Mithun Chakraborty First Video Hospital: Bollywood के दिग्गज अभिनेता Mithun Chakraborty को लेकर हाल में ही यह News आ रही थी कि अभिनेता को अचानक सीने में तेज दर्द उठने के कारण उन्हें कोलकाता के अपोलो Hospital में भर्ती कराया गया है। जब से यह News Social Media पर सामने आई है, उसके बाद से उनके Fans में उनके स्वास्थ्य को लेकर Update जानने के लिए काफी उत्सुकता हो रही है। वह अपने चहेते Star के लिए जल्दी ठीक मांगने की दुआ भी मांग रहे है।
अभिनेता को सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के अपोलो Hospital की Emergency Unit में भर्ती कराया गया, वहां उनका इलाज जारी है। Hospital के Doctors का बयान सामने आया था जिसमें बताया गया था कि अभिनेता को ब्रेन का Ischemic Cerebrovascular Accident स्ट्रोक आया था। रविवार को अभिनेता का Hospital से वीडियो सामने आया जिसमें वह West Bengal के BJP के सुकांता मजूमदार से मुलाकात करते हुए दिखाई दे रहे हैं, इस वीडियो में Actor काफी बेहतर दिखाई दे रहे है।
Mithun Chakraborty First Video Hospital
Popular News Agency ANI ने Mithun Chakraborty का एक Video Share किया है, जिसमें West Bengal के CM से सुकांता मजूमदार Actor से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे है। इस दौरान अभिनेता सुकांत मजूमदार से बातचीत करते हुए और हंसते हुए दिखाई दे रहे है।
आपको बता दूं कि अभिनेता से मुलाकात के बाद सुकांत मजूमदार ने कहा कि वह पहले से अब काफी ज्यादा ठीक है, उन्हें कल Hospital से छुट्टी मिल जाएगी। Doctor ने उन्हें कल के बाद 1 या 2 दिन घर पर आराम करने को कहा है। उसके बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे यह News सुनने के बाद उनके Fans में राहत मिली है।
कैसे बिगड़ी थी तबियत
जब से उनके अचानक तबियत बिगड़ने की News सामने आई है, तो लोगों के बीच जानने की इच्छा हो रही है। कि आखिर उनकी तबीयत कैसे बिगड़ी Times Now Song बातचीत में Address देवश्री राय ने बताया था कि वह ICU से बाहर हैं, और ठीक हो रहे हैं उन्होंने समय पर Hospital ले जाया गया। और हां उनका शुगर लेवल कम हुआ है। वह काफी सहज महसूस कर रहे थे लेकिन अब वह ICU से बाहर है, और आराम कर रहे है।
Read More –
- Elvish Yadav Viral Video: Elvish Yadav ने Restaurant में शख्स को जड़ा थप्पड़, चलिए जानते है क्या है पूरा मामला…
- Valentine Day AI Image Kaise Banaye: Valentine Day के लिए इस तरह आसानी से बनाए AI इमेज!
- 2024 Honda City Hatchback Price In India & Launch Date: डिज़ाइन, इंजन, सुविधाएँ
- Pakistan Election Result 2024: Imran Khan बने पाक़िस्तान के New PM?
- Hanuman Movie OTT Release Date: थिएटर के बाद ‘OTT’ पर Release होगी Hanuman; जानिए कब और कहां देख सकते हैं आप?