Munna Bhai 3: राजकुमार हिरानी की Movie ‘डंकी’ Theaters में माहौल बनाए हुए है। शाहरुख खान के साथ हिरानी की ये Movie कमाई भी सॉलिड कर रही है। अब एक Interview मने डायरेक्टर ने अपनी Iconic Movie ‘मुन्नाभाई’ के तीसरे Part को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
शाहरुख खान के साथ ‘डंकी’ लेकर आए राजकुमार हिरानी इन दिनों कामयाबी का स्वाद ले रहे हैं। ‘3 Idiots’, ‘PK’ और ‘संजू’ जैसी शानदार Movies बना चुके राजकुमार हिरानी की नई Movie भी Theaters में अच्छी चल रही है। शाहरुख के साथ उनकी इस Movie को Critics से तो मिलाजुला Response मिला। मगर जनता को Movie की कहानी पसंद आ रही है।
हिरानी ने 20 साल पहले इंडियन सिनेमा को ‘मुन्नाभाई’ (2003) की Iconic कहानी दी थी। इस शानदार Movie की कामयाबी को आगे बढ़ाते हुए हिरानी ने इसका Sequel ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ भी 3 साल के अंदर तैयार करके दर्शकों के सामने पेश कर दिया था। मगर तीसरी Movie के लिए जनता का इंतजार बहुत लंबा हो गया है।
Munna Bhai और सर्किट के किरदार इतने Iconic हैं कि लोगों की आम बातचीत का हिस्सा बन चुके हैं। Audience को इनकी वापसी का इंतजार बहुत बेसब्री से है। अब हिरानी ने तीसरी Munna Bhai Movie को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है, जिससे Fans बहुत Excited हो जाएंगे।
‘Munna Bhai 3’ के लिए लिखी हैं 5 Script
‘डंकी’ की कामयाबी के बाद Interview दे रहे राजकुमार हिरानी ने A.N.R से Munna Bhai 3 के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि उनके सामने सबसे बड़ा चैलेंज ये है कि पिछली दोनों Movies की कामयाबी ने लेवल इतना ऊंचा कर दिया है कि इसे मैच कर पाना मुश्किल हो गया है।
हिरानी ने बताया, ‘Munna Bhai के साथ हमेशा मीरा स्ट्रगल ये रहा कि पिछली दो Movies इतनी अच्छी बन गई हैं कि मेरे पास 5 आधी लिखी Scripts अभी तक पड़ी हुई है।’
‘Munna Bhai 3’ बनाने का मन तो है
राजकुमार हिरानी ‘Munna Bhai 3’ से जुड़ी ठोस जानकारी Fans के साथ कब Share करेंगे ये तो देखने वाली बात होगी। मगर फ़िलहाल उनकी Movie ‘डंकी’ Theaters में अच्छी कमाई कर रही है। 9 दिन में शाहरुख star इस Movie ने Indian box office पर 167 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट Collection कर लिया है।
‘मुन्ना भाई’ का तीसरा Part कब लाएगें राजकुमार हिरानी
I.N.R से बात करते हुए, राजकुमार हिरानी ने कहा, “मुन्ना भाई के साथ हमारा Struggle यही रहा है कि पिछली दो Movies इतनी अच्छी बन गई हैं कि मेरे पास 5 आधी लिखी Scripts अभी तक पड़ी हैं। संजू (संजय दत्त), एक बनाना चाहिए। अभी ये ‘डंकी’ ख़त्म हुई है तो अब मन तो है कि एक मुन्ना भाई और बनानी है पर कब बनानी है वो मुझे अभी पता नहीं। ”
‘मुन्ना भाई’ के दोनों Part को दर्शकों से मिला था खूब प्यार
राजकुमार हिरानी ने साल 2003 में पहली बार Comedy Movie मुन्ना भाई MBBS के साथ दुनिया को मुन्ना भाई (संजय दत्त) और सर्किट (अरशद वारसी) के Iconic किरदारों से Introducer कराया था।
इस Movie ने box office पर गर्दा उड़ा दिया था और ये सुपर-डुपर हिट रही थी। इसके बाद हिरानी ने इस Movie का Sequel 2006 में ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ Release किया।
इस Movie में एक बार फिर संजय दत्त और अरशद वारसरी ने गांधीगिरी के Tach के साथ लोगों का दिल छू लिया। तब से Fans इस Movie के तीसरे Part का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
आज के इस Post में आपको Munna Bhai 3 के बारे में Information बताई गई। उम्मीद है इस Post को पढ़ कर आपको इस फोन से जुड़े सभी Information मिल गए होंगे।
अगर ये पोस्ट आपको पसन्द आया हो तो इसे अपने friends के साथ और social media पर शेयर ज़रूर करें। और ऐसे ही मनोरंजन के न्यूज़ को पढ़ने के लिए Acwebsolution से जुड़े रहिए।
इन्हें भी पढ़ें –
Puranpoli Ghar Success Story: साइकिल पर पुरनपोली बेचते-बेचते, बना डाली करोड़ो की कंपनी!
BharatGPT Launch Date: ChatGPT की छुट्टी करेंगे आ रहा हैं ‘Bharat GPT’, जाने पूरी डिटेल्स
Azad Engineering Share: आज हुई लिस्टिंग, सचिन तेंडुलकर ने कमाया 531% रिटर्न