Ram Mandir Pran Pratishtha Live Streaming: इस समय लगभग हर भारतीय अयोध्या में रामलला की Dignity of life Program देखने के लिए Enthusiastic हुआ पड़ा हैं, क्योकि अयोध्या में यह ऐतिहासिक पल लगभग 500 वर्षो बाद आया हैं जब अयोध्या में राम मंदिर का Construction लगभग पूरा हो चूका हैं और अब 22 January को यहाँ रामलला की Dignity of life के साथ मंदिर का Inauguration भी कर दिया जाएगा।
इसी कारण इस समय भारत में सभी लोग 22 January का wait कर रहे हैं, पर इस दिन सभी लोग अयोध्या नहीं पहुंच सकते हैं पर हर एक व्यक्ति राम मंदिर Dignity of life event को देखना चाहता हैं। लेकिन अभी तक बहुत सारे लोगो को Ram Mandir Pran Pratishtha Live Streaming कब, कैसे और कहाँ देखे? की कोई भी Information नहीं हैं।
इसी कारण आज के इस पोस्ट में हम आपको Ram Mandir Pran Pratishtha Live Streaming कब हैं और आप इसे कैसे देख सकते हैं। इसके बारे में आज हम आपको पूरी डिटेल में Information देने वाले हैं, इसलिए इस पोस्ट के लास्ट तक बने रहे।
इस दिन होगी रामलला की Dignity of life : Ram Mandir Pran Pratishtha Live Streaming
अगर आपको इसकी Information नहीं हैं तो हम आपको बता दें कि 22 January वाले दिन अयोध्या राम मंदिर में रामलला के प्रतिमा की Dignity of life होने वाली हैं, जिस पर सभी लोगो को नज़र बानी हुई हैं और सभी लोग इस दिन के लिए Enthusiastic हुए पड़े हैं।
Reports में आयी Information के अनुसार 22 January को 12:20 से 12:45 PM के बीच में रामलला की Dignity of life का event पूरा हो जाएगा, जिसके कुछ दिनों बाद ही आम जनता भी राम मंदिर के Visit करने के लिए आ सकेगी।
Ram Mandir Pran Pratishtha Live Streaming कब, कैसे और कहाँ देखे?
अगर आप अपने घर पर Ram Mandir Pran Pratishtha Live Streaming देखना चाहते हैं तो इसे आप अपने television पर DD National के सभी channels और अन्य News channels पर आसानी से देख सकते हैं।
इसके आलावा यदि आप Ram Mandir Pran Pratishtha Live Streaming को होने Mobile पर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप YouTube का यूज़ कर सकते हैं, YouTube पर आप DD News के यूट्यूब चैनल द्वारा रामलला के Dignity of life का event आसानी से अपने फ़ोन पर ही देख सकते हैं।
साथ ही में आपको बता दें कि DD News network ने रामलला के Dignity of life के event को दिखाने के लिए मंदिर में 40 कैमरा लगाए हैं, जिनके द्वारा आपको 4K quality तक में रामलला के sanctity of life को देखने का अवसर मिलेगा।
पुरे देश भर में मनाया जा रहा उत्सव!
अयोध्या में राम मंदिर के Inauguration से पहले आज पुरे देशभर में इसके लिए उत्सव मनाया जा रहा हैं, लगभग हर State के लोगो ने होने घर पर भगवा झंडे लगाए हुए हैं। इसके साथ ही हर जगह पर लोग अपना अपना Organization बनाकर लंगर और Service चला रहे हैं, हर मंदिर में लोगो द्वारा राम धुन गयी जा रही हैं।
इसके आलावा लोगो ने हर घर में दिए जलाने के लिए भी अपनी complete preparations कर ली हैं, एक तरह से कहा जाए तो देश के हर हिस्से में राम मये माहौल बना हुआ हैं। आपके शहर/गॉव में राम मंदिर Inauguration के कारण किस तरह का माहौल हैं, नीचे हमे Comment में जरूर बताये।
हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट से आपको Ram Mandir Pran Pratishtha Live Streaming के बारे में पूरी Information मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी Share करें ताकि उन्हें भी Ram Mandir Pran Pratishtha Live Streaming के बारे में डिटेल मिल सके और सभी लोग रामलला के Dignity of life का event देख सके।
इन्हें भी पढ़ें –
Sandeep Gajakas Story: जूते पॉलिश कर इस सख्श ने बना डाली करोड़ो की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी
Dividend Stocks: ये 5 कंपनियां लोगों में बांटने जा रही 100 अरब डॉलर, क्या आपके पास भी हैं इनके शेयर
The Greatest Of All Time New Posters: ‘लियो’ के बाद इस Movie में धांसू एक्शन दिखाएंगे थलापति विजय
LG Introduced Ai Robot: LG ने पेश किया इंसानों की तरह काम करने वाला AI Robot, जानें इसके फीचर्स