Blog Details

LG Introduced Ai Robot

LG Introduced Ai Robot: LG ने पेश किया इंसानों की तरह काम करने वाला AI Robot, जानें इसके फीचर्स

LG Introduced Ai Robot: LG ने CES में खास तरह का Robot (LG AI Robot) पेश किया है। LG के द्वारा इसे AI Agent के नाम से लाया गया है। AI Robot में Multi-Model Technology का इस्तेमाल किया गया है। यह इंसानों की तरह काम करने में सक्षम है। AI Robot एक जगह से दूसरी जगह आसानी से Move कर सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

 

LG Introduced Ai Robot

LG Introduced Ai Robot
LG Introduced Ai Robot

साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक Company LG भले ही अब Smartphone नहीं बनाती है। लेकिन समय-समय पर इसके नए Gadgets आते रहते हैं। हाल ही में LG ने CES 2024 में खास तरह का Robot (LG AI Robot) पेश किया है। LG के द्वारा इसे AI Agent के नाम से लाया गया है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं कि इस Robot में क्या कुछ खास दिया गया है।

 

LG के AI Robot की खास बातें

LG के द्वारा कहा गया है कि AI Robot में Multi-Model Technology का इस्तेमाल किया गया है। यह इंसानों की तरह कई तरह के काम करने में सक्षम है। AI Robot एक जगह से दूसरी जगह आसानी से Move कर सकता है। इतना ही नहीं इसके जरिये घर के काम भी किए जा सकते हैं।

LG Introduced Ai Robot
LG Introduced Ai Robot
  • AI Robot Photo की पहचान कर सकता है।
  • दिए गए Direction को ये आसानी से समझ लेता है।
  • इसमें Qualcomm के द्वारा विकसित की गई Technology का इस्तेमाल किया गया है।
  • इसमें दिए गए Sensors घर की Air quality और तापमान के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

 

LG AI Robot का Design

इस Robot का Design देखने में अलग लगता है। Advanced Technology से लैस Robot में Move करने के लिए दो व्हील प्रदान किए गए हैं। Company ने कहा है कि Model आपकी बातों को समझने के लिए नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग Model का इस्तेमाल करता है।

 

क्या होगा फायदा?

इस AI Robot में इंसान के द्वारा दिए गए इमोशन को समझने की भी क्षमता है, इतना ही नहीं ये Moving के जरिये इमोशन्स के जवाब भी देने का प्रयास करता है। यह Robot Security Guard की जगह पर काम कर सकता है। इसे कोई भी काम करने के लिए दिशा-निर्देश देने की जरूरत होती है। इसको घर में उपलब्ध अन्य Gadgets से Connect किया जा सकता है।

 

 

इन्हें भी पढ़ें –

Puranpoli Ghar Success Story: साइकिल पर पुरनपोली बेचते-बेचते, बना डाली करोड़ो की कंपनी!

BharatGPT Launch Date: ChatGPT की छुट्टी करेंगे आ रहा हैं ‘Bharat GPT’, जाने पूरी डिटेल्स

Azad Engineering Share: आज हुई लिस्टिंग, सचिन तेंडुलकर ने कमाया 531% रिटर्न

Captain Vijayakanth passes away: एक्टर और DMDK पार्टी के चीफ विजयकांत का निधन, कोविड पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में थे भर्ती

Dua Lipa: भारत में छुट्टियां मनाने आईं दुआ लीपा, Photos में राजस्थान में मस्ती करती आईं नजर

Volvo EM90 luxury Electric MPV करने Toyota का खेल खत्म, आ रही है 5 Star जैसे Features के साथ 

MV Agusta Limited-Edition Adventure Tourer के साथ घमंड चूर करने हिमालय 450 की, आ रही है, जल्द होगी लॉन्च | जाने Best Information

Popular Category

Popular Category