Blog Details

Honor 90 GT Launch Date In India

Honor 90 GT Launch Date In India: जाने Top Best 10 Specification

Honor 90 GT Launch Date In India: China की मानी जानी Smartphone Company Honor अपने घरेलु बाज़ार में Honor 90 GT को लांच करने जा रही है। Honor का ये दमदार Flagship फ़ोन 29 दिसम्बर को शाम 7 बजे Launch किया जायेगा। इस फ़ोन के साथ Honor X50 GT और Honor का एक Tablet भी लांच हो सकती है। 

Honor 90 GT Launch Date In India
Honor 90 GT Launch Date In India

भारत में यह फ़ोन जनवरी 2024 के तीसरे या चौथे सप्ताह तक Launch किया जायेगा, Leak के मुताबिक बताया जा रहा है। की इसके Rear में 50 Megapixel का मैं कैमरा होगा, इसमें Snapdragon 8 Generation 3 का Chipset दिया जायेगा। साथ ही इसमें 12GB RAM भी मिलेगा, आइये जानते है इस फ़ोन का प्राइस और स्पेसिफिकेशन। 

 

Honor 90 GT Launch Date in India 

Honor स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor 90 GT को Indian market में कब लॉन्च करेगा अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि कई Famous Technology Websites के मुताबिक कंपनी इस फोन को दिसंबर महीने में 29 तारीख को Launch कर सकता है।

Honor 90 GT Price in India

Honor 90 GT के Prices के बारे में कंपनी ने अभी खुलासा नहीं किया है। चीन में इस फोन का प्राइस लगभग 2499 CN¥ है। जिसका प्राइस भारतीय रुपए में 29,865 रुपए के आसपास होता है। हालांकि Technology Expert Website 91Mobiles के अनुसार कंपनी इस फोन को Indian market में लगभग 43,990 रुपए में Launch कर सकती है। जो की चीन के प्राइस से महंगा है।

China Currency Indian Currency
2499 CN¥ ₹43,990

 

Honor 90 GT Display

इस फ़ोन में 6.69 इंच का बड़ा AMOLED Display दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2400 pixel resolution और 393 ppi का pixel density मिलता है। यह बेज़ल लेस Punch Hole Type Display के साथ आता है।

Honor 90 GT Display
Honor 90 GT Display

इसमें अधिकतम 1200 निट्स का peak brightness और 144 gigahertz का refresh rate भी मिल जाता है। जो फ़ोन में gaming और Multimedia Experience को काफी enhance कर देता है। 

 

Honor 90 GT Battery & Charger

Honor 90 GT Battery & Charger
Honor 90 GT Battery & Charger

Honor 90 GT में 5000mAh का बड़ा lithium polymer का बैटरी दिया जायेगा। जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 100W का fast charger दिया जाता है। इस चार्जर से फ़ोन को charge होने में मात्र 35 मिनट का समय लगता है। full charge होने के बाद यह फ़ोन कम से कम 10 से 12 घंटो का battery backup दे देता है। 

 

Honor 90 GT Camera

Honor 90 GT फ़ोन में triple camera setup दिया जाता है। जिसमे इसका Primary camera 50 megapixel का wide angle दूसरा 8 megapixel का ultra wide angle और एक 5 megapixel का depth camera मिल जायेगा।

इसमें Continuous Shooting, High Dynamic Range, Touch to Focus, Face Detection, Digital Zoom और auto flash मिलता है। साथ ही इससे आप 4K @ 30 fps UHD तक video recording कर सकते है।

Honor 90 GT Camera
Honor 90 GT Camera

बात करें इसके front camera की तो इसमें एक 32 megapixel का सेल्फी कैमरा मिल जायेगा। इससे भी 4K @ 30 fps UHD तक video recording कर सकते है। 

 

Honor 90 GT Processor

Honor 90 GT Processor
Honor 90 GT Processor

Honor 90 GT में Qualcomm का बहुत ही Latest और powerful processor यूज किया गया है। इस फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 देखने को मिल जायेगा। जो की 2023 का Latest processor है।

 

Honor 90 GT Specification

Component Specification
Display 6.69 इंच AMOLED डिस्प्ले
Refresh Rate 144Hz
Brightness 1200 Nits
Ram 12GB LPDDR5X
Storage 256GB, 512GB UFS 3.2
Chipset क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3
Fingerprint Yes On Screen
CPU ऑक्टा कोर (3.3 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर, कॉर्टेक्स एक्स4 + 3.2 गीगाहर्ट्ज, पेंटा कोर, कॉर्टेक्स ए720 + 2.3 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर, कॉर्टेक्स ए520)
GPU Adreno 750
Launch Date January 29, 2024 (Unofficial)
Rear Camera 50MP वाइड एंगल+8MP अल्ट्रा वाइड एंगल+5MP गहराई
Front Camera 32MP वाइड एंगल
Battery 5000mAh
Charger 100W सुपर VOOC चार्जर
Weight 204g
Colours Black, White, Gold
Connectivity भारत में 5जी सपोर्ट, 4जी, 3जी, 2जी
Sensors फ़िंगरप्रिंट सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास, जायरोस्कोप
Price ₹43,990 – ₹47,990

 

इन्हें भी पढ़ें – Motorola Edge Plus Launch Date, Motorola का ये बवाल स्मार्टफोन

 

 

Honor 90 GT Rivals

Honor के इस new smartphones का मुकाबला लॉन्च होते ही Indian market में Redmi K70 और Redmi K70E से देखने को मिलेगा। जो की हाल ही में Launch हुआ है।

 

इन्हें भी पढ़ें –  Redmi Note 11T 5G Phone Diwali Offer: खुशखबरी! Redmi Note 11T 5G घर लाए सिर्फ 999 रुपये में, जाने Top Best Details

 

FAQs – Honor 90 GT Launch Date In India

Q. 1 Honor 90 GT Launch Date In India?

Ans. January 29, 2024 (Unofficial)

Q. 2 Honor 90 GT फ़ोन कौन कौन से कलर के साथ लॉन्च होगा?

Ans. Honor 90 GT फ़ोन Black, White और Gold कलर के साथ लॉन्च होगा।

Q. 3 Honor 90 GT में कौन कौन सी Connectivity होगी?

Ans. Honor 90 GT में 5जी सपोर्ट, 4जी, 3जी, 2जी होगा।

Popular Category

Popular Category