Mithun Chakraborty Health News: Bollywood के मशहूर अभिनेता Mithun Chakraborty को भला कौन नहीं जानता होगा? इन्होंने Bollywood को एक से एक Hit Movies दिए है। एक समय था। जब Bollywood Mithun Chakraborty के नाम से जाना जाता था Box office पर उनका दबदबा रहता था।
यदि आप भी 80 और 90s के किड है, तो आप भी उनके Movies के दीवाने होंगे उन्होंने Bollywood के तमाम अभिनेत्री के साथ Movies में काम किया है। उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है, हालांकि अब वह काफी कम Movies में दिखाई देते है। लेकिन फिर भी Social Media पर वह उनके Video यो सामने आते रहते हैं, और अक्सर उन्हें Dance Reality Show में भी बतौर जज देखा जाता है।
इन दोनों हाल में ही Social Media पर Mithun Chakraborty से संबंधित एक News सामने आ रहा है, जो कि Social Media पर काफी तेजी से Viral हो रहा है। यह News Mithun Chakraborty के Fans को काफी गहरा धक्का भी दे सकता है। बताया जा रहा है कि Mithun Chakraborty को कोलकाता के Private Hospital में Admit कराया गया है।
News की माने तो Actor को सीने में दर्द उठा और बेचैनी महसूस हुई है। इसके बाद उन्हें तुरंत Hospital में Recruitment कराया गया है, Fans उनके ठीक होने की जल्द ही दुआ मांग रहे है। यदि आप भी इस News को विस्तार में जानना चाहते हैं, तो इस Post के अंत तक बन रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है।
अभिनेता को अचानक उठा सीने में दर्द : Mithun Chakraborty Health News
Bollywood के मशहूर अभिनेता Mithun Chakraborty को अचानक सीने में दर्द उठा है, जिसके कारण उन्हें कोलकाता के Hospital में Recruitment कराया गया है। आपको बता दूं कि अभिनेता Mithun Chakraborty अभी 73 साल के है। शनिवार के सुबह को अचानक उनके सीने में दर्द उठा हल्की-हल्की बेचैनी भी महसूस हो रही थी. Health बिगड़ने से पहले उन्हें फौरन Hospital ले जाया गया।
Hospital में उनका इलाज किया जा रहा है। Indian Express की News की माने तो मिथुन के बड़े बेटे मिमोह का कहना है, कि उनके पापा बिल्कुल ठीक है। वह Routine Checkup के लिए Hospital गए थे। Mithun Chakraborty को हाल में ही प्रतिष्ठित पद्म भूषण Award से सम्मानित किया गया है। पद्म भूषण मिलने के बाद उन्हें उन्हें Happiness जताते हुए कहा कि यह Award पाकर काफी खुश हूं।
हाल में ही पद्म भूषण से नमाजे गए थे Mithun Chakraborty
आपको बता दूं कि हाल में ही अभिनेता Mithun Chakraborty को देश के सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। इस चीज को लेकर अभिनेता ने काफी Happiness जाहिर की थी और अपनी Fans का शुक्रिया अदा भी किया था. उन्होंने आगे कहा कि मैंने कभी किसी से अपने लिए कुछ नहीं Sought बिना मांगे कुछ पाने की बेहद Happiness महसूस हो रही है. यह अद्भुत और अलग Feeling है, मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लग रहा है।
इतना प्यार और सम्मान देने के लिए आप सभी को दिल से धन्यवाद मैं इस Award को अपने Fans को Dedicated कर रहा हूं। यह Award दुनिया भर में मौजूद मेरे उन Fans के लिए है, जिन्होंने मुझे Selfless love दिया मेरा यह Award सभी शुभचिंतकों को जाता है।
Bajaj Boxer 155 launch होने को तैयार इतनी खतरनाक कलर और धांसू लुक के साथ, जानिए launch Date