Mukesh Ambani Bahu Viral Video: भारत के सबसे अमीर आदमी में से एक मुकेश अंबानी को आज किसी पहचान की मोहताज नहीं उनके द्वारा की गई छोटी सी छोटी हरकत भी Internet पर Viral का रूप ले लेती है। अंबानी परिवार से संबंधित कोई भी न्यूज़ Internet पर जंगल में लगी आग की तरफ फैलने में काफी कम समय लेती है, उसे दिन पहले की बात है। जब जियो ने Jio World Plaza की Opening Ceremony Event रखा था, जिसमें अंबानी अपने पूरे परिवार सहित शामिल हुए थे।
अंबानी फैमिली ने अपने look के जरिए Bollywood के बड़े-बड़े Star को भी टक्कर दिया। वही Event में अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू ने सबका अपनी और ध्यान खूब खींचा आपको बता दूं कि अंबानी परिवार की बहू होने वाली राधिका मरचेंट भी इस Jio Plaza Function में उपस्थित हुई थी और इन्होंने अपने look के जरिए सभी का अपने और ध्यान खूब खींचा। राधिका इसी Event में अपने होने वाले पति अनंत अंबानी के साथ पहुंची थी।
इस दौरान उन्होंने Black Color का outfit Carry किया हुआ था, जिसमें वह काफी ज्यादा Hot and Bold दिखाई दे रही थी। हमेशा की तरह इस बार भी Fans को राधिका का सिंपल सादा look काफी ज्यादा पसंद आया और लोगों ने राधिका मरचेंट का खूब जमकर तारीफ किया।
Black Outfit में आग लगाई राधिका मरचेंट ने : Mukesh Ambani Bahu Viral Video
इस Party में राधिका के पूरे look की बात करें तो उन्होंने off Shoulder Black Color का Dress पहना हुआ था। कानों में Silver earrings matching Earrings Hand Band Matching hills में वो काफी ज्यादा सुंदर लग रही थी. बालों में पीछे से बन बनाकर राधिका ने अपना over और look को पूरा किया हुआ था। वही अनंत अंबानी के पूरे outfit की बात करें तो अनंत अंबानी ने सूट पर लगा Diamond brooch उनके look प्रचार चांद लग रहा था।
Hand Band ने सबका ध्यान अपनी और खींचा
इस Event में राधिका मरचेंट के Hand Band ने सबका ध्यान अपनी और खूब खींचा इस लोगों का जमकर तारीफ भी हो रहा है। इस Event में राधिका ने एक छोटा सा Silver Color का Hand Band Carry किया हुआ था। Reports की माने तो यह Bag सिकंदर का Crystal Macrame Fruit Bag था। Silver Crystal वाले इस Bag में Custom Metal लोगों भी लगा हुआ था Bag में Crystal Fringe के तारे लगे हुए थे और करीबन इसका Size 24*23*15 सेमी था।
official Website की माने तो इस back की Price लगभग 2,275 डॉलर यानी कि Indian Currency में बात करें तो एक लाख 89 हजार 432 रूपए होते है।
Yes Bank Share Deal Details: इस डील से Yes Bank के Share ने 20% का मारा उछाल, जाने पूरी डिटेल्स!
Honda Stylo 160 Launch Date In India: Engine, Design, Features