Blog Details

Nubia Z60 Ultra Launched

Nubia Z60 Ultra Launched, 6000 mAh बैटरी और 80W चार्जिंग Support के साथ लॉन्च हुआ ये खतरनाक Smartphone

Nubia Z60 Ultra Launched: Nubia Smartphone निर्माता Company अपने Users के लिए पेश कर चुका है। एक और तगड़ा Smartphone Nubia Z60 Ultra को इस समय Nubia Company लगातार एक से बढ़कर एक Smartphone को लॉन्च कर रहा है।

Nubia Z60 Ultra Launched
Nubia Z60 Ultra Launched

Nubia का Smartphone Gaming Smart Phone के लिए। काफी ज्यादा फेमस है। अगर आप Nubia Smartphone के दीवाने हैं। तो बने रहिए। इस Post में आज आपको Nubia Z60 Ultra Smartphone के बारे में हर जानकारी मिलने वाला है।

 

Nubia Z60 Ultra Launched

Nubia का Smartphone Gaming Smart Phone के लिए। काफी ज्यादा फेमस है। अगर आप Nubia Smartphone के दीवाने हैं। तो बने रहिए। इस Post में आज आपको Nubia Z60 Ultra Smartphone के बारे में हर जानकारी मिलने वाला है।

 

Nubia Z60 Ultra Display 

Nubia Company के इस नए Smartphone Nubia Z60 Ultra में डिस्पले क्वालिटी काफी अच्छा दिया गया है। इस Phone में आपको 6.8 Inch का बड़े Size में AMOLED Display Screen मिल रहा है। Screen का पिक्सल साइज 1116×2480 और पिक्सल डेंसिटी (400 PPI) का है। इसके अलावा 1500 Nits का Screen Brightness भी दिया गया है। और 120 Hz का रिफ्रेश रेट, Bezel-less भी शामिल है।

 

Nubia Z60 Ultra Camera 

Nubia Z60 Ultra में आपको कैमरा भी काफी जबरदस्त मिल रहा है। इस Phone में 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

इसके अलावा इस Phone में डुअल कलर के साथ LED flashlight उपलब्ध है। इस कैमरे से आप 8K @30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। Selfie के लिए सामने की ओर 12 MP का वाइड एंगल कैमरा Support भी मिल रहा है। Selfie कैमरे से Full HD @30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

 

Nubia Z60 Ultra Processor 

Nubia के इस नए Smartphone Nubia Z60 Ultra में Company ने काफी धांसू Processor Use किया है। इस Phone में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Processor का इस्तेमाल हुआ है। जो की बहुत ही Latest और पावरफुल Processor है।

Gaming करने पर काफी अच्छा Performance मिलेगा। इस Processor में Nubia का हर Smartphone Gaming के लिए। खास तौर पर Gaming के लिए ही तैयार किया जाता है।

 

Nubia Z60 Ultra Battery & Charger

Nubia के इस नए Smartphone का सबसे ज्यादा हाइलाइटेड पार्ट इसका बैटरी और चार्जर है। इस Phone में 6000mAh का बड़ा बैटरी दिया गया है। और चार्जिंग के लिए 80W का फास्ट चार्जिंग Support USB Type-C के साथ मिल रहा है। इस Phone को 0% से लेकर 100% तक चार्ज होने में मात्र 36 मिनट का समय लगता है। 

 

Nubia Z60 Ultra Launch Date  

Nubia का नया Smartphone Nubia Z60 Ultra 19 दिसंबर 2023 को चीनी बाजार में लॉन्च हुआ है। Company इस Phone को ग्लोबल बाजार में कब पेश करेगा। इसका जानकारी अभी नहीं मिला है। हालांकि कुछ फेमस Technology Websites के अनुसार Company इस Phone को आने वाले साल 2024 में ग्लोबल मार्केट पर लॉन्च कर सकता है।

 

Nubia Z60 Ultra Price in India 

Nubia Z60 Ultra का कीमत चीनी बाजार में 12GB + 256GB Variants का कीमत लगभग ¥3999, 16GB + 512GB का कीमत ¥4999, 16GB + 1TB का कीमत ¥5299 और 24GB + 1TB का कीमत ¥5999 है। फेमस Technology Website के मुताबिक ये Phone भारत में लगभग 49,990 रुपए में लॉन्च हो सकता है।

 

Nubia Z60 Ultra Specification

Model Name Nubia Z60 Ultra
RAM 8 GB
Internal Storage 256 GB
GPU/CPU Processor क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3, ऑक्टा कोर
Display Screen 6.8 इंच, AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन
Screen Brightness 1500 Nits
Rear Camera 50 एमपी वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा
Front Camera 12 एमपी वाइड एंगल कैमरा
Flashlight ड्यूल एलईडी
Battery 6000mAh
Charger 80W क्विक चार्जिंग v4.0
SIM Card ड्यूल 
Supported Network 5G Supported + 4G VoLTE, 3G, 2G
Fingerprint Lock Available
Face Lock Available
Colour Option Black & Silver

 

 

आज के इस Post में आपको Nubia Z60 Ultra Launched के बारे में जानकारी दी गई। उम्मीद है इस Post को पढ़ कर आपको Nubia Z60 Ultra Smartphone के बारे में सभी जानकारी प्राप्त हो गए होंगे। अगर ये Post आपको पसन्द आया तो इसे सोशल मीडिया पर share करना ना भूलें। और इसी प्रकार Technology जगत के Post को अपने Mobile Phone पर पढ़ने के लिए। Acwebsolution पर बने रहिए।

 

इन्हें भी पढ़ें – Motorola Edge Plus Launch Date, Motorola का ये बवाल स्मार्टफोन

Popular Category

Popular Category