Kya 12th Fail IAS Kar Sakta Hai: आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अपनी IAS और IPS की पढ़ाई करने के लिए अपनी Planning में लगे हुए हैं कि किस तरह वो अपनी 12th पास करने के बाद IAS की पढ़ाई पूरी करेंगे, पर ऐसे में बहुत सारे लोग भी हैं जो 12th Class में Fail हो जाते है।
जिसके बाद उन्हें ये Question रहता हैं कि Kya 12th Fail IAS Kar Sakta Hai की नही, इसी Question का सही जवाब देने के लिए आज के इस Post में हम आपको Kya 12th Fail IAS Kar Sakta Hai के बारे में पूरी Details के साथ जानकारी देने वाले है। इसी कारण इस Post के अंत तक बने रहे।
इस तरह बनते हैं IAS!
IAS का Full Form होता हैं Indian Administrative Service, यह भारत में एक बहुत ही महत्वपूर्ण सिविल सेवा हैं जिसका मुख्य उद्देश्य भारत के विकास में भूमिका निभाना और सरकारी नीतियों को देश में अमल करवाना होता है।
IAS अधिकारी बनने के लिए UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली Civil Exams को पास करके उसमे उचित नंबर लाना जरूरी हैं, तभी आप IAS अधिकारी बन पाते है। नीचे हमने IAS अधिकारी बनने की योग्यता के बारे में लिखा हुआ है।
- इसके लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है।
- IAS की Examination में भाग लेने के लिए आपकी उम्र 21 साल से 32 साल तक की होनी चाहिए।
- आपके पास किसी भी Recognised University से एक Graduation Degree होनी जरूरी है।
- जनरल Category के लोग IAS Examination 6 बार दे सकते हैं, वही OBC Category के लिए 9 बार की limit होती है।
IAS अधिकारी बनने के लिए ऊपर हमने केवल मुख्य योग्यता के बारे में जानकारी दी हुई हैं, यदि आप इसके योग्यता के बारे में Details जानकारी लेना चाहते हैं तो आप UPSC की official Website upsc.gov.in पर जा सकते है।
इस तरह होती हैं IAS के लिए Examination
अगर आप IAS बनने के लिए सभी योग्यता तो पूर्ण करते हैं तो फिर आप IAS की Examination दे सकते है। IAS बनने के लिए आपको UPSC द्वारा आयोजित Civil Exams देने होते हैं, जो कि 3 चरणों में होती है। सबसे पहले आपको Prelims Exams देने होते हैं और जब आप ये Prelims Examination को पास करते हैं तभी आप दूसरे चरण पर पहुंचते है।
Prelims के बाद Mains यानी मुख्य Examination का चरण आता हैं, इस चरण में आपको अलग अलग Subjects के Exams देने होते है। उम्मीदवार जब Mains Examination को पास करता हैं तभी वो आखिरी चरण पर पहुंचता है।
आखिरी चरण Interview का होता हैं, जहा पर आपकी Personality test की जाती हैं और आपके साथ एक Interview होता है। जब आप Interview वाले चरण को भी पास कर लेते हैं तो आप IAS बनने के योग्य हो जाते है। तो इस तरह से IAS अधिकारी बनने के लिए Examination होती है।
Kya 12th Fail IAS Kar Sakta Hai
अब हम आपके Question पर आते हैं कि Kya 12th Fail IAS Kar Sakta Hai की नही तो हम आपको बता दें कि अगर आप 12th में Fail हुए हैं तो सबसे पहले आपको 12th Class को पास करना होगा तभी आप IAS बनने के योग्य हो सकेंगे। 12th Fail होने के बाद अगर आप 12th में पास हो जाते हैं तो आप फिर भी IAS बन सकते है।
अगर आप 2 से 3 बार भी 12th में Fail हो चुके हैं, पर इसके बावजूद अगर आप बाद में 12th में पास हो जाते हैं और 12th के बाद IAS बनने की सभी योग्यता को परिपर्ण करते हैं तो आप IAS बन सकते है। साथ ही में आपको बता दें कि भारत में ऐसे कई सारे लोग हैं जो 12th Fail होने के बावजूद भी IAS बन गए है।
हम आशा करते हैं कि इस Post से आपको Kya 12th Fail IAS Kar Sakta Hai के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी Share करें ताकि उन्हें भी Kya 12th Fail IAS Kar Sakta Hai के बारे में जानकारी मिल सके।
Murder Mubarak Release Date: ये खतरनाक Movie जल्द होगी Netflix पर Release, नोट कर ले Date!