Blog Details

Murder Mubarak Release Date

Murder Mubarak Release Date: ये खतरनाक Movie जल्द होगी Netflix पर Release, नोट कर ले Date!

Murder Mubarak Release Date: यदि आप इन दिनों एक ऐसी Movie देखने का मन बना रहे हैं, जिसमे खतरनाक Action हो और जबरदस्त Star Cast हो तो Netflix जल्द ही आपके लिए एक ऐसा Movie लेकर आ रहा है,जिसमें आपको यह सारी चीज देखने को मिल जाएगा। दोस्तों हम बात कर रहे हैं यहां पर मर्डर मुबारक Movie की इस Movie का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है, यह एक Comedy मर्डर Mystery Movie है, और इस Movie में कई जाने-माने Star Cast भी है।

Murder Mubarak Release Date
Murder Mubarak Release Date

Movies पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, विजय वर्मा, करिश्मा कपूर शामिल है। Movie मार्च में जल्द ही Netflix पर Release किया जाएगा। Platform ने Movie का Teaser और Release Date की घोषणा की है, यदि आप इस Movie के बारे में Details से जानकारी चाहते हैं, तो इस Post के अंत तक बन रहे तो चलिए बिना किसी देरी के आज का यह Post शुरू करते है।

 

इस दिन होगी Release

Netflix ने अपनी अगली Movie मर्डर मुबारक की Release Date की घोषणा कर दी है। इस Movie के Star Cast काफी तगड़ी है, इस Movie में कई सारे दिग्गज कलाकार देखने को मिलेंगे। मर्डर मुबारक अनुज चौहान की किताब क्लब You to Death का Screen Updation है।

आपको बता दूं कि Netflix पर यह Movie 15 मार्च को Release की जाएगी। Comedy मर्डर मुबारक में पंकज त्रिपाठी सारा अली खान, विजय वर्मा, डिंपल कपाड़िया, करिश्मा कपूर, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा, सोहेल नैयर प्रमुख किरदारों में दिखाई देंगे। जैसे-जैसे और झूठ सतह पर आते हैं, कई संदिग्ध सामने आते है। और इसी के साथ Star Cast का खुलासा होता है।

 

Murder Mubarak Release Date

Movies पंकज त्रिपाठी ने पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे है। हालांकि थोड़ा अलग तरह के मिजाज वाला पुलिस अधिकारी हैं, सभी किरदारों का का इस तरह खींचा गया है।की कहानी के Suspense को बढ़ाते हैं, Movie की कथा पटकथा और संवाद सुप्रोतिम सेनगुप्ता और गजल धालीवाल के है।

 

निर्देशक ने Movie को लेकर दिया बयान

इस Movie के निर्देशक होमी ने किया है, इस Movie को लेकर कहा कि मर्डर मुबारक अलग पीढ़ियों के उन कलाकारों को एक साथ पेश करती है, जिन्हें दर्शकों ने अलग-अलग जोनर और मिजाज की Movies में देखा है। इन सभी Movies का पागलपन कहानी को अलग Tweet देता है। यह एक रंगों से भारी मर्डर Mystery है, जिसमें आपको ढूंढने में मजा आएगा। निर्माता दिनेश विजन और होमी अजदानिया की यह छठी Movie है, वही Netflix के साथ दिनेश का लंबा संगठन रहा है। मिमी, चोर निकल के भागा और दसवीं Netflix पर Stream हुई थी।

 

Techo Electra Raptor Electric Scooter आई मचने धमाल बाकि Company को लगा तगड़ा झटका,जानिए डिटेल

Ayodhya Ram Mandir Viral Video: इस आदमी ने पुरे शरीर पर बनाया रामलला का टैटू!

Honor Pad 9 Launch in India: आ रहा है Honor का नया Tab, मिलेगा 8GB RAM और 8300 mAh Battery देखे कितनी होगी Price

Amitabh Bachchan 5 Best Movies: Box office पर जमकर मचा था हंगामा

Employees DA Hike: कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अच्छी News! DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी

Popular Category

Popular Category