Navalben Chaudhary Story: आपने यह Line तो कई बार सुनी होगी कि Business करने के लिए हमें किसी डिग्री या किसी major studies की जरूरत नहीं है बल्कि Business करने के लिए Experience, विश्वास और मेहनत की जरूरत होती है, अब इसी Line को एक 62 साल की Woman ने सच कर दिखाया है।
62 वर्ष की age एक ऐसी age होती है जिसमें most people घर पर बैठे रहते हैं जिन्हें कुछ भी नया शुरू करने का मन नहीं करता पर आज हम आपके लिए एक ऐसी Women Success Story लेकर आए हैं जिसमें एक 62 साल की महिला ने ओनली दूध बेचकर अपना एक करोड़ का Business खड़ा कर दिया है।
यहां पर हम Indian state Gujarat के छोटे गांव नगला में रह रही 62 वर्ष की महिला जिनका नाम Navalben Chaudhary है उनकी बात कर रहे हैं। Navalben Chaudhary ने ओनली 62 वर्ष की age में अपना डेरी Business शुरू करके लोगों के लिए एक मिसाल खड़ी कर दी है क्योंकि इस age में उन्होंने डेरी Business को एक करोड़ का Business बना दिया है। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम Navalben Chaudhary Story यानी Navalben Chaudhary की Success की स्टोरी के बारे में पढ़ेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
62 वर्ष की age में शुरू किया अपना डेरी बिज़नेस
Navalben Chaudhary जो कि Gujarat state के एक छोटे गांव नगला में रहती हैं, इन्होने अपने बुढ़ापे में 62 वर्ष की age में अपने गांव में ही दूध का Business शुरू करने का मन बनाया और आज ये अपने इस दूध के Business से साल का करोड़ो रुपए कमा रही हैं। 50 साल की age के बाद जहाँ लोग अपने काम से retirement ले लेते हैं वही Nabalben Chaudhary ने कई लोगो को employment भी दिया हैं और सभी लोगो के लिए आज एक inspiration बन चुकी हैं।
आपको ये भी बता दें कि जब Nabalben Chaudhary ने अपना ये दूध का Business शुरू किया था तब इन्हे कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था, यहाँ तक कि कई लोग ऐसा भी सोच रहे थे कि अब इस age में Business शुरू करना का क्या फायदा। पर Navalben ने हार नहीं मानी और अपने इस Business में लगी रही जिसके कारण आज इनका ये Business करोड़ो का बन चूका हैं।
बना डाली हैं करोड़ो की कंपनी
आपकी Information के लिए बता दें कि According to media reports साल 2020 और 2021 में Navalben Chaudhary ने 1 करोड़ से ज्यादा का दूध बेचा हैं। इस समय Nabalben Chaudhary हर महीने अपने इस Diary Business से लाखो रुपए कमा रही हैं, साथ ही में ये कई लोगो को employment का मौका भी दे रही हैं।
इस समय Navalben के पास 45 से अधिक गाय और 80 से ज्यादा भैंस हैं जिनकी हेल्प से Navalben सभी लोगो के दूध की जरूरत को पूरी करती हैं। Navalben के इस Business और उनके काम के कारण उन्हें तीन बार बनासकांठा जिले में सर्वश्रेष्ठ ‘पशुपालक’ पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। Navalben के इस डायरी Business में लगभग 15 लोग काम करते हैं।
Nabalben Chaudhary Interview
Nabalben Chaudhary की स्टोरी से हमे ये सीखने के लिए मिलता हैं कि Business करने की कोई भी age नहीं होती हैं, बल्कि Business करने के लिए Hard work और decision की जरूरत होती हैं। हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट से आपको Women Success Story और Navalben Chaudhary Story के बारे में Information मिल गयी होगी।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी Nabalben Chaudhary की स्टोरी के बारे में पता लग सके। ऐसे ही ओर भी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारा ‘Business’ पेज जरूर Visit करें।
FAQs: Navalben Chaudhary Story
1 Nabalben Chaudhary के Diary का नाम क्या हैं?
Ans. Nabalben Chaudhary के Diary का नाम Banas Dairy हैं।
2 Nabalben Chaudhary की age कितनी हैं?
Ans. Nabalben Chaudhary की age इस समय 64 वर्ष की हैं।
इन्हें भी पढ़ें –
Puranpoli Ghar Success Story: साइकिल पर पुरनपोली बेचते-बेचते, बना डाली करोड़ो की कंपनी!
BharatGPT Launch Date: ChatGPT की छुट्टी करेंगे आ रहा हैं ‘Bharat GPT’, जाने पूरी डिटेल्स
Azad Engineering Share: आज हुई लिस्टिंग, सचिन तेंडुलकर ने कमाया 531% रिटर्न
Dua Lipa: भारत में छुट्टियां मनाने आईं दुआ लीपा, Photos में राजस्थान में मस्ती करती आईं नजर