Blog Details

Itel A70 Launch Date in India

Itel A70 Launch Date in India: 8 हजार से कम कीमत में 256GB स्टोरेज वाला पहला स्मार्टफोन, डिजाइन हुआ लीक

Itel A70 Launch Date in India: itel स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Indian market में लॉन्च करने वाला है। अपने नए स्मार्टफोन Itel A70 को Technology expert websites से न्यूज़ निकल कर आ रही है। की Itel A70 12 GB रैम और 256 GB वाला इंडिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा।

इस फोन में यूजर्स को एकदम iPhone जैसा Design मिलने वाला है। अगर आप भी कम Budget में एक अच्छा स्मार्टफोन Purchase चाहते हैं। तो Itel A70 आपके लिए अच्छा Option हो सकता है। इस लेख में आपको Itel A70 स्मार्टफोन के बारे में हर Information प्राप्त हो जायेगा।

 

Itel A70 Display

Itel के इस नए स्मार्टफोन Itel A70 में display quality बहुत ही बढ़िया देखने को मिल जायेगा। इस फोन में 6.6 इंच का बड़े Size में IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है। स्क्रीन का Resolution size 720×1612 पिक्सल का है।

Itel A70 Display
Itel A70 Display

और pixel density (267 PPI) का इसके अलावा इस फोन में 500 Nits का screen brightness भी मौजूद है। साथ ही Bezel-less के साथ वाटर ड्राप Notch भी मिल रहा है।

 

Itel A70 Camera

Itel A70 Camera
Itel A70 Camera

Itel A70 में कैमरा quality भी अच्छा खासा मिल रहा है। इस फोन में dual camera setup मौजूद है। 13 MP का wide angle primary camera और led flashlight दिया गया है। प्राइमरी कैमरे से full hd में video recording कर पाएंगे। वहीं सेल्फी कैमरे में 8 MP का कैमरा देखने को मिल जायेगा। सेल्फी कैमरे में hd video recording कर सकते हैं।

 

Itel A70 Processor

Itel A70 Processor
Itel A70 Processor

itel के आने वाले नए स्मार्टफोन Itel A70 में Budget के अनुसार काफी बढ़िया Processor यूज किया गया है। इस फोन में itel कंपनी ने Unisoc T603 प्रोसेसर का यूज़ किया है। हालांकि ये Processor 5G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता है। लेकिन performance में काफी अच्छा Processor माना जाता है।

 

Itel A70 Battery & Charger

Itel A70 में आपको battery life काफी अच्छा देखने को मिल जायेगा। इस फोन में 5000mAh का बड़ा battery life दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन को charge करने के लिए।

Itel A70 Battery & Charger
Itel A70 Battery & Charger

Normal charging सपोर्ट USB Type-C पोर्ट के साथ दिया गया है। इस फोन को 0% से लेकर 100% full charge होने में लगभग 60 मिनट का समय लग सकता है। एक बार full charge करने पर 11 से लेकर 12 घंटे तक चला पाएंगे।

 

Itel A70 Launch Date in India

Itel के आने वाले नए स्मार्टफोन Itel A70 को itel कंपनी कब Launch करेगा। इसकी कोई खास Information अभी तक नहीं मिल पाई है। हालांकि Famous Technology Website 91Mobiles के मुताबिक कंपनी अपने इस फोन को आने वाले साल 2024 में 31 जनवरी को Indian market में Launch कर सकता है।

 

Itel A70 Price in India

Itel स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के तरफ से Itel A70 के प्राइस के बारे में अभी खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि social media पर चर्चाएं शुरू हैं। की ये स्मार्टफोन भारत का सबसे सस्ता बड़े स्टोरेज वाला स्मार्टफोन हो सकता है। Technology expert websites के मुताबिक कंपनी इस फोन को 8000 से लेकर 12000 रुपए के Budget में Launch कर सकता है।

 

Itel A70 Specification

फीचर  स्पेसिफिकेशन 
मोडल नाम  Itel A70
रैम  12 GB
इंटरनल स्टोरेज Storage 256 GB
जीपीयू/सीपीयू प्रोसेसर यूनिसोक टी603, ऑक्टा कोर (1.8 गीगाहर्ट्ज़, डुअल कोर + 1.6 गीगाहर्ट्ज़, हेक्सा कोर)
डिस्प्ले स्क्रीन  6.6 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले स्क्रीन, पिक्सेल आकार 720×1612, पिक्सेल घनत्व (267 पीपीआई) और वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ बेजल-लेस
सरीन ब्राइटनेस  500 Nits
रियर कैमरा  13 एमपी वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग समर्थित
फ्रंट कैमरा  8 एमपी एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग समर्थित
बैटरी  5000mAh
चार्जर  यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ सामान्य चार्जिंग सपोर्ट
फ्लैशलाइट  LED
सिम कार्ड  ड्यूल 
सपोर्टेड नेटवर्क  भारत में 5G सपोर्टेड नहीं है केवल 4G VoLTE, 3G, 2G
फिंगरप्रिंट लॉक  उपलब्ध
फेस लॉक  उपलब्ध
कलर आप्शन  हरा, पीला, काला और हल्का नीला

 

 

आज के इस पोस्ट में आपको Itel A70 Launch Date in India के बारे में Information दी गई। उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़ कर आपको Itel A70 के बारे में हर Information प्राप्त हो गई होगी। अगर ये पोस्ट आपको पसन्द आया हो तो इसको social media पर शेयर ज़रूर करें। ताकि और लोगों को भी इसकी Information मिल सके और इसी प्रकार टेक्नोलॉजी जगत के न्यूज़ को पढ़ने के लिए Acwebsolution पर बने रहिए।

 

FAQs – Itel A70 Launch Date in India

Q. 1 Itel A70 में कौनसे कलर आप्शन मिलेंगें?

Ans. हरा, पीला, काला और हल्का नीला

Q. 2 Itel A70 में फेस लॉक क्या मिलेंगा?

Ans. उपलब्ध

Q. 3 Itel A70 में फिंगरप्रिंट लॉक क्या मिलेंगा?

Ans. उपलब्ध

Q. 4 Itel A70 में कौनसे नेटवर्क सपोर्टेड मिलेंगें?

Ans. भारत में 5G सपोर्टेड नहीं है केवल 4G VoLTE, 3G, 2G

 

इन्हें भी पढ़ें – 

Diwali Offer on OnePlus 11: इस Diwali सिर्फ ₹4,749 में मिल रहा हैं OnePlus 11, जाने Top complete details !

Motorola Edge Plus Launch Date, Motorola का ये बवाल स्मार्टफोन

Redmi Note 11T 5G Phone Diwali Offer: खुशखबरी! Redmi Note 11T 5G घर लाए सिर्फ 999 रुपये में, जाने Top Best Details

Popular Category

Popular Category