Blog Details

Hanuman Hindi Trailer

Hanuman Hindi Trailer: पठान और ग़दर 2 का तोड़ेगी रिकॉर्ड, रिलीज हुआ हनुमान हिंदी ट्रेलर

Hanuman Hindi Trailer : हमारी इस पोस्ट में आपका स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम Hanuman Hindi Trailer के बारे में बात करने जा रहे हैं। यह एक बेहद ही Awaited movie है। इसका fans बड़े impatience से इंतजार कर रहे थे।

इस Film में हमें एक से बढ़कर एक Veteran Artist दिख रहे हैं। जिसमें तेजा सज्जा, अमृता अय्यर और वरलक्ष्मी इत्यादि दिखेंगे। आपको बता दे कि यह Film 12 जनवरी 2024 को Release होने वाली है। Film का धमाकेदार Trailer आ चुका है।

Hanuman Hindi Trailer
Hanuman Hindi Trailer

यह Trailer सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है। हर जगह सिर्फ और सिर्फ इस Film के विषय में ही चर्चा हो रही है। इस Trailer की शुरुआत में ही हम एक Underwater Scene देख सकते हैं। यह सीन काफी बेहतरीन था। इसे देखकर आपके रोंगटे भी खड़े हो सकते हैं। इसमें हमें भगवान हनुमान भी देखने को मिलते है। 

 

Hanuman Hindi Trailer

Hanuman Hindi Trailer में हमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन scene देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि इस Film में हमें एक बेहतरीन कहानी को बड़े ही experimental methods से देखने को मिलेगा। इस Film का इंतजार Audience बड़े लंबे समय से कर रहे थे।

Hanuman Hindi Trailer
Hanuman Hindi Trailer

इस Film में कुछ ऐसे scenes हैं जिन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। Trailer के शुरुआत में ही आपको ऐसे scene दिखेंगे जिसे देखकर आप हनुमान जी का नारा लगाने लगेंगे। इस Trailer के comment section में लोगों ने भर भर के अपना प्रेम दिया है। 

 

Hanuman Release Date

यह बेहतरीन Film 12 जनवरी 2024 को Release होने वाली है। इस Film का Audience बड़े लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। बीते कुछ दिनों से इस Film की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी हो रही है। हर जगह सिर्फ और सिर्फ इस Film के Release Date के बारे में ही लोग बातें कर रहे हैं।

Hanuman Hindi Trailer
Hanuman Hindi Trailer

इस Film में हमें राम भक्त हनुमान की कहानी दिखाई जाएगी। यह अपने आप में ही एक बेहतरीन Film होने वाली है। कई लोग अभी से इस Film की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 

 

Hanuman Cast

Hanuman Hindi Trailer के बाद से ही लोग इसके casting पर चर्चा करने लग रहे हैं। इसमें हमें एक से बढ़कर एक veteran artist देखने को मिल रहे हैं। 

Actor Character
तेजा सजजा हनुमंतु[7]
अमृता अय्यर मीनाक्षी
वरलक्ष्मी सरथकुमार अंजम्मा
विनय राय माइकल[8]
राज दीपक शेट्टी
समुुथिराकानी पुजारी
वेन्नेला किशोर सिरीवेनेला
गेटअप श्रीनु काशी

 

भरपूर प्रेम मिल रहा Hanuman Hindi Trailer को 

जैसे ही इसका Trailer रिलीज किया गया लोगों ने बार-बार इसे देखा। इतना ही नहीं यह लोग इस Trailer को सोशल मीडिया पर भी Share कर रहे हैं। लोग इस Trailer के comment section में जाकर ढेर सारा comment कर रहे हैं।

अगर आप Trailer के comment section में जाएंगे तो आपको जय श्री राम और जय श्री हनुमान के नारे दिखेंगे। लोगों की आस्था इस Film से अभी से जुड़ चुकी है। लोग इस Film को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार क्र रहे हैं। 

 

Hanuman Overview

Hanuman Hindi Trailer के बाद से ही लोग इसके Casting पर चर्चा करने लग रहे हैं। इसमें हमें एक से बढ़कर एक veteran artist देखने को मिल रहे हैं। 

Category Details
Directed by प्रशांत वर्मा
Written by प्रशांत वर्मा, स्क्रिप्ट्सविले
Produced by के. निरंजन रेड्डी
Cinematography दशरधि सिवेन्द्र
Edited by साईं बाबू तलारी
Music by अनुदीप देव, हरि गौरा, कृष्णा सौरभ
Production Company प्राइमशो एंटरटेनमेंट
Distributed by आरकेडी स्टूडियो, एए फिल्म्स
Release date 12 जनवरी 2024
Country भारत
Language तेलुगू
Budget ₹12 करोड़[1]

 

 

आज के इस Post में आपको Hanuman Hindi Trailer के बारे में Information बताई गई। उम्मीद है इस Post को पढ़ कर आपको इस फोन से जुड़े सभी Information मिल गए होंगे। 

अगर ये पोस्ट आपको पसन्द आया हो तो इसे अपने friends के साथ और social media पर शेयर ज़रूर करें। और ऐसे ही मनोरंजन के न्यूज़ को पढ़ने के लिए  Acwebsolution से जुड़े रहिए।

 

इन्हे भी पढ़े –

Shahrukh Rejects Rajinikanth Movie: शाहरुख़ ने रिजेक्ट की रजनीकांत की फ़िल्म, जाने क्या थी वजह!

Off Air TV Shows List 2023: गिरती TRP के कारण बंद हुए 7 शानदार शो!

 

FAQs – Hanuman Hindi Trailer

Q. 1 Hanuman फिल्म का Music किसने बनाया है?

Ans. Hanuman फिल्म का Music अनुदीप देव, हरि गौरा, कृष्णा सौरभ बनाया है।

Q. 2 Hanuman फिल्म की Production Company कौन सी है?

Ans. Hanuman फिल्म की Production Company प्राइमशो एंटरटेनमेंट है।

Q. 3 Hanuman फिल्म Release date?

Ans. 12 जनवरी 2024

Popular Category

Popular Category