Munawar Faruqui New Girlfriend: Bigg Boss Season 17 के विजेता और मशहूर Stand Up Comedian Munawwar Farooqui Bigg Boss Season 17 खत्म होने के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए है। हाल में ही शो खत्म होने के बाद उन्हें लगातार अपने दोस्तों के साथ Party करते हुए दिखाई दे रहे है। आपको बता दूं कि हाल में ही मुन्ना ने Season 17 के Contestant के साथ मुंबई में Party में Support हुए थे।
Munawar Faruqui New Girlfriend
इतना ही नहीं इसके अलावा उन्होंने अपनी Instagram Story में Mystery Girl Song एक Photo भी Share किया था। जिसको लेकर फिलहाल अभी Social Media पर काफी ज्यादा गर्म गर्मी चल रही है, जिसको Social Media पर लोग उनकी नई Girlfriend बता रहे है। कॉमेडियन के इस Post ने उनकी Female Fans की दिल की धड़कनें बढ़ा दी है। हालांकि अब इन सारी अफवाह पर खुद Munawwar Farooqui ने विराम लगा दिया है। यदि आप भी इस News को विस्तार में जानना चाहते हैं, तो इस Post के अंत तक बन रहे।
कौन है Munawwar की नई Girlfriend?
Munawwar Farooqui ने अपने Instagram पर एक Post Share करते हुए जिसमें कोई लड़की नहीं बल्कि वह खुद Pink Color के कुर्ते में दिखाई आए थे। उन्होंने Video Share करते हुए कहा था कि हम तो सिंगल ही रहेंगे इसके अलावा Airport पर Munawwar Farooqui से पेपराजी ने पूछा तो उन्होंने हंसते को कहा अरे वह मैं ही था। मैंने ही Red kurta पहना था वह मेरा ही हाथ था. मैं बस मजाक कर रहा था।
आपको बता दूं कि इस Photo में जो दिखाई दे रहा है, वो कोई और नहीं बल्कि खुद Munawwar Farooqui है। उन्होंने Photo Post करके अपने Fans से मजा ले रहे थे और इस Photo पर उन्होंने लिखा हुआ भी था चिल दोस्तों सिंगल छी। अब जाकर यह News Social Media पर विराम लिया है।
Suman Song नजर आए थे Munawar Faruqui
Farooqui ने हाल में ही अपने Instagram Story पर एक Share Photo किया था। जिसमें Indian Cricketer Shubman Gill के साथ नजर आ रहे है। एक तरफ Munawwar जहां all Black look में दिखाई दे रहे है।
वही Shubman भी Black Printed Shirt पहने हुए दिखाई दे रहे है। इसके अलावा Munawwar Farooqui का एक Video भी सामने है, जिसमें वह Animal के Songs पर जोमाल कोडू का Signature Step पूरी Create करते हुए दिखाई दे रहे है।
फिलहाल अभी Munawwar Farooqui ऊंचाइयों की नई बुलंदियों पर है, उनके पास कई बड़े-बड़े Project आ रहे है। फिलहाल अभी Social Media पर उनकी Fan Following काफी तगड़ी है।। उनके द्वारा की गई छोटी-छोटी हरकत भी Social Media पर Viral का रूप ले लेती है वैसे आप Munawwar को को कितना ज्यादा पसंद करते हैं नीचे Comment में जरूर बताएं।
Read More –
- Elvish Yadav Viral Video: Elvish Yadav ने Restaurant में शख्स को जड़ा थप्पड़, चलिए जानते है क्या है पूरा मामला…
- Valentine Day AI Image Kaise Banaye: Valentine Day के लिए इस तरह आसानी से बनाए AI इमेज!
- 2024 Honda City Hatchback Price In India & Launch Date: डिज़ाइन, इंजन, सुविधाएँ
- Pakistan Election Result 2024: Imran Khan बने पाक़िस्तान के New PM?
- Hanuman Movie OTT Release Date: थिएटर के बाद ‘OTT’ पर Release होगी Hanuman; जानिए कब और कहां देख सकते हैं आप?