Blog Details

Inshorts Success Story

Inshorts Success Story: कॉलेज छोड़कर इस व्यक्ति ने Facebook Page से बना डाली करोड़ो की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी!

Inshorts Success Story: स्टार्टअप की दुनिया में इस वक्त हमारा देश भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ता हुआ जा रहा है, यही Reason हैं कि आज हमारे देश में 100 से अधिक यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स बन चुके हैं, यानी हमारे देश 100 से अधिक ऐसे स्टार्टअप हैं जिनकी value 100 करोड़ से अधिक हैं।

आज हम स्टार्टअप की दुनिया से आपके लिए एक ऐसे सख्श की स्टोरी लेकर आए हैं जिसने IIT कॉलेज से Dropout लेकर सिर्फ Facebook Page की हेल्प से एक करोड़ो की company खड़ी कर दिखाई हैं। यहां पर हम Inshorts company के Founder Azhar Iqubal के बारे में बात कर रहे हैं।

Inshorts Success Story
Inshorts Success Story

Azhar ने Facebook Page की हेल्प से Inshorts company शुरू की थी, जिसकी value आज 3700 करोड़ से अधिक हैं। आज के इस पोस्ट में हम Inshorts Success Story के बारे पढ़ेंगे और जानेंगे कि कैसे Azhar ने Facebook की हेल्प से इतनी बड़ी company बना डाली हैं।

 

Inshorts Success Story की शुरुवात

Inshorts company को साल 2013 में IIT College में पढ़ रहे 3 दोस्त Azhar Iqubal, Deepit Purkayastha और Anunay Arunav ने मिलकर एक Facebook page द्वारा शुरू किया था। Facebook page पर अच्छा Response मिलने के कारण इन्होंने Inshorts की Application भी लोगो के लिए बना दी थी ताकि लोग इनके Service का यूज़ आसानी से कर सके।

3 दोस्तो ने Inshorts की शुरुवात इसलिए कि थी क्योंकि साल 2013 के पास जब Internet का यूज़ पूरे देश में तेजी से बढ़ रहा था तब लोगो ने Internet पर दुनिया की न्यूज़ पढ़नी शुरू कर दी थी, पर वो न्यूज़ बहुत बड़ी बड़ी लिखी होती थी। जिसे लोगो को पढ़ने में काफी वक्त लग जाता था।

Inshorts Success Story
Inshorts Success Story

इसी समस्या को खत्म करने के लिए Azhar Iqubal ने अपने दोस्तो के साथ Inshorts platform की शुरुवात की। Inshorts Application पर आपको दुनिया की सभी खबरे Only 60 शब्दो में मिल जाती हैं, जिससे आप कोई भी न्यूज़ आसानी से कम वक्त में ही पढ़ पाते हैं।

 

इतने लोग करते हैं Inshorts का इस्तमाल

आज के वक्त में Inshorts media industry में एक ऐसी company बन चुकी हैं, जिसका नाम सभी जानते हैं। इनकी Application पर अभी तक कुल 10 million से ज्यादा के downloads हो चुके हैं। According to reports इनशॉर्ट्स प्लेटफ़ॉर्म (वेबसाइट + एप्लिकेशन) को यूज़ करने वालो के संख्या 50 million से ज्यादा की हैं जो Inshorts पर active रहते हैं।

Inshorts Success Story
Inshorts Success Story

Inshorts ने आज के Reels और Shorts वाले वक्त में बड़ी बड़ी खबरों को सिर्फ 60 शब्दो में देकर आज के जेनरेशन के लोगो की एक बहुत बड़ी समस्या का समाधान किया हैं।

 

ये आज बन चुकी हैं 3700 करोड़ की कंपनी

Company के तीनों Founder अज़हर इक़बाल, दीपित पुरकायस्थ और अनुनय अरुणव की मेहनत के कारण आज Inshorts company की value 3700 करोड़ रुपए से ज्यादा की हो गई हैं।

आपकी Information के लिए हम यह भी बता दें कि Inshorts company के काम और उनके भविष्य के प्लांस को देखकर Startup investors ने इन्हे साल 2013 में पहली funding दी थी, और अभी तक कुल 6 rounds में इस company को 119 million Dollar की funding मिल चुकी हैं, जिसके कारण आज इस company की Valuation 3700 करोड़ रूप से ज्यादा की बन चुकी हैं।

 

Inshorts Success Story Overview

Article Title Inshorts Success Story
Startup Name Inshorts Medialab Private Limited
Founder Azhar Iqubal, Deepit Purkayastha And Anunay Arunav
Homeplace Uttar Pradesh, India
Inshorts Revenue (FY 2022) $18.9 Million
Official Website https://inshorts.com/

 

 

हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट से आपको Inshorts Success Story के बारे में Information मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी Inshorts Success Story के बारे में पता लग सके। ऐसे ही ओर भी स्टार्टअप और बिज़नेस की stories पढ़ने के लिए हमारे Website के बिज़नेस पेज को जरूर देखे।

 

आम पूछे जाने वाले प्रश्न: Inshorts Success Story

Q. 1 Inshorts company के Founder कौन हैं?

Ans. Inshorts company को साल 2013 में IIT College के 3 दोस्तों द्वारा शुरू किया गया था और ये तीनो ही इस company के Founders हैं। इस company के Founders का नाम हैं – अज़हर इक़बाल, दीपित पुरकायस्थ और अनुनय अरुणव।

Q. 2 Inshorts company क्या करती हैं?

Ans. Inshorts company एक news aggregator company हैं, जो दुनिया के सभी बड़ी-बड़ी न्यूज़ को Only 60 शब्दों में आपके लिए प्रस्तुत करती हैं।

 

इन्हें भी पढ़ें –

Sandeep Gajakas Story: जूते पॉलिश कर इस सख्श ने बना डाली करोड़ो की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी

Seema Haider Pregnancy News: पांचवीं बार मां बनेंगी सीमा हैदर? जानें क्या कहा सीमा हैदर ने प्रेग्नेंसी पर

Dividend Stocks: ये 5 कंपनियां लोगों में बांटने जा रही 100 अरब डॉलर, क्या आपके पास भी हैं इनके शेयर

The Greatest Of All Time New Posters: ‘लियो’ के बाद इस Movie में धांसू एक्शन दिखाएंगे थलापति विजय

Popular Category

Popular Category