Blog Details

HONOR X8b Launch Date in India

HONOR X8b Launch Date in India, आ रहा है 108MP कैमरे के साथ HONOR का न्यू स्मार्टफोन

HONOR X8b Launch Date in India: यूजर्स के लिए लेकर आ रहा HONOR का न्यू स्मार्टफोन। इस फोन का नाम HONOR X8b है। ये फोन HONOR X8 का new version है। कंपनी ने अपने इस new smartphones के बारे में खुलासा कर दिया है। 

अगर आप भी HONOR कंपनी के smartphone को पसन्द करते हैं। और अपने लिए एक अच्छे कैमरे वाला smartphones सर्च कर रहे हैं। तो आज के इस पोस्ट में आपको HONOR X8b के बारे में पूरी Information मिलने वाला है। इस फोन में 108MP का strong camera दिया गया है।

 

HONOR X8b Display

HONOR X8b Display
HONOR X8b Display

HONOR के इस नए स्मार्टफोन HONOR X8b में आपको Display भी काफी बढ़िया मिलने वाली है। इस फोन में 6.7 इंच की AMOLED Display स्क्रीन दिया गया है। जिसका Resolution 2412×1080 है। इसके अलावा इस फोन में 90 Hz का Refresh rate भी मौजूद है। और 2,000 Nits का screen brightness भी दिया गया है।

 

HONOR X8b Camera

HONOR X8b में camera quality काफी तगड़ा मिल रहा है। इस फोन में triple camera setup मौजूद है। 108MP का wide angle primary camera, 5MP का Depth Camera + 2MP का macro camera साथ ही 8X digital zoom भी शामिल है। और LED flashlight भी मिल रहा है। 

इसके अलावा video record करने के लिए 1080P का सपोर्ट दिया गया है। और 12000×9000 पर Photo भी क्लिक कर सकते हैं।

HONOR X8b Camera
HONOR X8b Camera

सेल्फी के लिए सामने की ओर इस फोन में 50MP का wide angle selfie camera दिया गया है। सेल्फी कैमरे से भी आप 1080P पर video record और 8192×6144 पर Photo क्लिक कर सकते हैं।

 

HONOR X8b Processor

HONOR X8b Processor
HONOR X8b Processor

HONOR के आने वाले स्मार्टफोन HONOR X8b में Processor भी अच्छा खासा देखने को मिल जायेगा। इस फोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 680 को यूज किया है। हालांकि ये Processor 5G सपोर्ट नहीं करता है। इस फोन में 4G नेटवर्क ही सपोर्ट करेगा।

 

HONOR X8b Battery & Charger

HONOR X8b Battery & Charger
HONOR X8b Battery & Charger

HONOR X8b में बैटरी भी अच्छा खासा मिल रहा है। इस फोन में 4500 mAh का ली-आयन पॉलिमर बैटरी मौजूद है। साथ ही 35W का Fast charging सपोर्ट भी USB Type-C के साथ मिल जायेगा। इस फोन को 0% से लेकर 100% तक चार्ज होने में लगभग 30 से 40 मिनट का समय लगता है। एक बार Full charge होने पर लगभग 11 से 12 घंटे तक इस फोन का यूज़ कर सकेंगे।

 

HONOR X8b Launch Date in India

HONOR कंपनी के द्वारा ये Information मिली है। की कंपनी अपने इस नए फोन HONOR X8b को इसी महीने 22 दिसंबर 2023 को Indian market में लॉन्च कर सकती है।

 

HONOR X8b Price in India

HONOR कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन HONOR X8b के Prices के बारे में अभी खुलासा नहीं किया है। हालांकि expert टेक्नोलॉजी वेबसाइटों से Information मिली है कि कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन को ₹14,990 के Budget में लॉन्च कर सकती है।

 

इन्हें भी पढ़ें – Motorola Edge Plus Launch Date, Motorola का ये बवाल स्मार्टफोन

 

HONOR X8b Specification

Features Specifications
Model Name HONOR X8b
RAM 8 GB
Internal Storage 128 जीबी से 512 जीबी तक
GPU/CPU Processor क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680, एड्रेनो 610, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 4*A73 2.4GHz+4*A53 1.9GHz
Display Screen 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन, 2412×1080 Px और 90 Hz रिफ्रेश रेट
Screen Brightness 2000 Nits
Rear Camera 8X डिजिटल ज़ूम के साथ 108MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 5MP वाइड एंगल और डेप्थ कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा 1080P वीडियो रिकॉर्डिंग समर्थित
Front Camera 50MP वाइड एंगल कैमरा, 1080P वीडियो रिकॉर्डिंग समर्थित
Flashlight LED
Battery 4500mAh
Charger यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
SIM Card ड्यूल 
Supported Network 5G Supported नहीं, 4G VoLTE, 3G, 2G Supported 
Fingerprint Lock Available
Face Lock Available
Colour Option टाइटेनियम सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक और ग्लैमरस ग्रीन

 

 

आज के इस पोस्ट में आपको HONOR के तरफ से आ रहे नए स्मार्टफोन, HONOR X8b Launch Date in India के बारे में Information बताई गई। उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़ कर आपको HONOR X8b फोन के बारे में पूरी Information मिल गई होगी। अगर ये Information आपको पसन्द आया हो तो इसे अपने Social Media पर शेयर ज़रूर करें। और इसी तरह टेक्नोलॉजी जगत के ख़बरों को पढ़ने के लिए, Acwebsolution पर बने रहिए।

 

FAQs – HONOR X8b Launch Date in India

Q. 1 HONOR X8b Launch Date in India?

Ans. कंपनी अपने इस नए फोन HONOR X8b को इसी महीने 22 दिसंबर 2023 को Indian market में लॉन्च कर सकती है।

Q. 2 HONOR X8b के कौन कौन से Colour Option में है?

Ans. HONOR X8b के टाइटेनियम सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक और ग्लैमरस ग्रीन Colour Option में है।

Q. 3 HONOR X8b में Processor कौनसा है?

Ans. HONOR X8b में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680, एड्रेनो 610, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 4*A73 2.4GHz+4*A53 1.9GHz Processor है।

Popular Category

Popular Category