Flashback 2023: इस साल भारत में जेस्टमनी का आखिरी दिन 31 दिसंबर है, इसके अलावा चीन और अमेरिका की कई Companies इस साल दिवालिया हुई है।
साल 2023 भारतीय Economy के लिए तो बहुत अच्छा रहा। मगर, अमेरिका और यूरोप में सुस्ती का बुरा असर दिखाई दिया। इसके चलते कुछ बड़ी नामचीन Companies विभिन्न reasons के चलते दबाव नहीं झेल पाईं और आखिरकार उन्होंने इस साल अपने doors closed कर दिए।
ग्लोबल सुस्ती के चलते सबसे बुरा असर अमेरिकी Companies पर पड़ा। वहां कई Companies दिवालिया घोषित हो गईं। भारत में उनकी सहयोगी Companies को भी इसका बुरा प्रभाव झेलना पड़ा। आइए इस गुजरते साल में उन Companies और कारणों पर एक नजर डाल लेते है।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में 2020 के बाद सबसे ज्यादा Companies ने दिवालिया होने के लिए याचिका दाखिल की। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 12 महीनों में दिवालिया होने वाले Corporate की संख्या में 30 फीसदी का उछाल आया।
Wework नहीं कर पाई वर्क (Flashback 2023)
Companies को Office Space प्रदान करने वाली दिग्गज Company Wework (WeWork) ने इस साल अपना बोरिया बिस्तर समेत लिया Company को Covid-19 के दौरान लगे lockdown से भयंकर नुकसान हुआ था। तमाम कोशिशों के बावजूद इस झटके से उबरने में Wework असफल रही और नवंबर में आखिरकार उसने दिवालिया घोषित होने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
Adam Neumann द्वारा 2010 में शुरू की गई Company Wework कभी 47 अरब डॉलर की Market Value के साथ दुनिया का सबसे मूल्यवान Startup बनी थी। हालांकि, इसकी भारतीय Company ने उम्मीद जताई है कि उस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा बाय नाउ पे लेटर Company ZestMoney का भारत में आखिरी दिन 31 दिसंबर होगा।
चीन की सबसे बड़ी Property Company डूबी (Flashback 2023)
Evergrande कभी चीन की तरक्की का एक प्रतीक थी। मगर, चीन के इस दूसरे सबसे बड़े Property डीलर को अब चीन के पतन का प्रतीक माना जाने लगा है। चीन ने Property Sector के लिए नए नियम 2020 में लागू किए इसके चलते Company Cash संकट में फंसने लगी और कर्ज के जाल में फंसकर बर्बाद हो गई।
फिलहाल Company के ऊपर 300 अरब डॉलर का कर्ज है। Property Sector चीन की GDP में एक चौथाई हिस्सा रखता है। इसी साला अगस्त में आखिरकार Company ने हथियार डालते हुए न्यूयॉर्क में Bankrupt होने की Process शुरू कर दी।
Bed Bath एंड Beyond का हुआ अंत (Flashback 2023)
अमेरिका के दिग्गज Retailer Bed Bath एंड Beyond (Bed, Bath & Beyond) का इस साल दर्दनाक अंत हो गया। लगभग 50 साल पुरानी यह Company अमेरिका में बहुत लोकप्रिय थी। मगर, इसी साल अप्रैल में उसने दिवालिया होने के लिए याचिका दाखिल की। Company ने इसके संकेत जनवरी, 2023 में ही दे दिए थे।
उन्होंने बताया था कि Company के पास अब Cash नहीं बचा है। इस जानकारी के बाहर आने के बाद Company के Share बुरी तरह लुढ़क गए। Bed Bath एंड Beyond के इस हश्र के लिए Online Shopping को भी जिम्मेदार ठहराया गया।
Banks ने झेला 2008 जैसा माहौल (Flashback 2023)
यह साल 2008 के वित्तीय संकट की तरह Banks के लिए बहुत खराब साबित हुआ। अमेरिकी Banking System में मची उथलपुथल का असर सबसे पहले Switzerland के मशहूर Credit Suisse Bank पर पड़ा। यह Bank विवादों में फंसा हुआ था।
अमेरिका में भी लोग Banks से अपने पैसे निकालने लगे इसके चलते SVB Financial Group पर बहुत बुरा असर पड़ा। इसके Subsidiary Silicon Valley Bank ने दिवालिया होने की अपील दाखिल कर दी। इसके बाद SVB का भी पतन हो गया।
2024 में छंट सकते हैं संकट
बाजार विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई है कि ग्लोबल सुस्ती की आशंका के ये बादल नए साल 2024 में छंट सकते है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में और बढ़ोतरी नहीं करेगा इसके चलते मौद्रिक नीति में स्थिरता आएगी और Companies को सुधार करने का मौका मिलेगा।
इन्हें भी पढ़ें –
Puranpoli Ghar Success Story: साइकिल पर पुरनपोली बेचते-बेचते, बना डाली करोड़ो की कंपनी!
BharatGPT Launch Date: ChatGPT की छुट्टी करेंगे आ रहा हैं ‘Bharat GPT’, जाने पूरी डिटेल्स
Azad Engineering Share: आज हुई लिस्टिंग, सचिन तेंडुलकर ने कमाया 531% रिटर्न
Dua Lipa: भारत में छुट्टियां मनाने आईं दुआ लीपा, Photos में राजस्थान में मस्ती करती आईं नजर