior Citizens को मिलेगा ओर Profit! –
अगर आप Senior Citizen की सूचि में आते हैं तो आपको इस Diwali Special FD रेट में 0.5 फीसदी का ओर Benefit मिलेगा। यानी Senior Citizen लोगो को 8.25% के FD Return में 0.5 फीसदी का ओर Benefit मिलेगा, तो इसलिए यदि आप Senior Citizen भी हैं तो यह Bank आपको FD पर बहुत अच्छे Return दे सकती हैं।
Special Diwali FD रेट इन SBM Bank –
Bank Name | State Bank of Mauritius (SBM) |
Special Diwali FD Rate | 8.25% p.a. |
Tenure | 3 वर्ष 2 दिन से 5 वर्ष से कम |
इसके आलावा SBM Bank के अन्य FD Rates जानने के लिए आप www.sbmbank.co.in/ पर जा सकते हैं जो कि इनकी Official Website हैं।
हम आशा करते हैं कि इस Article से आपको Diwali Offer on FD की Information हो गई होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी इस Special Diwali Offer on FD की Information हो सके। ऐसे ही ओर Article पढ़ने के लिए हमारे ‘Finance’ पेज को जरूर Visit करें।