Blog Details

Dua Lipa

Dua Lipa: भारत में छुट्टियां मनाने आईं दुआ लीपा, Photos में राजस्थान में मस्ती करती आईं नजर

Dua Lipa
Dua Lipa

Dua Lipa: 14 साल की उम्र में YouTube पर डालती थी सिंगिग वीडियो

Dua Lipa एक albanian मूल की British Singer हैं. वह Modeling भी कर चुकी हैं और अपने Songs को खुद लिखती भी हैं. वह अपनी सुंदरता और अदाओं से भी कहर बरपाती हैं.

बेहद कम उम्र में ही उन्होंने Musical करियर शुरू कर दिया था. 14 साल की उम्र में वह YouTube पर गाने गाकर डालती रहती थीं. साल 2015 में दुआ को अपना पहला बड़ा Offer मिला. उन्हें Warner Music group ने Sign किया.

 

करियर के शुरुआती सालों में ही दुनियाभर में छाई

दिसंबर 2016 में ही Famous ‘फेडर मैगजीन’ ने उन पर एक Documentary Release की थी. जनवरी 2017 में वह EBBA People’s Choice Award जीतने में कामयाब रही. साल 2017 में Release हुए उनके सात Songs वाले एक album ने पूरी दुनियाभर में धूम मचा दी थी.

साल 2018 में उन्हें दो brit awards भी मिले थे. यह Award उन्हें British महिला एकल Singer और British Breakthrough Act Category में मिले थे.

इसके साथ ही बेहद छोटी उम्र में ही अपना लक्ष्य साफ कर लेना ही उनके बुलंदियों तक पहुंचने का मुख्य कारण बना है. महज 15 साल की उम्र में ही वह Singer बनने की ख्वाइश लिए अल्बेनिया के कोसोवो से लंदन आ गई थीं.

अपने इस लक्ष्य को हासिल करने कि लिए उन्हें जो कुछ भी करना पड़ा, वह उन्होंने किया. उन्होंने लंदन आते ही सबसे पहले Modeling शुरू की और फिर धीरे-धीरे अपने सबसे बड़े टारगेट की ओर कदम बड़ा दिए.

 

Users ने किया ट्रोल 

एक User ने लिखा, ‘उदयपुर में विदेशियों का घूमना बहुत आम है, इसलिए कोई बड़ी बात नहीं है और जाहिर तौर पर स्थानीय लोगों को दुआ लीपा के बारे में पता नहीं होगा।’ वहीं, दूसरे ने कहा, ‘एक दिन में 5000 गोरे आते हैं राजस्थान, ये भी कोई ऐसी ही होगी।’

एक और ने कहा, ‘दुआ लीपा को स्वतंत्र रूप से घूमने दो, यहां उन्हें कोई नहीं जानता है।’ वहीं, एक अन्य ने कहा, ‘वह कितनी शांति से अपनी छुट्टियों का आनंद ले रही हैं, कोई भारतीय Celebrity होता, तो उसका निकलना मुश्किल हो जाता।’

 

पहले भी भारत दौरा कर चुकी हैं 

बीते दिन दुआ लीपा ने अपने परिवार के साथ दिल्ली दौरे की कुछ Photos Fans के साथ Share की थीं। दुआ ने अपने पिता डुकागजिन लीपा की सैर की कई Photo Share कीं, जिसके Caption में उन्होंने लिखा, ‘भारतीय यात्रा नई दिल्ली से शुरू होती है।’

Dua Lipa
Dua Lipa

उन्होंने हुमायूं के मकबरे और बंगला साहिब की भी Photo Share की थीं। बता दें कि दुआ लीपा पहली बार भारत नहीं आई हैं, इससे पहले भी वे नवंबर 2019 में मुंबई में आयोजित एक Music समारोह में भाग लेने आई थीं। 

 

दुआ लीपा फोटो : सोशल मीडिया

International Pop Singer दुआ लीपा अपने Concert को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। दुआ लीपा के भारत भी कई दीवाने हैं। उनके गाए गाने आज के युवाओं को बेहद पसंद आते हैं।

दुआ लीपा इन दिनों भारत में हैं। दुआ भारत में छुट्टियां मनाने के लिए पहुंची हैं, जहां वह खूब मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। गायिका ने अपने सोशल मीडिया Account पर इस दौरान की कई Photo Share कीं हैं। 

Dua Lipa
Dua Lipa

Pop Singer दुआ लीपा ने अपने सोशल मीडिया Account पर कई Photo Share की हैं। उनकी ये Photo देखखर उनके Fans को तुरंत अंदाजा हो गया कि वह राजस्थान में छुट्टियां मना रही हैं।

दुआ लीपा ने Photo Post कर लिखा, ‘मेरी तरफ से आपको Happy Holiday, आने वाले साल के लिए प्यार, अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां भेज रही हूं।’ बता दें कि काफी लोगों को यह विश्वास नहीं हो रहा है कि singer actually में भारत में हैं। 

Dua Lipa
Dua Lipa

दुआ लीपा के Fans को उनकी ये Photo बेहद पसंद आ रही हैं। वहीं, भारतीय Fans को यह दानकर बेहद खुशी हो रही है कि सिंगर भारत में छुट्टियां मनाने के लिए आई हुई हैं।

अपने Photos में दुआ लीपा ने राजस्थान की खुबसूरती को भी कैद किया है। उन्होंने राजस्थान की खूबसूरत जगहों पर लोगों की भी Photo Share की हैं। Fans को गायक का ये Post बहुत पसंद आया है। इन Photos में उनके भारतीय Fans को भारत के प्रति उनका प्यार देखने को मिला।

Dua Lipa
Dua Lipa

बता दें कि कुछ साल पहले एक बातचीत में Pop Singer दुआ लीपा ने अपनी प्रेरणा और Music के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘यह वास्तव में पुरानी यादें थीं, वह एहसास जो उसने मुझे दिया। Music की ऊर्जा, जिस तरह से मेरे माता-पिता ने इसके बारे में महसूस किया, घर पर नृत्य करना, यहीं से मेरी यादें जुड़ी है। 

Dua Lipa
Dua Lipa

उन्होंने कहा, ‘मुझे वह यादें बहुत पसंद हैं और उन्हें मैं संवारना चाहती थी। वह उस भावना को फिर से बनाने की कोशिश करना था, जिसे मैंने महसूस किया था लेकिन मुझे लगता है कि एक New और modern methods से बनाना है।’ 

 

इन्हें भी पढ़ें –

Motisons Jewellers IPO Listing: NSE पर 98% और BSE पर 89% Premium के साथ हुई Listing

Honda Electric Bike launch की खबरआयी सामने, सस्ती कीमत के साथ 2024 तक लॉन्च, जाने Top Information 

New Royal Enfield Shotgun 650 भारत में हुई लॉन्च, गजब के डिज़ाइन के साथ करेंगी बवाल, केवल Lucky लोगों के लिए

Volvo EM90 luxury Electric MPV करने Toyota का खेल खत्म, आ रही है 5 Star जैसे Features के साथ 

MV Agusta Limited-Edition Adventure Tourer के साथ घमंड चूर करने हिमालय 450 की, आ रही है, जल्द होगी लॉन्च | जाने Best Information

Popular Category

Popular Category