Pakistan Election Result: पकिस्तान में इस समय PM Post के लिए election result की Announcement हो रहा है, और इस बार PTI (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के मुखिया इमरान खान जेल में रहते हुए, 2024 का चुनाव जीतने के कगार पर हैं। Pakistan Election Results 2024 Live के हिसाब से इमरान खान के पार्टी PTI को सबसे ज्यादा seats में जीत हासिल हो सकती हैं। इसके लिए इमरान खान का जेल में रहते हुए एक speech internet पर बहुत viral हो रहा है।
Pakistan Election Results 2024
Pakistan में 3 Main National Political Parties है पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PMLN), पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI). जिसमे PML पार्टी को बनाया है नवाज शरीफ, जिनको इस साल का PM Post का सबसे strong candidate माना जा रहा था. PTI के प्रमुख है इमरान खान जो की अभी जेल में बंद है, इनको 10 सालो की सजा हुयी है। PPP के मुखिया है बिलावल भुट्टो जरदारी.
2024 election result आने के बाद पकिस्तान के लोगो ने बड़ा चेंजमेंट कर दिया है। ऐसा माना जा रहा था की इस बार का election जितने वाले है नवाज़ शरीफ़, जिनको आर्मी का support है। जनता ने वही खेला बिगाड़ दिया है और इस बार पकिस्तान में आर्मी की नहीं जनता की चली और लोगो ने PTI को जमकर वोट दिए है। Pakistan Election Results 2024 Live का Data कुछ इस प्रकार से है।
- निर्दलीय (PTI से संबद्ध लोगों सहित) – 101
- पीएमएलएन (नवाज शरीफ)- 75
- पीपीपी (भुट्टो)- 54
- अन्य – 27
Imran Khan AI Victory Speech
पकिस्तान के Former Prime Minister इमरान खान इस समय जेल में है और उनको 10 साल की सजा हुयी है। ऐसे में 99 seats के साथ PTI सबसे आगे चल रही है, इनके जितने समर्थक है उन्होंने ये मान लिया है की इमरान खान बनेंगे Pakistan 2024 के नए प्रधानमंत्री। इसके लिए उनके आईटी सेल ने एक AI originated वीडियो Video किया है X पर, जहाँ पर इमरान खान लोगो को Congrats कर रहे है।
इस Video को अभी तक 18 लाख से ज्यादा लोगो ने देख लिया है और 60 हज़ार से ज्यादा likes आ चुके है। न केवल लोग Video को देख रहे है बल्कि 35 हज़ार से ज्यादा लोगो ने Video को Video भी किया है।
250 seats पर हो गयी हैं मतगणना पूरी!
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार Pakistan की नेशनल असेंबली में 250 seats पर मतगणना पूरी हो चुकी हैं, जिसमे सबसे आगे इमरान खान की पार्टी PTI independent candidates के साथ 101 seats पर बनी हुई हैं। आपको बता दें कि अभी Pakistan में Government बनाने के लिए 265 seats में से एक पार्टी को 133 seats जीतनी होगी।
तभी किसी पार्टी की Government Pakistan में बन पायेगी, हालाँकि अभी तक किसी भी पार्टी को complete majority प्राप्त नहीं हुआ हैं।
Nawaz Sharif और Bhutto की Pakistan में बनेगी सरकार!
ताज़ा मिली reports के According पाकिस्तान में seats की मतगणना पूरी हो चुकी हैं और PTI को 101 seats पर जीत प्राप्त हुई हैं, वही PMLN को 75, PPP को 54 seats पर जीत मिली हैं और अन्य को 34 seats पर जीत। Pakistan से अब ये न्यूज़ आ रही हैं कि पाकिस्तान के अंदर PMLN (नवाज शरीफ) और PPP (भुट्टो) मिलकर गठबंधन में अपनी Government बनाने वाले हैं।
इसके आलावा PTI पार्टी पाकिस्तान में Election के घोटाले की बात भी कर रहे हैं,जिसकी आने वाले समय में जाँच हो सकती हैं। पर अभी के लिए ये तय हैं कि Pakistan में नवाज शरीफ और भुट्टो की Government बनने वाली हैं।
- Hanuman Movie OTT Release Date: थिएटर के बाद ‘OTT’ पर Release होगी Hanuman; जानिए कब और कहां देख सकते हैं आप?
- Apple Foldable iPhone Launch Date: इस दिन आयेगा भारत में Apple का पहला Foldable Phone!
- TVS XL 100 Price In India: Design, Features
- Mithun Chakraborty Health News: मशहूर अभिनेता चक्रवर्ती की अचानक तबियत बिगड़ी, Hospital में हुए Admit!
- Bajaj Boxer 155 launch होने को तैयार इतनी खतरनाक कलर और धांसू लुक के साथ, जानिए launch Date