Blog Details

Finance Changes From New Year 2024

Finance Changes From New Year 2024: 1 जनवरी 2024 से Finance की दुनिया मे होंगे 5 बड़े बदलाव!

Finance Changes From New Year 2024: नया साल बस आने की कगार पर है। सब लोग नए साल को स्वागत करने के लिए बेकरारी से तयार है। लेकीन इस दौरान Finance की दुनिया मे नए साल के पहले दिन से बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे।

 

Finance Changes From New Year 2024

Finance Changes From New Year 2024
Finance Changes From New Year 2024c

इन परिवर्तन का असर प्रत्यक्ष आपकी जीवन पर होता है। और इसलिए इनकी सूचना होना आपके लिए अनिवार्य है। चलिए जानते है क्या है परिवर्तन है जिसे आपको अनदेखा नहीं करना चाहिए।

 

New UPI ID Rule

आप PhonePe, Gpay जैसे पेमेंट एप्प पर आज से जो यूपीआई आईडी एक साल से ज्यादा समय के लिए बंद है उन्हे हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने 7 नवंबर 2023 के सर्कुलर मे सारे बड़े बैंक और पेमेंट एप्प को 31 दिसम्बर 2023 से यह नए नियम लागू करने के लिए कहा था।

 

Bank Locker Agreement

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए नियम के अनुसार अगर आप अपने बैंक मे लॉकर की सुविधा का यूज़ करते है तो आपको 31 दिसम्बर 2023 से पहले नए Agreement पर साइन करनी होगी। अगर अपने लॉकर का रेंट नहीं भरा है तो आपको लॉकर का यूज़ करने नहीं दिया जाएगा।

 

Finance Changes From New Year 2024
Finance Changes From New Year 2024

 

ITR Filing Deadline

अगर आप टैक्स भरते है तो 2022 – 23 साल के Income Tax रिटर्न भरने की आखरी तारीख 31 दिसम्बर 2023 थी। Income Tax Act के सेक्शन 234F के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति ITR भरने मे लेट करता है तो उसे ₹5,000 की Penalty भरनी होगी। लेकीन जिनकी Income ₹5 lakh से नीचे है उन्हे Penalty ₹1,000 है।

 

No paper-based KYC for SIM cards

1 जनवरी 2024 से अब आपको New Sim Card लेने के लिए अब कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी। दूरसंचार विभाग (DoT) के नोटिफ़िकेशन के अनुसार अब 1 जनवरी 2024 से Paper-Based Know Your Customer (KYC) से बंद किया जाएगा।

 

Vehicle Price Increase

क्या 2024 मे नई गाड़ी लेने की सोच रहे है? तयार रहिए क्योंकि गाड़ियों की प्राइस बढ़ने वाली है। भारत की बड़ी-बड़ी Auto Maker Company जैसे की मारुति सुजुकी, महिंद्रा & महिंद्रा और Audi India ने घोषणा कि है की जनवरी 2024 से गाड़ियों की प्राइस बढ़ाने वाले है।

बदलाव नया नियम/अनुसूची/सूचना
New UPI ID Rule PhonePe, Gpay जैसे पेमेंट एप्प पर आपकी यूपीआई आईडी एक साल से ज्यादा समय के लिए बंद हैं तो वे हमेशा के लिए बंद हो जाएंगी।
Bank Locker Agreement अगर आप बैंक में लॉकर का यूज़ करते हैं, तो 31 दिसम्बर 2023 से पहले नए Agreement पर साइन करना होगा। अगर लॉकर का रेंट नहीं भरा है, तो इसे यूज़ करने की अनुमति नहीं मिलेगी।
ITR Filing Deadline Tax भरने वालों के लिए 2022-23 के Income Tax रिटर्न भरने की आखरी तारीख 31 दिसम्बर 2023 थी। विलंब से भरने पर ₹5,000 की Penalty होगी, लेकिन जिनकी Income ₹5 लाख से कम है उन्हें ₹1,000 की Penalty होगी।
No paper-based KYC for SIM cards 1 जनवरी 2024 से New Sim Card के लिए कोई भी पेपर-आधारित Know Your Customer (KYC) नहीं किया जाएगा।
Vehicle Price Increase जनवरी 2024 से गाड़ियों की प्राइस बढ़ने वाली हैं, जैसा कि मारुति सुजुकी, महिंद्रा & महिंद्रा, और Audi India ने घोषणा की है।

 

 

निष्कर्ष –

अगर आप नए साल के फाइनेंस के नए परिवर्तन Finance Changes From New Year 2024 के बारे में जान गये हैं तो Finance Changes From New Year 2024 आपके लिए एक सही और बेस्ट सूचना रही होगी। तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर करे ताकि वो भी नए साल के फाइनेंस के नए परिवर्तन के बारे जान सके, और ऐसी फाइनेंस से रिलेटेड न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए, Acwebsolution से जुड़े रहे।  

 

इन्हें भी पढ़ें –

Puranpoli Ghar Success Story: साइकिल पर पुरनपोली बेचते-बेचते, बना डाली करोड़ो की कंपनी!

BharatGPT Launch Date: ChatGPT की छुट्टी करेंगे आ रहा हैं ‘Bharat GPT’, जाने पूरी डिटेल्स

Azad Engineering Share: आज हुई लिस्टिंग, सचिन तेंडुलकर ने कमाया 531% रिटर्न

Captain Vijayakanth passes away: एक्टर और DMDK पार्टी के चीफ विजयकांत का निधन, कोविड पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में थे भर्ती

Dua Lipa: भारत में छुट्टियां मनाने आईं दुआ लीपा, Photos में राजस्थान में मस्ती करती आईं नजर

Popular Category

Popular Category