Blog Details

How To Update KYC In Fastag

How To Update KYC In Fastag: किसी भी Bank द्वारा FASTag में KYC को Online, Offline कैसे Update करें?

How To Update KYC In Fastag: अगर आपके पास गाड़ी है, और आपने अपनी गाड़ी पे fastag चिपका के रखा है, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। खबर यह है की यह fastag 31 जनवरी 2024 से block हो जायेगा, चाहे उसमें कितना भी पैसा हो या नहीं हो पर वह 31 जनवरी के बाद से block हो जाएगा।

क्योंकी भारत सरकार के (NHAI) यानि की National Highway Authority of India ने नया रूल जारी किया है, की आपको अपने fastag को KYC से Update करना होगा यानि की आपको अपने Fastag में KYC करनी पड़ेगी, अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका Fastag block हो जायेगा। इसलिए आगे देखे How To Update KYC In Fastag Online और offline।

 

FASTag में KYC online कैसे Update करें? (How To Update KYC In Fastag)

आपने अभी तक अपने fastag की KYC Update नहीं करि है तो आप उसे Online भी कर सकते है, Online Fastag KYC Update घर बैठे कर सकते है। अगर आपको कोई भी Bank से Online Fastag KYC update करना है तो निचे दिया हुआ Step by Step गाइड पढ़े।

How To Update KYC In Fastag
How To Update KYC In Fastag

Step 1 : IHMCL यानि की इंडियन हाइवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के Website पर जाए।

Step 2 : Fastag में Register Mobile Number से IHMCL Website पे लोग-इन करे।

Step 3 : लोग-इन करने के बाद Profile Button पर Click करे।

Step 4 : Profile में KYC Status पर Click करे।

Step 5 : KYC Status में KYC Button पर Click करे।

Step 6 : KYC में Customer type Select करे।

Step 7 : वहा मांगे हुए Document Upload करे जैसे की आधार कार्ड, Address Proof,और आपके Photo इत्यादि।

Step 8 : चेकलिस्ट Click करे।

Step 9 : Submit पे Click करे।

उसके बाद आपका Fastag KYC Update हो जायेगा।

FASTag में offline KYC कैसे Update करें?

अगर आप किसी भी प्रकार Online Fastag KYC Update नहीं कर सकते तो आप offline भी यह काम कर सकते है। अगर आपको कोई भी Bank में offline Fastag KYC Update करने के लिए निचे दिए हुए Step by Step गाइड को Follow करे।

How To Update KYC In Fastag
How To Update KYC In Fastag

Step 1 : आपका fastag जो भी Bank के साथ बना है उस Bank की नजदीकी शाखा में जाए।

Step 2 : उस शाख में जाके एक Feel करे।

Step 3 : Bank में अपना आधार कार्ड, Address Proof और आपके Photos दे।

Step 4 : आपका Fastag KYC Update Process हो जायेगा।

 

FASTag में KYC को मंजूरी देने में कितना समय लगेगा?

अगर अपने Fastag KYC Update की Process की है, तो आपका Fastag KYC Update 7 working दिनों के अंदर हो जायेगा। कभी १ से २ दिनों में भी Fastag KYC Update हो सकती है या ६ से ७ दिनों में भी Fastag KYC Update हो सकती है।

 

यदि KYC नहीं हुआ है तो मैं अपना FASTag कैसे Recharge करूं?

How To Update KYC In Fastag
How To Update KYC In Fastag

अगर आपने Fastag KYC Update 31 जनवरी के बाद भी नहीं किया है, और आप 2 साल से बिना KYC के Fastag Use कर रहे है, हो आपका Fastag block हो जायेगा। अगर आपके fastag में पैसे है तो आप वह fastag उसे कर सकते है, वह पैसे एक बार ख़त्म होते है, तो आप उसे बिना KYC के Recharge नहीं कर सकते।

 

क्या FASTag के लिए KYC आवश्यक है?

हा Fastag के लिए KYC जरूरी है। अगर Fastag KYC Update नहीं है तो वह fastag block हो जायेगा। इस ही लिए Fastag KYC Update होना जरूरी है। तो Fastag KYC Update करे, आप Fastag KYC Update Online और offline दोनों प्रकार से Fastag KYC Update कर सकते है।

 

FASTag के लिए KYC दस्तावेज़ क्या हैं?

Fastag KYC Update 2 प्रकार से कर सकते है एक Online और दूसरा offline, पर दोनों प्रकार में Documents जरुरी है, वह Documents आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, Address Proof और आपके 2 Photo है।

 

 

Viral Teacher Video: लड़का Class में छुपकर कर रहा था Girlfriend से बात, उसके बाद हुआ कुछ ऐसा…

5 Top Geysers For Winters: सर्दियों में नहाना हुआ आसान इन Top 5 गीजर्स के मदद से, जाने पूरी डिटेल्स

HanuMan Box Office Collection Day 14: Box office पर कर रही ताबड़ तोड़ कमाई!

Fighter Twitter Review: आ गया Fighter Movie का Review, जानिए हिट हुआ या फ्लॉप!

26 January Republic Day AI Image Prompts: AI से बनवाये रिपब्लिक डे के लिए मजेदार Photos

Popular Category

Popular Category