Kabita Kitchen Net Worth: इंटरनेट प्लेटफार्म YouTube और Instagram की हेल्प से आज बहुत सारे लोग महीने का लाखो करोड़ो रुपए कमा रहे हैं। इसी digital YouTube की दुनिया से आज हम आपके लिए Kabita Kitchen Net Worth की Information लेकर आए हैं।
यदि आप YouTube पर Recipes की Videos देखते हैं तो आपने एक ना एक बार Kabita Kitchen यूट्यूब Channel जरूर देखा होगा। Kabita Kitchen यूट्यूब Channel की निर्माता Kabita Singh अपने YouTube पर Food Recipes शेयर करती रहती हैं, जिसके कारण आज के वक्त में इन्होंने सिर्फ YouTube की हेल्प से करोड़ो की प्रॉपर्टी बना ली हैं।
ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो Kabita Kitchen Net Worth के बारे में complete details चाहते हैं, इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Kabita Kitchen Net Worth के बारे में पूरी Information देने वाले हैं, जिसके साथ हम Kabita Kitchen Income के बारे में भी जानेंगे।
Kabita Kitchen कौन हैं?
Kabita Kitchen का पूरा नाम Kabita Singh हैं ये भारत में popular YouTuber और Influencer हैं जो अपने Cooking यानी Food Recipes Videos के कारण YouTube पर popular हैं। यहां तक कि कई लोग Kabita Kitchen को Lady Sanjeev Kapoor भी कहते हैं क्योंकि इनकी सभी Food Recipes बहुत ही शानदार होती हैं जिसे कोई भी आसानी से बना सकता हैं।
आपको बता दें कि Kabita Singh को बचपन से ही खाना बनाने का बहुत शौंक था, जिसके कारण इन्होंने बहुत ही छोटी age में अपनी माता जी के साथ खाना बनाना शुरू कर दिया था। Kavita Singh का YouTube सफर साल 2014 में शुरू हुआ था, क्योंकि इस वक्त इनके पास काफी खाली वक्त रहता था।
तो कविता ने सोचा कि क्यों न इस खाली वक्त में Cooking Videos बना कर YouTube पर ही upload कर दिया जाए, तो इस तरह कविता का YouTube सफर शुरू हो गया। साल 2017 तक कविता ने YouTube पर वीडियो upload करते करते अपने Channel पर 10 लाख Subscribers पूरे कर लिए और भारत में Lockdown लगने के बाद इनके Channel ने आगे बढ़ने की अपनी speed को और तेज कर दिया।
Kabita Kitchen Net Worth
आज के वक्त में Kabita Kitchen के YouTube Channel पर 13 मिलियन से ज्यादा Subscribers इनके साथ जुड़े हैं और आज कविता YouTube, Instagram और Brand Sponsorships की हेल्प से अपना अधिकतर पैसा कमाती हैं।
अब अगर Kabita Kitchen Net Worth की बात करें तो reports के अनुसार Kabita Kitchen Net Worth लगभग 6 से 7 करोड़ रुपए हैं। साथ ही में कविता ने ये सारी प्रॉपर्टी लगभग YouTube के हेल्प से ही बनाई हैं।
Kabita Kitchen Net Worth | Approx. 6 to 7 Crore |
Kabita Kitchen YouTube Income
Kavita Singh ने अपने YouTube Channel Kabita Kitchen को साल 2014 में शुरू किया था, जिस पर आज के वक्त में कुल 13.6 मिलियन Subscribers इनके साथ जुड़े हुए हैं और इनके हर Video पर लाखो करोड़ो में Views आते हैं।
अगर Kabita Kitchen YouTube Income की बात करें तो Only YouTube की हेल्प से कविता हर महीने 3 से 4 लाख रुपए कमाती हैं। वही कविता YouTube पर एक brand promotion करने का 5 से 6 लाख रुपए Charge करती हैं।
Kabita Kitchen Instagram Income
Kavita Singh YouTube के आलावा Instagram platform पर भी बहुत active रहती हैं, Instagram पर कविता Reels के माध्यम से लोगो के साथ Food Recipes शेयर करती हैं। आज के वक्त में Instagram पर Kabita Kitchen के साथ 1.4 मिलियन से अधिक फोलोवेर्स इनके साथ जुड़े हुए हैं।
वही अगर अब हम Kabita Kitchen Instagram Income की बात करें तो Instagram पर एक brand promotion करने का कविता 3 से 4 लाख रुपए Charge करती हैं, जिसके हेल्प से हर महीने कविता Instagram से 8 से 9 लाख रुपए कमाती हैं।
Kabita Kitchen Interview
हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट से आपको Kabita Kitchen Net Worth के बारे में Information मिल गई होगी, इसे अन्य लोगो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Kabita Kitchen Net Worth के बारे में Information मिल सके।
इन्हें भी पढ़ें –
Sandeep Gajakas Story: जूते पॉलिश कर इस सख्श ने बना डाली करोड़ो की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी
Dividend Stocks: ये 5 कंपनियां लोगों में बांटने जा रही 100 अरब डॉलर, क्या आपके पास भी हैं इनके शेयर
The Greatest Of All Time New Posters: ‘लियो’ के बाद इस Movie में धांसू एक्शन दिखाएंगे थलापति विजय