Honor X9b Launch Date in India: Honor X9b को भारत में गुरुवार को launch किया गया है। फिलहाल Honor भारत में कमबैक के Process में है। ये Company का कमबैक करते हुए दूसरा Phone है। इससे पहले Company ने Honor 90 5G Phone को भारतीय बाजार में उतारा था. इस Latest SmartPhone की बात करें तो ये एक मिड-रेंज Phone है। इसमें 6.78-Inch कर्व्ड AMOLED Display, 5,000mAh की Battery और ट्रिपल रियर Camera सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें 108MP प्राइमरी Camera भी दिया गया है।
Honor X9b Launch Date in India
Honor X9b की Price 8GB+256GB Variants के लिए 25, 999 रुपये रखी गई है। इसे मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ऑरेंज कलर ऑप्शन में उतारा गया है। Honor X9b को ग्राहक 16 फरवरी को खरीद पाएंगे. इसकी Sell Amazon और देशभर के 1,800 Retail stores के जरिए की जाएगी. ग्राहक ICICI बैंक कार्ड्स के साथ 3,000 रुपये का Discount भी पा सकेंगे.
Honor X9b के Specifications
Dual-SIM (Nano) Support वाला ये Smartphone Android 13 based Magic OS 7.2 पर चलता है और इसमें 120Hz Refresh Rate के साथ 6.78-Inch 1.5K (1,200×2,652 pixels) Curved AMOLED display दिया गया है। Company ने दावा किया है कि इसमें Ultra-Bounce Anti Drop Display Technology दी गई है, जिससे 1.2 गुना तक Drop Impact को Absorb कर सकता है।
ये SmartPhone 8GB LPDDR4X RAM और 4nm Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 Processor पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए Phone के रियर में 108MP प्राइमरी Camera, 5MP वाइड-एंगल Camera और 2MP मैक्रो Camera दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए Phone के फ्रंट में 16MP Camera मौजूद है। Phone की Internal Memory 256GB UFS 3.1 की है। Connectivity के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Dual-band Wi-Fi, Bluetooth 5.1, NFC, और USB Type-C Part का Support दिया गया है।
Phone में Security के लिए In-display Fingerprint Sensor मौजूद है। इसकी Battery 5,800mAh की है। Company के दावे के मुताबिक Phone फुल चार्ज में 3 दिन तक चल सकेगा. इसमें 35W फास्ट चार्जिंग का Support भी दिया गया है। Dust और Splash Resistance के लिए ये IP53 Rated है।
Read More –
- Singer Mallika Rajput Death: मशहूर Singer Mallika Rajput की Death, पंखे से लटका मिला शव!
- Moto G04 Launch Date: 8GB RAM और 5000 mAh Battery के साथ आ रहा है बजट Segment में मचाने बवाल Moto का नया SmartPhone
- Royal Enfield Bullet 350 के नए EMI Plan ने Market में मचाई धूम, मात्र 5,945 हजार रुपया की क़िस्त पे ले जाए घर
- Mithun Chakraborty First Video Hospital: Hospital से सामने आया Mithun Chakraborty का पहला वीडियो, वीडियो में बिल्कुल तंदुरुस्त दिखे अभिनेता Mithun Chakraborty!
- Yamaha FZ X के धांसू EMI Plan ने Market में मचाई धूम इतना जबरदस्त माइलेज देखकर हो जाओगे हैरान, जानिए Price