Blog Details

Kia Ray EV

Kia Ray EV: मात्र 40 मिनट के चार्ज में चलेगा 233 Km Kia का ये Electric Car

Kia Ray EV
Kia Ray EV

Kia Ray EV – 

South Korean Car निर्माता Company किआ अपने नए Electric कार जो की एक Compact 4 सीटर कार है, इसे Company ने Global Market में उतारा है, इसे Company ने एक Affordable Family कार के रूप में Market में पेश किया है, इसमें काफी अच्छा Battery मिलता है, जो की 233 km का रेंज दे देगा, Price और रेंज के मामले में इस किफायती कार का कोई जवाब नहीं, फ़िलहाल इस कार को Company ने अपने घरेलु Market साउथ कोरिया में launch किया है, आइये देखे इसकी कीमत और फीचर्स.

 

Kia Ray Specifications – 

यह Electric कर एक Perfect 4 सीटर फॅमिली कार है, इसका look और Design काफी अलग है, और इसे लोगो द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है, इसमें lithium ferro phosphate का Battery दिया गया है, जिससे ये कार 233 km का रेंज देता है, आइये देखे इस कार से जुडी सारी Information details में.

Category Specification
Type of Electric Car Pure Electric
Power 50 kW
Battery Capacity Gross 16.4 kWh
Transmission Automatic
Top Speed 81 mph
Length 3,595 mm
Width 1,595 mm
Wheel Base 2,520 mm
Chassis MPV
Platforms Small Automobile Platform 
Number of Doors 5
Number of Seats 4
Tires 175/60R14
Rim 5×14 ET49
Drivetrain FWD
Charging Plugs CHAdeMO | Type 1
Warranty
Manufacturer 7 years
12V Battery 2 years
Paintwork 150,000 km / 5 years
Rust Damage 150,000 km

 

Kia Ray EV Interior – 

Kia Ray EV
Kia Ray EV

यह एक 4 सीटर फॅमिली कार है, इसके Interior में लाइट Gray और Black Color Combination का Option मिल जाता है, इसमें 10.25 इंच का बड़ा Instrument Cluster दिया जाता है, साथ ही इसमें फोल्डिंग सीट AC विंड्स, विंडो पॉवर स्विच और 12W का चार्जिंग सोकेट भी मिल जाता है, आप इसके front के Seat fold करके लेग स्पेस को भी बढ़ा सकते है।

 

Kia Ray EV Battery – 

Kia Ray EV
Kia Ray EV

इस Compact Electric Car में 32.2 kWh की क्षमता वाला lithium ferro phosphate का Battery दिया जाता है, जिससे इसमें दिया गया Electric Motor 86 hp की पॉवर आउटपुट और 147nm का टार्क गेनेरेट करता है, Company का कहना है की यह कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद अछे रोड कंडीशन में 210 km की रेंज देता है।

 

Kia Ray EV Charger – 

इस Compact Electric कार में 150 किलोवाट का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है, इस फ़ास्ट चार्जर का उपयोग करके यह कार मात्र 40 मिनट में 80% तक चार्ज होता जाता है, इसके साथ ही एक 7 किलोवाट का चार्जर भी मिलता है, जो काफी धीमा चार्ज करता है, इस चार्ज से कार को फुल चार्ज होने में कम से कम 6 घंटे का समय लगता है।

 

Kia Ray EV Launch Date in India – 

इस कार को भारत में launch करने को लेकर Company द्वारा कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी गई, इस कार को फ़िलहाल Company ने अपने घरेलु बाज़ार साउथ कोरिया में launch किया है, एक Report के मुताबिक बताया जा रहा है की यह कार भारत में 2025 के अंत तक launch किया जायेगा, और इसकी कीमत लगभग 7.94 लाख से शुरू होकर 9.44 लाख होगी.

अगर आपको इस Post में मिली Kia Ray EV की जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने सोशल मीडिया Account पर जरुर Share करें.

 

इन्हें भी पढ़ें –

Puranpoli Ghar Success Story: साइकिल पर पुरनपोली बेचते-बेचते, बना डाली करोड़ो की कंपनी!

BharatGPT Launch Date: ChatGPT की छुट्टी करेंगे आ रहा हैं ‘Bharat GPT’, जाने पूरी डिटेल्स

Azad Engineering Share: आज हुई लिस्टिंग, सचिन तेंडुलकर ने कमाया 531% रिटर्न

Captain Vijayakanth passes away: एक्टर और DMDK पार्टी के चीफ विजयकांत का निधन, कोविड पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में थे भर्ती

Dua Lipa: भारत में छुट्टियां मनाने आईं दुआ लीपा, Photos में राजस्थान में मस्ती करती आईं नजर

Popular Category

Popular Category