Manisha Rani Viral Dance: इन दोनों बिहार की Manisha Rani किसी पहचान की मोहताज नहीं। उन्होंने Bigg Boss OTT Season 2 से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई हालांकि उन्होंने इस Season में Trophy तो नहीं जीत पाए लेकिन लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाई। वह अपनी चुलबुली और फनी अंदाज के लिए आज भारत के घर घर में बस चुकी है। उनको Bollywood से कई सारे बड़े-बड़े Project के Offer आ रहे है।
इन दिनों Manisha Rani Dance Reality show झलक दिखला जा में दर्शकों का दिल जीत रही है, और साथ ही Contestant को टक्कर दे रही है। इन दिनों Internet पर Manisha Rani का एक Dance Video काफी तेजी से Viral हो रहा है, जिसमें वह जबरदस्त ठुमके लगाते हुए दिखाई रहे है। इस Video में उनके साथ Malaika Arora भी ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन लोगों को Malaika से ज्यादा Manisha Rani के ठुमके पसंद आ रहे है। आपको बता दूं कि हाल में ही Manisha Rani की तबीयत बिगड़ गई थी जिसकी वजह से मनीषा को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
Manisha Rani Viral Dance
Social Media पर मशहूर Influencer Manisha Rani आज बच्चे बच्चे के दिलों में अपना जगह बना चुकी है। Social Media से बड़े पर्दे तक का सफर उन्होंने कड़ी मेहनत और संघर्षों के साथ किया है। Manisha Rani अपने Bollywood Actress Malaika Arora को भी उन्हीं के गाने पर टक्कर देते हुए दिखाई दे रही है।
इन दिनों Manisha Rani की Bollywood Song मुन्नी बदनाम हुई पर जबरदस्त Dance काफी तेजी से Viral हो रहा है। मनीषा का Dance देखने के बाद फराह खान कहती है। आज से तेरा नाम बसंती है तभी Manisha Rani कहती है तो आप ये भी बोलिएगा की इन कुत्तों के सामने मत नाचना। जिसके बाद Malaika Arora सहित सभी जज ठहाके लगने लगते है। फिलहाल यह Dance Clip Social Media पर काफी तेजी से Viral हो रहा है। लोगों को Manisha Rani का फनी अंदाज और जबरदस्त ठुमके काफी पसंद आ रहा है।
Malaika Arora ने किया जमकर तारीफ
Manisha Rani के जबरदस्त ठुमके पर Malaika ने भी उनके तारीफों के पुल बांधे हैं, और उनके तारीफ करते हुए कहा कि कुछ तो अलग है आप में मिर्ची मसाला! तड़का सब है! Video के अंत में Manisha Rani के साथ Malaika Arora और फराह खान भी ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रही है।
आपको बता दूं कि Bigg Boss OTT 2 में लोगों को Manisha Rani Abhishek Malhan और Elvis yadav की दोस्ती काफी ज्यादा पसंद आई थी। Manisha Rani हमेशा से ही किसी न किसी वजह से अपनी Limelight में बनी रहती है। Manisha Rani अपने Social Media Account पर भी काफी ज्यादा Active रहती है। Instagram पर उनके Followers की संख्या दिन-ब-दिन काफी बढ़ती जा रही है। अब वह एक Famous Celebrity बन चुकी है, वैसे आप Manisha Rani को कितना ज्यादा पसंद करते हैं? Comment में जरूर बताएं।