Blog Details

iQOO 12 Serise launch in India Confirm

iQOO 12 Serise launch in India Confirm, इस दिन आ रहा है Snapdragon 8 Gen 3 वाला पहला Top Smartphone

iQOO 12 Serise launch in India Confirm – Festive Season में कई सारी Companies ने स्मार्टफोन Market में उतारे। अब इस List में iQOO का नाम भी जुड़ने जा रहा है। Company अपनी फ्लैगशिप Series iQOO 12 Series को Launch करने जा रही है। इस Series में Company दो Phones को Market में पेश करेगी। खास बात यह है कि इसमें users को दमदार Features मिलने वाले है।

iQOO 12 Serise launch in India Confirm
iQOO 12 Serise launch in India Confirm

 

iQOO 12 Serise launch in India Confirm –

Smartphone बनाने वाली Tech Company आईक्यू अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Series iQOO 12 Series को Launch करने जा रही है। कंपनी इस Series को 7 November को चीन के Market में उतारेगी इसके बाद इसे भारत में Launch किया जाएगा। 

Company ने इसकी भारत में Launching की Date का ऐलान भी कर दिया है। iQOO 12 Series को 12 December को भारत में Launch किया जाएगा। iQOO 12 Series में Company ने Latest Qualcomm Processor Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है। 

आपको बता दें कि iQOO ने Old Smartphone Series की ही तरह इस Series को BMW Motorsport के साथ Partnership की है और कंपनी iQOO 12 Series का एक BMW Inspired Edition भी Launch कर रही है। 

 

HIGHLIGHTS

  1. iQOO अपने भारतीय Customers के लिए iQOO 12 Launch करने जा रहा है।
  2. iQOO 12 की Launching डेट को लेकर Company की ओर से Information आई है।

iQOO 12 Launching In India iQOO भारतीय Customers के लिए iQOO 12 Launch करने जा रहा है। iQOO 12 स्मार्टफोन की Launching को लेकर पिछले कुछ समय से Market में खबरें बनी हुई है। इसी के साथ अब iQOO 12 की Launching डेट से पर्दा हट चुका है।iQOO 12 की Launching डेट को लेकर कंपनी की ओर से Official Information सामने आई है।

 

Series में मिलेगी धांसू परफॉर्मेंस –

iQOO 12 Series फ्लैगशिप Series होगी इसलिए इसके स्मार्टफोन काफी महंगे हो होंगे। हालांकि इसमें users को हर Segment में जबरदस्त Features देखने को मिलते है। यह स्मार्टफोन Moderate users से लेकर Gamers तक के लिए एक Perfect Device होगा। अगर आप एक फ्लैगशिप और महंगा Phone लेना चाहते है तो कुछ दिन का इंतजार कर सकते है। 

iQOO 12 Serise launch in India Confirm
iQOO 12 Serise launch in India Confirm

 

iQOO 12 के Specifications –

  1. iQOO 12 में Customers को 6.7 इंच का Display मिलेगा। इसेक Display में Amoled Panel होगा जो जिसमें 144Hz का Refresh Rate दिया जाएगा। 
  2. इस Series के स्मार्टफोन में 16GB तक की RAM का Option मिलेगा। 
  3. iQOO 12 Series में Company दो स्मार्टफोन Launch किए जाएंगे। 
  4. इसके Rear में Triple Camera Setup होगा जिसमें 50-50MP के दो कैमरे होंगे जबकि तीसरा कैमरा 64 Megapixel का होगा। 
  5. इस Series में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है जिसमें 120W की Fast Charging Support दिया गया है। 
iQOO 12 Serise launch in India Confirm
iQOO 12 Serise launch in India Confirm

 

CEO Nipun Marya ने शेयर की Details –

कंपनी के CEO Nipun Marya (iQOO CEO Nipun Marya) ने iQOO 12 फोन की Launching को लेकर अपने X Handle से एक New Post शेयर किया है। iQOO 12 को कंपनी 12 दिसंबर को Launch करने जा रही है। यानी Company अपने New Phones को साल खत्म होने से पहले ही Launch करने जा रही है।

मालूम हो कि iQOO 12 की Launching बेहद खास होने वाली है, ऐसा इसलिए क्योंकि नया फोन भारत में पहला ऐसा Device होगा जो Snapdragon 8 Gen 3 Chipset के साथ Entry करने जा रहा है।

दरअसल, Qualcomm Announces Snapdragon Summit 2023 में इस पावरफुल Chipset को पेश किया है। इसी के साथ Electronic Companies ने अपने Upcoming Smartphone की Details देना भी शुरू कर दिया था, जिन्हें इस Powerful Processor के साथ लाया जा रहा है।

इसी कड़ी में Xiaomi और iQOO के Device का नाम सामने आया था। बता दें, कंपनी का नया फोन iQOO 11 के Successor के रूप में Entry लेने जा रहा है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन भारत से पहले चीन में Launch किया जा रहा है। चीन में iQOO 12 को 7 November को ही Launch कर दिया जाएगा।

 

इन्हें भी पढ़ें – Diwali Dhamaka Sale KTM 390 Duke

Diwali Dhamaka Sale KTM 390 Duke

Tiger 3 Advance Booking

 

कहां से खरीद सकेंगे iQOO 12 –

iQOO 12 की खरीदारी की Information भी सामने आई है। Online Shopping करने वाले Customer iQOO 12 को Shopping Website Amazon से खरीद सकेंगे। iQOO 12 की Price को लेकर अभी किसी तरह की Information सामने नहीं आई है।

Popular Category

Popular Category