Main Atal Hoon Trailer Release: पकंज त्रिपाठी जल्द ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी बाजपेयी की Biopic Film लेकर आने वाले हैं जिसका नाम “मैं अटल हूं” है। इस Film को लेकर लंबे समय से चर्चाओं का Market Hot है। ऐसे में अब “मैं अटल हूं” का शानदार Trailer Release कर दिया गया है जो इस Film के लिए आपकी Excitement को High कर देगा।
3.38 सेकंड के ‘मैं अटल हूं’ के Trailer में, पंकज त्रिपाठी ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन के सभी उतार-चढ़ाव को दिखाया है। पंकज त्रिपाठी के Look और Acting दोनों बहुत ही शानदार हैं। पंकज त्रिपाठी ने अपने Instagram Account पर इस Film का Trailer Share करते हुए एक खूबसूरत Caption लिखा है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, ‘एक नेता जिसे आप जानते हैं, लेकिन जिसे आप नहीं जानते। श्री अटल बिहारी वाजपेयी के असामान्य जीवन की एक झलक। #MainATALHoon का ट्रेलर अब रिलीज हो गया है। 19 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में।
Director रवि जाधव के Directing में बनी Film ‘मैं अटल हूं’ को लेकर लंबे समय से सुर्खियां काफी तेज हैं। इस Film में पंकज त्रिपाठी देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी बाजपेयी का Character निभा रहे हैं।
इस बीच ‘मैं अटल हूं’ का Latest Trailer Release कर दिया गया है। जिसे देखने के लिए बाद इस Film के लिए आपकी Curiosity काफी बढ़ने वाली है।
Main Atal Hoon Trailer Release
मंगलवार को Makers की तरफ से ‘मैं अटल हूं’ का Teaser Video Release किया गया था। इसके साथ ही इस बात की Information भी दी गई कि ‘मैं अटल हूं’ का Trailer का बुधवार को जारी किया है। इस आधार पर तय according to time पकंज त्रिपाठी Star ‘मैं अटल हूं’ का शानदार Trailer सामने आ गया है।
3 मिनट 37 सेकेंड के इस Trailer में Bharatiya Janata Party के senior leader रहे अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन और राजनीति संघर्षों का details बखूबी दिखाया गया है। किस तरह से अटल बिहारी देश के popular politician बने उसकी झलक आपको इस Film के trailer video में आसानी से देखने को मिल जाएगी।
उनके किरदार में पकंज त्रिपाठी काफी जच रहे हैं, जिस तरह से उनकी dialogue delivery और हाव-भाव हैं, उसे देखकर आपको यकीन एक पल के लिए अटल बिहारी बाजपेयी की याद जरूर आ जाएगी। trailer में पंकज का dialogue ”दलों के दलदल में कमल खिलाना है” हर किसी का दिल जीत रहा है। कुल मिलाकर कहा जाए तो ‘मैं अटल हूं’ का ये trailer काफी बेहतरीन है, जो आपके दिल को आसानी से छू लेगा।
‘मैं अटल हूं’ अटल बिहारी बाजपेयी बायोपिक
Film मैं अटल हूं देश के Powerful Politician रहे अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर आधारित है। अपने राजनीति के Career में किस तरह से तमाम चुनौतियों का सामन करते हुए अटल बिहारी ने कैसे खुद को देश के Best Leaders में शुमार किया, उसका पता आपको पंकज त्रिपाठी की मैं अटल हूं को देखने से लग जाएगा। बता दें कि ये Film 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में Release होगी।
‘मैं अटल हूं’ इस दिन रिलीज होगी
रवी जाधव के Directing में बनी इस Film के बारे में Audience बहुत उत्साहित हैं। वे इस Film की Release का इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर से पहले Film का Teaser Release हुआ था। साथ ही Film में पंकज त्रिपाठी के Look भी Share किए गए थे। उसके बाद Audience इस Film के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे।
आखिरकार उनकी इंतज़ार खत्म हो गया और यह ट्रेलर बुधवार रात Audience के सामने आ गया। अटल बिहारी वाजपेयी के पूरे जीवन का सफर देखने के लिए Audience को 19 जनवरी का इंतजार करना होगा।
“60 दिन तक सिर्फ खिचड़ी खाई” पंकज त्रिपाठी ने बतया
एक बार पंकज त्रिपाठी ने एक Interview में मैं अटल हूं Film में अटल बिहारी वाजपेयी की Role निभाने के लिए की गई तैयारी के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, मैंने मैं अटल हूं Film की 60 दिनों की Shooting की और उन 60 दिनों में मैंने Only खिचड़ी खाई, वो भी खुद बनाई।
Main Atal Hoon Trailer Release
आज के इस Post में आपको Main Atal Hoon Trailer Release के बारे में Information बताई गई। उम्मीद है इस Post को पढ़ कर आपको इस फोन से जुड़े सभी Information मिल गए होंगे।
अगर ये पोस्ट आपको पसन्द आया हो तो इसे अपने friends के साथ और social media पर शेयर ज़रूर करें। और ऐसे ही मनोरंजन के न्यूज़ को पढ़ने के लिए Acwebsolution से जुड़े रहिए।
FAQs – Main Atal Hoon Trailer Release
Q. 1 “मैं अटल हूं” किस दिन रिलीज होगी?
Ans. “मैं अटल हूं” 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में Release होगी।
Q. 2 “मैं अटल हूं” फिल्म में अटल बिहारी बाजपेयी का Character कौन निभा रहे हैं?
Ans. इस Film में पंकज त्रिपाठी देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी बाजपेयी का Character निभा रहे हैं।
इन्हे भी पढ़े –
Shahrukh Rejects Rajinikanth Movie: शाहरुख़ ने रिजेक्ट की रजनीकांत की फ़िल्म, जाने क्या थी वजह!
Off Air TV Shows List 2023: गिरती TRP के कारण बंद हुए 7 शानदार शो!