Blog Details

Ram Mandir Prasad Delivery

Ram Mandir Prasad Delivery: Free घर मगवाये श्री राम मंदिर का प्रसाद, हो रही हैं एडवांस बुकिंग!

Ram Mandir Prasad Delivery: हमारे देश भारत में भारतीय लोग बहुत लंबे समय से अयोध्या राम मंदिर के Inauguration का Wait कर रहे हैं। पर अब उनका यह Wait बहुत जल्द खत्म होने वाला हैं, क्योंकि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या Ram Mandir में Dignity of life के समारोह के साथ मंदिर का Inauguration भी हैं।

इसी कारण ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में जाकर इस Historical पल के साक्षी बनना चाहते हैं और राम मंदिर Dignity of life के प्रसाद का भी आनंद लेना चाहते हैं। पर Dignity of life वाले दिन सभी Ram devotees का अयोध्या जाना मुमकिन नहीं हैं। इसी कारण एक निजी कंपनी ने सभी Ram devotees तक अयोध्या राम मंदिर Dignity of life का प्रसाद उनके घर Free में पहुंचाने का जिम्मा अपने सिर उठाया हैं।

ताकि हर राम भक्त के घर पर अयोध्या श्री राम मंदिर का प्रसाद पहुंच सके। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे Free में अपने घर पर Ram Mandir Prasad Delivery ले सकते हैं ताकि आपको भी अयोध्या श्री राम मंदिर Dignity of life समारोह के प्रसाद का आनंद मिल सके।

 

Ram Mandir Prasad Delivery
Ram Mandir Prasad Delivery

इस तरह मंगवाए Free में प्रसाद: Ram Mandir Prasad Delivery

अगर आप अपने घर पर Free में अयोध्या राम मंदिर का प्रसाद ऑर्डर करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए हुए Step को Follow करना होगा।

  • घर पर फ्री में राम मंदिर प्रसाद ऑर्डर करने के लिए आपको khadiorganic.com Website पर जाना होगा।
  • Website पर जाते ही आपको Get Your Free Prasad का Option मिल जाएगा, जिसके आपको Click करना हैं।
Ram Mandir Prasad Delivery
Ram Mandir Prasad Delivery
  • अब आपको अगले पेज पर अपना Mobile number भरना हैं, और किस तरह आप delivery चाहते है उस Option को Click कर देना हैं।
  • अगर आप फ्री में delivery चाहते हैं तो आपको Pick up from your distribution center वाले Option पर Click कर देना, इससे आपके नजदीकी distribution center पर आपको फ्री में राम मंदिर का प्रसाद मिल जायेगा
Ram Mandir Prasad Delivery
Ram Mandir Prasad Delivery
  • वही अगर आप अपने घर पर प्रसाद की delivery चाहते है तो इसके लिए आपको ओनली 51 रुपए delivery चार्ज देने होंगे
  • अब आपको Billing Address में अपनी all details सही सही भर देनी है और Complete Order पर Click कर देना हैं।

इस तरह आपके लिए राम मंदिर अयोध्या प्रसाद की booking हो जाएगी, इस निजी कंपनी का कहना हैं कि 22 जनवरी Dignity of life वाले Celebration के बाद यह सभी राम भक्ति तक Mandir का Prasad पहुंचाने का काम शुरू करवा देंगे।

 

इस निजी कंपनी ने उठाया हैं जिम्मा: Ram Mandir Prasad Delivery

हम आपकी Information के लिए बता दें कि नोएडा की कंपनी DrillMaps India Private Limited ने सभी Ram devotees तक अयोध्या राम मंदिर का प्रसाद पहुंचाने का जिम्मा अपने सिर उठाया हैं। जिसके लिए कंपनी ने अपनी ही एक Website Khadi Organic का यूज़ किया हैं ताकि सभी Ram devotees के घर पर ही उन्हे राम मंदिर का प्रसाद पहुंचाया जा सके।

साथ ही में आपको बता दें कि इस कंपनी का यह भी कहना हैं कि हम जो लोगो से उनके घर पर प्रसाद पहुंचाने का delivery चार्ज ले रहे हैं उस पैसे को हम 22 जनवरी से पहले दान कर देंगे। तो अगर आप भी फ्री में अपने घर पर राम मंदिर का प्रसाद चाहते हैं तो उसके लिए आज ही booking कर सकते हैं।

 

इस दिन पहुंचेगा प्रसाद: Ram Mandir Prasad Delivery Date

आप में से कई Peoples का यह भी Question होगा कि Ram Mandir Prasad Delivery Date क्या होगी? तो हम आपको बता दें कि ये निजी कंपनी अयोध्या राम मंदिर Dignity of life के बाद सभी Ram devotees के घर पर प्रसाद पहुंचाने का काम शुरू कर देगी।

यानी 22 January के बाद 10 से 12 दिनों के अंदर आपके घर पर Ram Mandir का प्रसाद पहुंच जाएगा।

 

https://youtu.be/AC4Qg-V-lJc

 

हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट से आपको Ram Mandir Prasad Delivery के बारे में पूरी Information मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Ram Mandir Prasad Delivery के बारे में Information मिल सके।

 

इन्हें भी पढ़ें –

Sandeep Gajakas Story: जूते पॉलिश कर इस सख्श ने बना डाली करोड़ो की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी

Seema Haider Pregnancy News: पांचवीं बार मां बनेंगी सीमा हैदर? जानें क्या कहा सीमा हैदर ने प्रेग्नेंसी पर

Dividend Stocks: ये 5 कंपनियां लोगों में बांटने जा रही 100 अरब डॉलर, क्या आपके पास भी हैं इनके शेयर

The Greatest Of All Time New Posters: ‘लियो’ के बाद इस Movie में धांसू एक्शन दिखाएंगे थलापति विजय

Popular Category

Popular Category