Rawat VL Comedy –
YouTube Channel – Rawat VL Comedy
Funny Dance Video: आप लड़के को दिल्ली के भरे बाज़ार में भोजपुरी गाने पर झन्नाटेदार डांस करते हुए देख सकते है। वहां मौजूद लोग भी इस पर हैरान रह गए।
Funny Video: आजकल लोग Social media पर अटेंशन पाने के लिए कुछ भी कर जाते है। कोई Metro के अंदर ऊल-जुलूल हरकतें कर रहा है तो कोई भरे बाज़ार में नाचने-कूदने लगता है। एक ऐसा ही Video इस वक्त Social media पर Viral हो रहा है, जिसमें आप एक शख्स को बाज़ार में नाचते कूदते हुए देख सकते है।
यूं तो आपने डांस के तमाम Video देखे होंगे लेकिन किसी को इस तरह बीच सड़क पर फैलते हुए शायद ही देखा होगा। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, Metro और malls के बाद अब एक Video Viral हो रहा है, जिसमें लड़का बीच बाज़ार में झूम-झूमकर नाच रहा है। लोग इसके Confidence की दाद दे रहे है।
Viral Video: भरे बाज़ार में जहां लोग Shopping करने में बिज़ी हैं, वहीं एक लड़का अलग ही मूड में है। वो अचानक ही नाचना शुरू कर देता है। भोजपुरी गाने की धुन पर लड़का झूम-झूमकर नाच रहा है, मानो वहां कोई और मौजूद ही नहीं हो। बाज़ार में मौजूद लोग उसे अजीबोगरीब steps को देखकर भौचक्के हो रहे हैं, लेकिन लड़का अपनी ही धुन में है।
पब्लिक बोली- बस ऐसा ही Confidence चाहिए –
Video को Social media Platform Instagram पर Prankster_Panku नाम के Account से Share किया गया है और अब तक इसे 34 Million यानि 3।4 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 3 Million से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है। Video पर Comment करते हुए लोगों ने कहा है कि बस इतना ही Confidence Life में चाहिए।
इन्हे भी पढ़े –