Blog Details

Elvish Yadav Viral Video

 Elvish Yadav Viral Video: Elvish Yadav ने Restaurant में शख्स को जड़ा थप्पड़, चलिए जानते है क्या है पूरा मामला…

Elvish Yadav Viral Video: Bigg Boss OTT 2 Winner Elvish Yadav इन दिनों सुर्खियों में हैं। उनका एक Video Social Media पर आग की तरह फैल रहा है। बताया जा रहा है कि रविवार रात को जयपुर के एक Restaurant में वो भड़क गए और वहां मौजूद एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया। अब इस Video को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही है। दरअसल, Elvish ने किस शख्स को, क्यों मारा ये अभी साफ नहीं है। आइए, इस पूरे मामले की असलियत जानने की कोशिश करते हैं…

Elvish Yadav Viral Video
Elvish Yadav Viral Video

Elvish Yadav Viral Video

Bigg Boss OTT 2 के Winner Elvish Yadav की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जयपुर के एक बड़े Restaurant में उनका किसी शख्स से झगड़ा हो गया। Social Media पर Viral हो रहे Video में साफ दिख रहा है कि Elvish गुस्से में उस शख्स को थप्पड़ मारते हैं।

गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वो उसपर दोबारा हमला करने जाते हैं, लेकिन उनके दोस्त उन्हें रोक लेते हैं और Restaurant से बाहर निकाल देते हैं। Video में Police को भी मामले में बीच-बचाव करते देखा जा सकता है। अब इस पूरे मामले की चर्चा हो रही है।

 

Elvish ने क्या कहा?

Social Media पर बवाल मचाने वाले Video के बाद Bigg Boss OTT 2 Winner Elvish Yadav ने Audio बयान जारी कर अपना बचाव किया है। Elvish का दावा है कि उन्होंने उस शख्स को गाली देने पर ही थप्पड़ मारा। Video में वो कहते हैं, “देखो दोस्तों, मैं लड़ना नहीं चाहता। न ही किसी पर हाथ उठाना चाहता हूं। मैं अपना काम खुद करता हूं।”

अपने बचाव में Elvish ने आगे कहा, “मैं हमेशा की तरह ही घूम रहा था, Fans Photo लेना चाहते थे तो मैंने ली भी। पर जो पीछे से हरकत करता है उसे मैं नहीं छोड़ता। Video में देखें, हमारे साथ Police और Commando भी थे। ऐसा नहीं है कि कोई गलती हुई। ये निजी मामला था। उसने गलत मजाक किया और मैंने जवाब दिया। पछतावा नहीं है, मेरा यही अंदाज़ है।

उसने गाली दी, मैंने अपने तरीके से जवाब दिया।” अब इस घटना के चलते Elvish Yadav सुर्खियों में आ गए हैं। उनका Video Viral हो गया है और Social Media पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

कौन हैं Elvish Yadav?

गुरुग्राम के 25 साल के Elvish Yadav आज YouTube का जाना-माना नाम हैं। हंसराज College, Delhi से पढ़ाई करने वाले Elvish ने “Bigg Boss OTT 2” में Wild Card Entry से धूम मचा दी थी। सिर्फ YouTube ही नहीं, वो शानदार Short Films भी बनाते हैं। उनका Channel “Elvish Yadav vlogs” काफी Popular है। और उन्हें शानदार और महंगी Cars का भी शौक है!

Read More –

Popular Category

Popular Category