Fighter Twitter Review: साल 2024 के शुरुआत में Hrithik Roshan अपने Fans के लिए एक दमदार Movie लेकर सिनेमा घर में आ चुके हैं। Deepika Padukone और Hrithik Roshan की Movie Fighter गुरुवार को सिनेमा घर में Release हो गई है। इस Movie का इंतजार फैंस काफी लंबे समय से कर रहे थे, और जब आज Movie Release हो गई तो सोशल मीडिया पर सभी दर्शक इस Movie का Review दे रहे हैं। अब तक क्रिटिक्स की तरफ से भी Movies को अच्छा Response मिल रहा है, और दर्शकों को Movie कैसी लगी यह आपको Tweets के जरिए पता चल जाएगा।
यदि आप भी जानना चाहते हैं, कि Hrithik Roshan की Movie Fighter हिट हुआ या फ्लॉप तो इस Post के अंत तक बन रहे। आज के इस Post में सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित Movie Fighter को दर्शकों द्वारा क्या Review मिला? इस बारे में चर्चा करेंगे तो इस Post के अंत तक बन रहे।
जानिए Fighter Movie का Social media Review : Fighter Twitter Review
आपको बता दूं की Movie का पहला दिन सिनेमा घर में काफी अच्छा रहा इसे देखने के बाद दर्शक ने Review दिया है।उसमें तो Movie की तारीफ हो रही है, किसी ने लिखा Fighter एक पैसा वसूल Movie है। Movie में देशभक्ति की Feeling के साथ कुछ Emotional Scene है, जो आपको दिल जीत लेगा किसी ने लिखा Hrithik को देखकर मजा आ गया! उनको कोई मैच नहीं कर सकता। वही एक User ने लिखा Movie का Aerial section काफी जबरदस्त है, और यह भारत की पहली Movie है, जिसमें इतना धमाकेदार Allelic Action देखने को मिला है।
भारत की Aerial Action वाली पहली Movie
आपको बता दूं कि इस Movie का Direction सिद्धार्थ आनंद द्वारा किया गया है। Indian Air Force Unit पर आधारित यह Movie लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। Movie में Hrithik Squad Leader Shamsher और Deepika Squad Leader मिनल राठौर और अनिल कपूर Group Captain राकेश जय सिंह के किरदार में देखने को मिल रहे हैं। Movie में करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख और आशुतोष राणा भी है। इस Aerial Action Movie की Shooting भारत के एयर बेस में हुई है।
Fither First Day Box Office Collection
आपको बता दूं कि इस Movie का Response अभी तक काफी शानदार देखने को मिल रहा है। Movie की जबरदस्त Advance ticket booking से अंदाजा लगाया जा रहा है, कि Fighter पहले दिन लगभग 25 करोड़ की कमाई कर सकती है, जो कि अच्छा अमाउंट है। वहीं शुक्रवार को गणतंत्र दिवस है, उसके बाद Weekend है तो लगातार छुट्टियां का Movie को अच्छा फायदा मिल सकता है।
इन्हें भी पढ़ें –
Sandeep Gajakas Story: जूते पॉलिश कर इस सख्श ने बना डाली करोड़ो की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी
Dividend Stocks: ये 5 कंपनियां लोगों में बांटने जा रही 100 अरब डॉलर, क्या आपके पास भी हैं इनके शेयर
Karpoori Thakur Biography: जानिए कौन थे Karpuri Thakur जिन्हे सम्मानित किया गया भारत रत्न द्वारा!
Republic Day Parade Live Kaise Dekhe: इस तरह अपने घर पर देखे LIVE गणतंत्र दिवस की परेड!
Ram Mandir Ki Murti Kisne Banayi Hai: इस व्यक्ति ने बनाई हैं राम लल्ला की मूर्ति, जाने पूरी जानकारी
Hero Mavrick 440 Price In India: प्राइस और फीचर से मचाया तहलका इस बाइक ने जाने प्राइस और फीचर